250+ चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

पूर्णिमा का चांद समझकर मोहब्बत की थी उनसे,
वो अमावस की रात बन मेरे जीवन में अंधकार कर गए।

चांद से तो हर किसी को प्यार है,
मैं खुशनसीब हूं कि चांद को मुझसे प्यार है।

दिल थाम लेंगे फूल और चांद भरेगा आहें
जब बात होगी हुस्न की सब पहले तेरा ही नाम लेंगे।

मिलने को उनसे बेकरार इतना थे कि सो न पाए रातभर,
आंखों में ख्वाब उनके थे और नाम उनका लिखते रहे चांद पर।

काश कि मैं आसमान का एक तारा होता, तुम मुझे और मैं तुम्हें प्यारा होता,
देखती दुनिया जिस चांद को दूर से, उसे करीब से देखने का हक सिर्फ मेरा होता।

लाख कोशिश कर ले बादल, चांद को मुझसे छिपाने की,
लिखवा के लाया हूं मैं किस्मत में उसे खुदा से।

कुछ वो कोरे से हैं, कुछ मैं सादा सा,
जैसे एक ही आसमां में दो चांद हों आधा-आधा सा।

होता जाता है जब तेरे चांद से चहरे का दीदार,
खुदा कसम दिल में उमड़ पड़ता है प्यार।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

न जाने क्या मजहब है इस चांद का,
ईद भी इसकी, करवा चौथ भी इसका।

जन्नत क्या होती है मुझे नहीं मालूम,
लेकिन पूरे चांद की रात में तुझे देखना,
मुझे जन्नत के करीब ले जाता है।

ढल गई शाम और चारों ओर अंधेरा छाने लगा,
तभी निकल आया चांद और आसमां पर सितारे छाने लगे,
हम भी धीरे-धीरे उनकी यादों में खोने लगे,
चांदनी देख ऐसा महसूस हुआ जैसे हमारा महबूब पास आने लगा।

ये पूरा चांद बिल्कुल तुम सा खूबसूरत होता है,
लेकिन ऐसा सिर्फ कभी-कभी ही होता है।

न चांद की चाह न फलक का इंतजार,
कैसे कहूं मुझे है बस तुझसे ही प्यार।

न चाहते हुए भी लब पर ये फरियाद आ ही जाती है,
मत दिखा कर मुझे ए-चांद, किसी की याद आ जाती है।

क्यों रातों को तू जागता रहता है ए-चांद,
बता किस से तुझे मोहब्बत-ए इजहार हुआ है।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

अब चांद में भी नजर आने लगा है चेहरा उनका,
जबसे इजहार-ए -मोहब्बत हुआ है उनका।

चांद सा चेहरा देखने की इजाजत दे दो हमें,
तुम्हें अपना बनाने की इजाजत दे दो हमें,
हम इश्क करना चाहते हैं तुमसे,
इश्क करने की इजाजत दे दो हमें।

जिक्र तेरी खूबसूरती का जो किया तो वो चांद भी शरमाया,
हम किस्से पर किस्सा सुनाते गए वो बादलों में गुम होता गया।

कल रात इक तारा देखा टूटता हुआ बिल्कुल मेरे जैसा,
चांद को जरा भी फर्क न पड़ा, क्योंकि वो भी है तेरे जैसा।

हम सफर हो कोई अपना भी जिंदगी में,
कब तक छत पर यूं चांद ताकते रहेंगे।

इक चांद ही तो था जिसे देख हम तसल्ली करते थे,
कमबख्त बादलों ने उसे भी छिपा लिया।

पूर्णिमा के चांद को देखकर तुम्हें याद करते हैं,
वो भी एक दौर था जब तुम्हें ऐसे ही घंटों निहारा करते थे।

आज आसमां में चांद पूरा है,
तारे भी अपने पूरे रूबाब में हैं,
फिर भी हमारे महबूब से ये सब फीके हैं।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

