200+ केयर शायरी हिंदी Care Shayari in Hindi

केयर शायरी हिंदी Care Shayari in Hindi

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

साथ सोना इश्क नहीं
साथ देना इश्क है

केयर शायरी हिंदी Care Shayari in Hindi

किसी लड़की को इज्जत देना
उसे प्यार देने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है

वो अपने घर में सबका लाडला है
और मैं उसकी लड़की

वो जिसे फिकर नहीं है मेरी वो जो मुझे डरता नहीं खोने से
उसे क्या फरक पड़ेगा मेरे होने से ना होने से

जो आपकी परवाह ना करता हो, उसकी फ़िक्र में ना दिल जलाइए
जिसके दिल में आप हों, उसे हीं अपनी दुनिया का हिस्सा बनाइए.

तुम मेरी जिद नहीं जो पूरी हो
तुम मेरी धड़कन हो जो जरूरी हो

जो दुनिया की परवाह नहीं करते, वे हीं कुछ कर गुजरते हैं
वरना लोग क्या कहेंगे इसी चिंता में, लोगों के दिन गुजरते हैं.

या तो लोग अतीत का रोना रोते हैं, या भविष्य की परवाह करते हैं
और सैंकड़ों बहाने बना, वर्तमान को लापरवाही से यूँ हीं खोते हैं.

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था
जहां पर लोग अपनी खुशियां
मांगा करते है..!

तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा।

रिश्ते से परवाह खत्म हो जाए तो कुछ बाकि बचता नहीं है
प्रेम की आत्मा है परवाह, इसके बिना प्रेम टिकता नहीं है.

छोड़कर तुझको हम तेरी सौत से दोस्ती कर ले.
इतना ना घुमा जिन्दगी की मौत से दोस्ती कर ले.

इतना आसान नहीं है जीवन का हर किरदार
निभा पाना इसान को बिखरना पड़ता है रिश्तों
को समेटने के लिए.

हमने लाख समझाया कि यूं ना मिलो गैरों से,
वो हंस के कहने लगे तुम भी तो पहले गैर थे.

जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं
दोस्तों, वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों
को सपने मे भी अकेला महसूस नहीं होने देते।

बेपरवाह थी,अब परवाह करने लगी..
तेरे इश्क़ का असर कुछ युँ हुआ..
की में खुदसे भी अब इश्क़ करने लगी..

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

न खेल दिल से मेरे न जज़्बातों से
बहुत बुरी तरह टूटा है ये दिल

काश कभी तो मेरी कोई दूआ कबूल होने के
काबिल हो.मै रात को ख़्वाब में देखु तुम्हें और
सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो.

दुनिया बस आपकी गलतियों का हिसाब रखना जानती है, तो याद रहे अपना ख़याल तो आपको खुद ही रखना होगा।

इश्क में झूठ बोलकर समय बर्बाद न किया करो,
हिचकियाँ मुझे आती नही, थोड़ा तो याद किया करो.

सुनो तुम ख्याल रखा करो अपना,
मेरे पास तुम जैसा और कोई नही.

वक्त भी गुजार लेंगे तेरी यादों के सहारे,
सुबह होते ही मिट जाते है काली रातों के अंधियारे.

तेरी तस्वीर क्या दिल में बसा ली है,
जैसे कोई रंगीन महफ़िल बसा ली है.

गुस्सा होने के बाद भी “Care” करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार…

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है.

लड़का “Car” वाला नही चाहिए,
लड़का “Care” करने वाला चाहिए.

“एक माँ-बाप ही होते हैं जो बेवजह चिंता करते हैं, वरना बाकियों की चिंता के पीछे भी कोई वजह या मतलब होता है।

पता है हमें प्यार करना नहीं आता,
मगर जितना भी किया है सिर्फ़ तुमसे ही किया.

रात भर जगकर इन आँखों को क्यों सजा देते हो,
दिल में छुपे जज्बात उससे कह क्यों नही देते हो.

“अपनों की देखभाल करना भी प्रेम का एक रूप होता हैं।

“सिर्फ़ वो लोग जो आपकी परवाह करते है, वह आपको तब भी सुन सकते है जब आप चुप होते है।

अच्छा लगता है,
जब कोई कहता है,
कोई बात नही
मैं हूँ ना तुम्हारे साथ।

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

हम उनकी मोहब्बत में ज़रा बेपरवाह क्या हो गये,
वो हमें इल्ज़ाम-ए-लापरवाह दे गये।

शायद मुझे हक़ हे या नहीं,
लेकिन तुम्हारी परवाह करना
हमें बहुत अच्छा लगता है।

क्यूँ ना हो उन्हें प्रवाह हमारी जो हम इतने बेपरवाह हैं,
जरूरत ही नही साबित करने कि हम खुद ही गवाह हैं।

दुनिया भूल गया मैं तुझको याद करते करते,
और तु मुझे भूल गई निया कि परवाह करते करते।

कर न कुछ ऐसा कि ज़माना करे तुम पर सवालात,
खुद की परवाह नहीं बस फिक्रमंद हैं तेरे ख़ातिर मेरे जज़्बात।

मत करो परवाह अब तुम कोई रहबर ढूँढ़ लो,
स्वतंत्र तुमको कर दिया है मुझसे बेहतर ढूंढ लो।

मतलबी सिर्फ मैं नहीं सारा जहाँ है,
फिक्र और परवाह किसी को किसी की भी कहाँ है।

अगर मैं दूसरों की तरह
मोहब्बत में दिखावा नहीं करता,
तो ये मत सोच की
मैं तेरी दिल से परवाह ही नहीं करता।

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

हम दोनों बस ये गुनाह करते हैं,
आज भी एक दूसरे की परवाह करते हैं।

मैं भी कितना पागल हूं,
उससे प्यार करता हूं,
जिसको मेरी परवाह ही नहीं।

परवाह करने वाले ढूँढिये,
इस्तेमाल करने वाले आपको ढूढ़ लेंगे.

वो हमारी परवाह तक नही करते,
और हम उन्हें खुदा बना बैठे थे.

हौसले की दुकान हूं मैं,
अपनी नजर में महान हूं मैं,
दुनिया क्या कहती है मुझें परवाह नहीं,
इस धरती का गुलिस्तान हूं मैं।

तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो सिवाय उस इन्सान
के जो तुम्हारी ख़ुशी के लिए जानबूझकर हार जाता हो!!!

जब आप सच में किसी की परवाह करते हैं तो उनकी
ख़ुशी आपकी अपनी ख़ुशी से ज्यादा मायने रखती हैं!!!

मोहब्बत का कोई तराजू नहीं होता,
परवाह बताती है कि प्यार कितना है।

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

हमेशा तुम पर मरते हैं..
बस तुम्हारी केयर करते हैं..

ये जो गुस्से में बोलते हैं ना करो अपने मन की
कौनसा तुम मेरी सुनते हो सच कहूँ तो ऐसे लोग
आपकी सबसे ज्यादा Care करते हैं!!!

कहानी वही हैं बस किरदार बदल रहे हैं
लोग वही हैं बस व्यवहार बदल रहे हैं!!!

अगर आप किसी के दुखो के साथ हैं
तो आपके सर पर ऊपर वाले का हाथ हैं!!!

जो आपकी Care करता हैं उसे
हक़ हैं आप पर गुस्सा करने का!!!

जहाँ हो, जैसे हो खुश रहना दोस्तों तुम्हारा
मिलना नहीं तुम्हारा होना जरुरी हैं!!!

मैं भी कितना पागल हूं,
उससे प्यार करता हूं,
जिसको मेरी परवाह ही नहीं।

मैं भी कितना पागल हूं,
उससे प्यार करता हूं,
जिसको मेरी परवाह ही नहीं।

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

मैं भी कितना पागल हूं,
उससे प्यार करता हूं,
जिसको मेरी परवाह ही नहीं।

मत करो परवाह अब तुम कोई रहबर ढूढ लो
स्वतंत्र तुमको कर दिया हैं मुझसे बेहतर ढूढ लो!!!

तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी हैं तेरे
साथ के बिना ये सारी दुनियाँ फीकी हैं!!!