उसकी तो मोहब्बत भी चांद की तरह थी,
पहले पूरी थी, फिर दिन-ब-दिन घटने लगी।

आ गए हो मिलने हमसे, तो जी भरकर बातें कर लो,
आता कहां है रोज-रोज तुम जैसा पूरा चांद आंगन में।

जानता हूं बड़ा मगरूर है तू ए-चांद,
क्या करूं मेरी तन्हाई का साथी भी बस तू है।

हम उसे रोज खुद से ज्यादा चाहते रहे और वो हमसे दूर जाता गया,
ठीक वैसे ही जैसे हम चांद को निहारते रहे और वो बादलों में गुम होता गया।

न वो चांद चाहिए न वो सितारे चाहिए,
मुझे बस मेरी मोहब्बत की सलामती चाहिए।

आज मुद्दतों बाद मुझे मेरे चांद का दीदार तो हुआ,
बेशक एक दूसरे से हम गले लगकर न मिले,
पर दो घड़ी ही सही उसका दीदार तो हुआ।

चांद पर थोड़ा गुरूर हम भी कर लें,
पर मेरी नजरें पहले महबूब से तो हटें।

कौन कहता है कि मोहब्बत में चांद तारे तोड़ लाना जरूरी है,
कह दें वो प्यार हमसे करते हैं, हमारे लिए इतना ही काफी है।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

हर सुबह डूब जाता है ये चांद,
काश कोई इसे तैरना सीखा देता।

निकल पड़ता हूं मैं सर्द अंधेरी रातों में,
अपनी तन्हाई छुपाने और चांद की तन्हाई मिटाने।

बहुत गुरूर था चांद को अपनी खूबसूरती पर,
आज मेरे सनम की चमक को देख, वो बादलोंं में छिप गया।

लोग पूछते हैं कि हम चांद को यूं बार-बार देखते क्यों हैं,
अब उन्हें कौन समझाए की चांद में हमें महबूब नजर आता है।

बना के तस्वीर उसकी आसमान में टांग आया हूं,
और लोग पूछते हैं कि आसमान में आज चांद बेदाग क्यों है।

बहुत रोता होगा ये चांद भी और कोसता भी होगा हमें,
हमारी चंद ख्वाहिशों ने उसके सारे तारे तोड़ लिए।

तेरी खूबसूरती के सामने सबकुछ फीका लगे,
आसमां में पूरा है चांद फिर भी तेरी दमक के सामने आधा लगे।

हम ताकते रहे राह उनकी उम्र भर खड़े यूं चौराहे पर,
जिन्हें दिख गया वो चांद, उनकी ईद हो गई।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

थी मोहब्बत जब तक चांद से उससे खूबसूरत न था कोई जहां में,
मोहब्बत का नशा उतरा, तो हमें दाग भी दिखने लगे उसमें।

ए-खुदा उसे सुबह का चांद और मुझे शाम का सूरज बना दे,
मिले ऐसे कि मैं उसमें समा जाऊं और वो मुझमें समा जाए।

.

वो खुशियां बाजारों में कहां, जो खुले आसमान में है,
वो खूबसूरती चांद में कहां, जो आप में है।

क्यों हर कोई उस चांद से ही दिल लगाना चाहता है,
शहर का हर एक सितारा उसका होना चाहता है,
खुश हैं हम दूर रहकर उससे क्योंकि,
चांद दूर से ज्यादा खूबसूरत नजर आता है।

इसी कशमकश में ये रात गुजर जाए,
मैं चांद देखने निकलूं और वो बादलों में छिप जाए।

वो पलकें झुकाकर अक्सर यूं शर्माते हैं,
जब हम उन्हें प्यार से चांद कहकर बुलाते हैं।

वो आसमां में ताकते रहे ईद का चांद,
हम उन्हें नजर भर देखकर ईद मना आए।

आज तो अपने प्यार का जादू चला ही दो हम पर,
देखो, फलक में आज चांद भी पूरा है।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

मेरे महबूब का चेहरा भी उस चांद से मिलता है,
बस उसकी तरह इसके दिल में दाग नहीं।

ए-खुदा तूने भी बड़ा सितम किया है आशिकों पर,
बनाया गर चांद तो महबूब मेरे नसीब में क्यों नहीं।