मसला ये नहीं है कि गम कितना है; मुद्दा तो ये है कि केयर किसको है!!

हर प्यार में एक एहसास होता है; हर काम का एक अंदाज होता है; जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर; हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है!!

दिल वो है जो हज़ारों मरी हुई ख्वाइशों के नीचे दब कर भी धड़कता है!!

इंसान हँसता तो सबके सामने है; लेकिन रोता सिर्फ उसी के सामने है, जिससे वो खुद से ज्यादा भरोशा और प्यार करता है!!

कभी उसको नज़र अंदाज़ ना करो; जो तुम्हारी बहुत केयर करता हो; वरना किसी दिन तुम्हें एहसास होगा; की पत्थर जमा करते करते तुमने हिरा गवा दिया!!

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

यह तो सोचा तुमने की तुम्हारे पीछे पड़े थे हम; पर ये नहीं जाना की खुद से आगे माना हुआ था तुम्हें!!

आज भी चाँद को देखकर मुझे अक्सर तेरी याद आती है; ख्वाब में अब भी तेरा चेहरा और आईने में तेरी सुरत नजर आती है!!

केयर नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो; चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो!!

हम चाहकर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नही रह सकते; क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है!!

बहते अश्कों की ज़ुबान नहीं होती; लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयान नही होती; मिले जो प्यार तो कदर करना; किस्मत हर कीसी पर मेहरबान नहीं होती!!

हम दोनों बस ये गुनाह करते हैं; आज भी एक दूसरे की केयर करते हैं!!

अगर ढूढना ही है तो केयर करने वालो को ढूढ़िए; क्योकि इस्तमाल करने वाले तो खुद ही आपको ढूंढ ही लेंगे!!

मत करो परवाह मेरे होंठों के थरथराने की,
ये तो मीठी सज़ा है तुमसे नज़रें मिलाने की.

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

परवाह भी है, प्यार भी है,
बताना है लेकिन डर भी है।

अभिमान में डूबा हुआ व्यक्ति
किसी और की परवाह नहीं करता
और खुद को भी दुख देता है
ध्यान ही एकमात्र उपाय है
जो आपको विनम्र बनाए रखेगा।

कभी-कभी उससे प्यार करने से कहीं ज़्यादा
मन उसकी परवाह करने को करता है.

पति-पत्नी के बीच झगड़ने की हजार
वजह हो सकती है लेकिन प्यार करने
की सिर्फ एक वजह ढूंढ लो जिंदगी
बड़ी ही खूबसूरत हो जाएगी।

दुनिया मे वही शख्स उदास
रहता है जो खुद से ज्यादा
दूसरों की परवाह करता है।

लोग मनचाहा प्यार नहीं निभा पाते,
अनचाही शादियाँ निभाते हैं।

प्यार परवाह और सुकून ना हो तो,
अपना घर भी काटने को दौड़ता हैं.

जमाने की परवाह करें या बात अपने दिल की सुने,
देख कर इक अरसे के बाद तुझे कैसे हम खामोश रहे.

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

चाहता तो हूँ कि हर रोज की सुबह
तुझे अनमोल खज़ाना भेजूं पर मेरे दामन में
दुआओं के सिवा कुछ भी नहीं.

आजकल दुःख के समय अपने भी
अपनों के साथ खड़े नहीं होते क्योंकि
हम जज्बातों से ज्यादा पैसे को
महत्व देने लगे हैं.

टूटे दिल की देखभाल करने वालों के लिए
“मुस्कुरा लेना तुम” एक प्रेम गीत है.

फर्क ईतना हैं, की वो बदल गए
और हम चाहकर भी, ना बदल पाये

बड़ा मासुम हैं, मेरा दिल
आज भी कहता हैं~
“तुम ज़रूर आओगी”

जिंदगी की हक़ीकत
बन गई हो मेरी..
क्यों ना करूं परवाह
जानम मैं तेरी..

मेरे दिल को अब
कोई और चाह नहीं..
तुम्हारे सिवा किसी
और की परवाह नहीं..

किसी लड़की को इज्जत देना
उसे प्यार देने से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

साथ सोना इश्क नहीं
साथ देना इश्क है

वो अपने घर में सबका लाडला है
और मैं उसकी लड़की

मैं मेरा खुद की आँसू नहीं रोक पा रहा
और दिल ये सोचता हैं की,
शायद तु भी कही रो रही होगी ना

वो जिसे फिकर नहीं है मेरी वो जो मुझे डरता नहीं खोने से
उसे क्या फरक पड़ेगा मेरे होने से ना होने से

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!

हमेशा तुम्हारी केयर करना चाहते हैं..
प्यार के लम्हे साथ तेरे जीना चाहते हैं..

तुम्हारी ही राह देखूं, चाहे जितनी देर..
सनम, जिंदगी भर करूंगा तुम्हारी केयर..

तुम पल भर भी
परवाह ना करना..
उम्र भर प्यार पर
मेरे भरोसा करना..

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

तू ही मेरी जिंदगी, तू ही मेरी शान..
केयर करूंगा जानम, तुम्हारी सुबह शाम..

मैं रचाना चाहूं तुमसे स्वयंवर..
केयर करूंगा तुम्हारी ही उम्र भर!

हमेशा करती है तू मेरी परवाह..
जान से भी ज्यादा है तेरी चाह..

व्हाट वर्ल्ड सेज डोंट केयर..
वी लुक ब्यूटीफुल एज ए पेयर..

मोहब्बत में नया अफसाना बना दिया..
तुम्हारी केयर ने मुझे दीवाना बना दिया..

आपकी मैं निस्वार्थ केयर करता हुं..
इसलिए गुस्सा करने की dare करता हूं..

तू मुझे तबसे ही
पसंद आने लगी थी..
जिस दिन से तू मेरी
बेहद केयर करने लगी थी..

जो तहे दिल से प्यार करते हैं..
वही तो तुम्हारी केयर करते हैं..

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

मोहब्बत तुम्हारी मुझे सबसे प्यारी है..
तेरी केयर करना ही मेरी जिम्मेदारी है..

मुझे हमेशा बाहों में भरना..
तुम मेरी केयर जरूर करना..

जैसे एक माँ-बाप अपने बच्चे की देखभाल करते हैं.
ठीक उसी प्रकार उन बच्चो को भी माँ-बाप की
देखभाल करनी चाहिए.

हल्की फुल्की सी परवाह
रिश्ते बरकरार रखती है।

अक्सर गैरों की बातों में आकर
हम अपनों से लड़ लेते हैं,
पर बुरे वक्त में वहीं अपने काम आते हैं.

अकड़ तो सब में होती है,
झुकता वही है जिसे रिश्तों
की फ़िक्र होती है.

अब कौन इस घर की देखभाल करे,
हर रोज़ इक चीज़ टूट जाती है।

परवाह नहीं है मुझे
जमाने की बातों का,
मुझे अपने आप से बेहतर
कोई नहीं जानता.

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

मर्द की मोहब्बत उसकी परवाह है,
औरत की मोहब्बत उसकी वफादारी है.

वैभव विलास की चाह नहीं,
अपनी कोई परवाह नहीं

उजड़ जाते हैं सब तरफ से हम जैसे लोग
जो किसी बे-परवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं.

एक तू है जिसे केयर नहीं मेरी; एक मैं हूँ जो परेशान तेरे लिए!!

आपकी केयर लोगो को हो ना हो; याद रहें आपको आपनी परवाह हमेशा करनी है!!

मसला ये नहीं है कि दर्द कितना है,
मुद्दा ये है कि परवाह किसको है.

परवाह मोहब्बत का दूसरा नाम है,
जो हर किसी को हासिल नहीं होता।

अगर मैं दूसरों की तरह मोहब्बत में दिखावा नहीं करता; तो ये मत सोच की मैं तेरी दिल से केयर ही नहीं करता!!

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

सिर्फ हम नहीं बल्कि सारा जहान है मतलबी; फ़िक्र और केयर किसी को किसी की भी कहां है!!