आज ये पूरा चांद आसमां में चमक रहा है,
लगता है इसे भी इजहार-ए-मोहब्बत हुआ है।

तेरी बेवफाई के किस्से सुन ये चांद भी हर रात घटता गया,
जब हो गई इंतहा, तो वो भी अमावस को मुझे तन्हा कर गया।

रोज सुबह चिढ़ाता है सूरज भी उगने पर,
कहता है अब कहां है, वो चांद जिस पर बड़ा घमंड था तुम्हें।

किसी की रोशनी का अक्स दिखा खुद को मुकम्मल कर चला है वो
उसे सूरज बनाया है अपने आसमां का और खुद चाँद हो चला है वो

तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ ,
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है.

किसी की बिंदी चाँद है किसी का मुखड़ा चाँद है
तन्हा रातों में आशिका का दुखड़ा चाँद है
रहनो दो सूकून से उसे सितारों के दामन में
दूर उस आसमान के जिगर का टुकड़ा चाँद है.

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

मुन्तज़िर हू कि सितारो की जरा आख लगे,
चाँद को छत पे बुला लूगा इशारा करके।

वो चांद सी शीतल, मैं सूरज सा गर्म,
मिलन की आस लगाएं भी तो कैसे।

कुछ शोख इशारे तुम
दरिया के किनारे तुम
ये चाँद सितारे तुम
लो नज्म हुई जानां

ये घटता महताब मेरा अधुरा इश्क
और हजारों फासलों हमारे बीच
मेरी यादों की कश्ती का साहिल हो तुम
इस सितारों भरी महफिल के बीच

तस्वीर बना कर तेरी आस्मां पे टांग आया हूँ ,
और लोग पूछते हैं आज चाँद इतना बेदाग़ कैसे है…

बस कभी कभी ही ऐसा होता है
चाँद एकदम तुम सा खूबसूरत होता है

देखो उस चाँद को वहां ऊपर
आसमान में अकेला भटकता रहता है
अँधेरे का कोई डर नहीं उसे
उपर में अलबेला चमकता रहता है

आज टूटेगा गुरूर चाँद का तुम देखना यारो,
आज मैंने उन्हें छत पर बुला रखा है।

Moon Shayari In Hindi 2023

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

चांद की रोशनी आज फिर खिड़की से दस्तक दे रही है,
लगता है फिर वो चांद को ताकते हुए हमें याद कर रहे हैं।

निकल पड़ता हूँ अँधेरी रात में, सडकों की ओर
अपनी तन्हाई छुपाने और चाँद की तन्हाई मिटाने

कुछ शोख इशारों से
दरिया के किनारों से
इन चाँद सितारों से
कोई नज्म नहीं बनती

चाँद तो अपनी चाँदनी को ही निहारता है,
उसे कहाँ खबर कोई चकोर प्यासा रह जाता है…

उधर से चाँद तुम देखो
इधर से चाँद हम देखे
फिर हम दोनों ऐसे मिले
कि दो दिलों की ईद हो जाए

वो मेरा यार है ना
जो आसमान में रहता है
चमकता जरुर है पर
हर रात अंदाज बदल कर आता है

तेरे लिए मेरी चाँद तोड़ लाने की हसरत
वो पहले इश्क की खुमारी थी
या लकड़पन की कोई नादाँ ख्वाइश

एक ये दिन हैं जब चाँद को देखे, मुद्दत बीती जाती है,
एक वो दिन थे जब चाँद खुद, हमारी छत पे आया करता था.