शायद मुझे हक़ हे या नहीं,
लेकिन तुम्हारी परवाह करना,
हमें बहुत अच्छा लगता है।।

ख्याल रखना सीखिए उन लोगों का आप जिनके अजीज हैं,
क्योंकि और सब कुछ मिल जाता है बस अच्छे लोग जल्दी नहीं मिलते।।

कभी कभी लापरवाही भी अच्छी हे क्योकि,
परवाह करो तो लोग सस्ता समझने लगते हे।।

तुम दुनिया में सबसे जीत सकते हो,
सिवाय उस इन्सान के जो,
तुम्हारी ख़ुशी के लिए,
जान बूझकर हार जाता हो।।

अक्सर गैरों की बातों में आकर हम अपनों से लड़ लेते हैं,
पर बुरे वक्त में वहीं अपने काम आते हैं।।

मेरे दिल और होंठों पे बस ये दुआ रहती है,
हर लम्हा हर घड़ी आप की परवाह रहती है,
ऐ खुदा… हर ख़ुशी.. हर सुख बख्शे आपको,
हर पल.. हर दुआ में यही गुज़ारिश रहती है।

अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस अपना समझो !!

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

कोई दिखावे का जिक्र करता है; तो कोई दिल से केयर करता है!!

चाहत के ये कैसे अफ़साने हुय; खुद नजरों में अपनी बेगाने हुय; अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें; इश्क में तेरे इस कदर दीवाने हुय!!

कब उनकी आँखो से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही हे रात उनकी याद मे
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा

काश! लोग चाहने से कोई मिल जाते
तुम भी आज मेरी होती

ख़ुशी की पल अब भी आती हैं मेरी ज़िन्दगी में
जब तुम दुल्हन बनके आती हो मेरी सपनो में

ये आंसू भी बहोत मासूम होते हे
ये आंसू गिरते उनके लिए हे
जिन्हे परवाह नहीं होती।

वो सही रास्ते पर चल रहे हे
जिन्हे पता होता हे
उन्हें किसी की परवाह नहीं होती।

आजकल दुःख के समय अपने भी अपनों के साथ खड़े नहीं होते,
क्योकि हम जज्बातों से ज्यादा पैसे को महत्व देने लगे हैं।।

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर; एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी केयर करता था!!

आप अपनी समझ रखते हैं; मैं अपना मिजाज रखता हूँ; आप सही समझे या गलत; मैं अब केयर नहीं करता हूँ!!

कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है
गवाही मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है

खुदा भी किसीको मेरी तरह प्यार नहीं कर पायेगा
“तुम जो उसके पास नहीं हो”

काश वो मुझे एक बार देखने आती
जिसे देखने, में रोज़ स्कूल जाता था

वादा तो बहत लोग करते है………
पर वक़्त आते ही, लोग सब भुल जाते हैं

आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद
करने की लम्हें तो अपने आप मिल जाते हैं
कौन पूछता है पिंजरे में बंद परिंदों
को याद वही आते हैं जो उड़ जाते हैं

तु एक मौका तो दे
हम तेरे सपने पे भी आ जायेंगे

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

Care Shayari in Hindi (केयर शायरी हिंदी)

अपने जज्बातों को मैंने उस मुकाम पे ला रखा है; जहां परवाह नहीं मुझे कि मेरी बात कौन करता है!!

तुम मेरे हो जाओ ऐसी जिद न करूंगा; मैं तुम्हारा हो चूका हूँ ये हक से कहूँगा!!

कर न कुछ ऐसा कि ज़माना करे तुम पर सवालात; खुद की परवाह नहीं बस फिक्रमंद हैं तेरे ख़ातिर मेरे जज़्बात!!

तू अपनी जिंदगी में मुश्किलों की परवाह न कर,
हम तेरा साथ निभाएँगे मरते दम तक।

चला गया वो जमाना.. कहें तो किससे कहें,
परवाह दिल को मेरे सुबह शाम किसकी थी।

इस दुनिया का यही दस्तूर है; तुम जिसकी जितनी Care करो; उसे उतना ही कम लगता है!!

गलती तो मुझसे ही हुई है,
जहा दिमाग लगाना था
वहा दिल लगा बैठे

वो इतनी नफरत करती हैं की
हमे आदत हो गयी सहने की

Leave a Comment