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

चाँद पर गुरुर हम भी करे
पर पहले नजरें उन पर से तो हटे

हर रोज दिल को दुखाया मत करो
मेरी धडकनों को इस कद्र बढाया मत करो
जब आना ही नहीं हकीकत में तो जनाब
इस तरह ख़्वाबों में आकर मुझे रुलाया मत करो

कविताएँ प्रेम की जो लिखी है चाँद पे
सो आप चाँद देखिये सागर में छान के

हाल-ए-दिल की दास्तां सुनाता किसे,
सो चुके थे चांद तारे भी फिर चांदनी लाता कहां से।

तुम मेरे जीवन के चांद बन जाओ,
और मैं हमेशा के लिए तुम्हारी चांदनी बन जाऊं।

चाँद पर मिल गया गर अब तो आखिर क्या होगा
जमी की तरह वो भी बेआबरू होगा और क्या होगा
खुदगर्ज आदमी आमादा है चाँद पर घर बनाने को
इस बेलगाम प्यास का हश्र बहुत बुरा नहीं तो और क्या होगा.

आसमान और ज़मीं का है फासला हर-चंद,
ऐ सनम दूर ही से चाँद सा मुखड़ा दिखला।

बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग,
बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग.

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

ऐ सनम जिसने तुझे चाँद सी सूरत दी है…
उस ही मालिक ने मुझे भी तो मोहब्बत दी है…

ऐ काश हमारी क़िस्मत में ऐसी भी कोई शाम आ जाए,
एक चाँद फ़लक पर निकला हो एक छत पर आ जाए।

कह दो इन अंधेरों से कि अब उनसे डर नहीं लगता मुझे,
चांदनी हाथ थामे हर कदम पर मेरे साथ है।

चाँद को चाँद नहीं देते
उसने पहचाना नहीं चाँद को
जान गया होता अगर चाँद को
तो टुकड़ों में नहीं बिखेरता चाँद को

बहुत की कोशिशें मगर भुला न सके
इश्क करके उनसे हम निभा न सके
कुछ कमी मुझमें और कुछ खामी उनमें थी
उनसे दूर होकर भी हम खुद उन्हें जुदा न कर सके.

तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..!!

हर शाम ढलते ही लगता है
यह पल वहीँ थम जाता तो अच्छा था
माना हमारी तकदीर में नहीं मिलना
फिर भी तुम्हारा साथ होता तो अच्छा था

एक शख्स है आसमां हमारा
उसकी दीद में चाँद देखते है हम

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

चांदनी रात में तारों का साथ है,
तू नहीं है तो क्या तेरी हर याद मेरे साथ है।

जीवन में हार न हो तो सफलता की कद्र कौन करता,
जैसे रात अंधेरी न होती, तो चांदनी की बात कौन करता।

हकीकत में नहीं वो मेरा
पर ख्वाबो में पूरा है
बेपनाह मोहब्बत की थी उससे
इसलिए ये दिल आज भी अधुरा है

चाँद सा चेहरा देखने की इजाज़त दे दो मुझे,
ये शाम सजाने के इजाज़त दे दो मुझे,
क़ैद करलो अपने इश्क़ में या,
इश्क़ करने के इजाज़त दे दो मुझे

दमक तो सकते है हम भी गैरों की चमक चुराके,
मगर उधार की रोशनी का चाँद बनना हमें मंजूर नहीं..

रातों में टूटी छतों से टपकता है चाँद,
बारिशों सी हरकतें भी करता है चाँद..

उस बेवफा ने साथ क्या छोड़ा,
चांदनी भी बनकर धूप सताने लगी।

कहां से लाता है इतनी सहनशीलता ये चांद,
अपने हिस्से सारे दाग रख दूसरों को रोशन किए जा रहा है।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

जुस्तुजू खोए हुओं की उम्र भर करते रहे
चाँद के हमराह हम हर शब सफ़र करते रहे

चाँद को अपना चाँद बना
सब अपने दिल के राज बनाते है
आज चाँद फिर मुस्करा रहा है
ना जाने किसके राज छुपा रहा है

हम खड़े है तन्हा उनका रस्ता तकते
जिन्हें दिख गया हो चाँद, वो ईद मनाएं.

क्यू मेरी तरह रातो को रहता है परेशा,
ऐ चाँद बता किस से तेरी आँख लड़ी है।

डूब चुका जब नील गगन की झील में तेरा हर वादा
चमक रहा था मेरे दिल में फिर भी तेरे ग़म का चाँद

उसकी रोशनी मिटाने को
बेताब जलनखोर अँधेरा
पर अपने चाहने वालों के लिए ये
हर रात सम्भल कर आता है.

वो खुशियाँ मजारों में कहाँ
जो खुली आसमा के सितारों में है.

हो गई सभी कहानियां अगर पूरी
मिल गये सब मिलने वाले अगर
तो वो तन्हा है विशाल आकाश में
वो चाँद और भी तन्हा हो जाएगा

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

मत इतरा अपने गुरूर के मकान पर,
ये बनता नहीं अगर एक मजदूर न होता !

उसके गुरूर का हमने भी अजब इलाज किया,
पहले नजरे मिलाई फिर नजर अंदाज किया !

बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग,
बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग

वो चाँद कह के गया था कि आज निकलेगा, तो इंतिज़ार में बैठा हुआ हूँ आज शाम से मैं…

कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है, दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है…

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं, चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए…

तू चाँद और मैं सितारा होता, आसमान में एक आशियाना हमारा होता, लोग तुम्हे दूर से देखते,नज़दीक़ से देखने का, हक़ बस हमारा होता..

खूबसूरत गज़ल जैसा हैं तेरा चाँद सा चेहरा नजरें
शायरी पढ़ती है तों होठ इरशाद करते है।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

हमारे हाथों में इक शक्ल
चाँद जैसी थी तुम्हे ये कैसे
बतायें वो रात कैसी थी।

रात में एक टूटता तारा देखा बिलकुल मेरे जैसा था, चाँद को कोई फर्क नहीं पड़ा बिलकुल तेरे जैसा था….

चाँद से प्यारी चादनी, चादनी से प्यारी रात, रात से प्यारी ज़िन्दगी, ज़िन्दगी से प्यारे आप ….

तू चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना
हमारा होता लोग तुम्हे दूर से
देखते नज़दीक़ से देखने का
हक़ बस हमारा होता।

चाँद 🌝तो अपनी चाँदनी को
ही निहारता है उसे कहाँ खबर
कोई चकोर प्यासा रह जाता है।

बहुत बड़े आशिक़ है हम तेरे चाँद से चेहरे को देख घायल।
देख ले इक नजर और पहन ले हमारे नाम की पायल।।

गुलजार हुई इश्क़ की वादियां जब चाँद ने बरसाई रहमत।
लग गई आज शाम तुम्हे पर क्या है मेरे दिल की कीमत।।

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में ]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

चाँद का टुकड़ा कहूँ तुझे, या कहूँ मैं जन्नत का नूर।
लगे है तु इस धरती पर स्वर्ग से आयी कोई हुर।।

चाँद तारो की कसम खाता हूँ,
मैं बहारों की कसम खाता हूँ,
कोई आप जैसा नज़र नहीं आया,
मैं नजारों की कसम खाता हूँ..

राज बहुत सुनाने है करा दे चाँद सी सूरत का दीदार।
तेरी इस चमक से हो घायल कर बैठा हूँ तुझ से प्यार।

आज टूटेगा गुरूर चाँद का
तुम देखना यारो आज मैंने
उन्हें छत पर बुला रखा है।

सारी रात गुजारी हमने इसी इन्तजार में की, अब तो चाँद निकलेगा आधी रात में….

टूटे खुवाब की तस्वीर कब पूरी
होती है चांद तारों के बीच भी
दूरी होती है देना तो खुदा हमें
सब कुछ चाहता है पर उसकी
भी कुछ मजबूरी होती है।

ये चाँद चमकना छोड़ भी दे
चादनी मुझे सताती है तेरे जैसा
ही था उसका चेहरा तुझें देख
के वों याद आती है।

बुझ गये ग़म की हवा से, प्यार के जलते चराग, बेवफ़ाई चाँद ने की, पड़ गया इसमें भी दाग…

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

चाँद में छीपी है तेरे इश्क़ की आरजू हजार।
करेंगे हर एक पूरी तु ज़रा दिल से तो पुकार।

एक अदा आपकी दिल चुराने
की एक अदा आपकी दिल में
बस जाने की चांद है आपका
चेहरा और हमें ज़िद है चांद
को पाने की।

चाँद भी हैरान दरिया भी
परेशानी में है अक्स किस
का है ये इतनी रौशनी पानी
में है।

एक खोया खोया चाँद हे जो हे खफा खफा… एक टुटा टुटा ख्वाब हे जो हे तुझसे हे जुड़ा… एक आधी आधी आस हे जो अधूरी रह गयी…

चाँद की रोशनी में हुआ है रूप तेरा अनमोल चन्दन।
बंध गया है लगता साक्षी होके जनम जनम का बंधन।

चांद 👀को देख कर पता
चलता है खूबसूरत😇चीज़
को पाना कितना मुश्किल है।

आजा मेरे चाँद इस तारे पर करे दे थोड़ा रहम
ताकि होके आशिक़ी में मशगूल भूल जाए सारे गम

एक अदा आपकी दिल चुराने की
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की
चेहरा आपका चाँद और जिद हमारी चाँदको पाने की

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

जब वह चाँद भी देखता होगा कि कौन है मेरा महबूब।
तो कहना होगा मन ही मन खुदा ने बनाया है क्या खूब।।

आ कभी तो पूरे शबाब हे मेरे दिल के चंदा।
क्या खो लिया है तूने बेवफाई करने का धंधा।

पूरे की ख्वाइश में इंसान
बहुत कुछ खोता है भूल
जाता है ये बात आधा चांद
भी खूबसूरत होता है।

चाँद तारो में नज़र आये चेहरा आपका, जब से मेरे दिल पे हुआ है पहरा आपका…..

ख्वाबो की बातें वो जाने जिनका नींद से रिश्ता हो, मैं तो रात गुजारती हुँ चाँद को देखने में…

न तो चाँद चाहिए ना फलक
चाहियें हमे तो बस आपकी
एक झलक चाहियें।

उम्मीदें कहीं पालकर हमने संभाला था हमारा दिल।
पर तेरा चाँद सा मुख हाय बना गया ही कातिल।।

रात भर तेरी तारीफ़ करता रहा चाँद से, चाँद इतना जला, कि सूरज हो गया…..

Moon Shayari In Hindi [चाँद पर शायरी हिंदी में]

250+ Popular चाँद पर शायरी हिंदी में Moon Shayari In Hindi

चाँद सा तेरा चेहरा बता दे क्या कह रहा है हसीना।
कम्बख्त कब हमें यह चैन से देगा पगली जीना।

यह तेरा चाँद सा चेहरा, छुपा के हम से जा रहे कहाँ।
जहाँ जहाँ चंदा की रौशनी, तुमको मिलेंगे हम वहाँ वहाँ।।

कुछ तुम कोरे कोरे से, कुछ हम सादे सादे से एक आसमां पर जैसे, दो चाँद आधे आधे से..

इस चाँद से मुखड़े से जरा पगली पर्दा हटा।
तु है प्यासी धरती तो मैं काली घनघोर घटा।

हम दोनों के प्यार पर आज चाँद ने चांदनी बरसाई।
तो फिर क्यों है पगली बेवजह तू शरमाई सकुचाई।।

बड़ा ही ख़ूबसूरत खेल खेले तेरा यह चाँद सा मुखड़ा।
कभी हंसने को करे है दिल मेरा कभी सुनाये है जी दुखड़ा।

तेरे चाँद से मुखड़े की कसम खाकर में कहता हूँ।
आशिक़ हूँ थोड़ा पगला दीवाना तेरे दिल में मैं रहता हूँ।

घोलकर के पी लिया ले प्रीतम तेरा चाँद सा शबाब।
अब बनेगी तुम मेरी महताब, मैं बनूँगा तेरा आफ़ताब।

Leave a Comment