150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

हम ही पत्थर के हो गये ये सोचके
कि ज़िंदगी तो फूल बनेगी नहीं !!!

डूबना नहीं था ज़िन्दगी की नैय्या में ,
इसलिए मैंने सपनो की नांव तैयार रखी।

बोझ कंधो पर नहीं ,
मन पर था
तभी तो मैं ज़्यादा दूरी तक
चल नहीं पाया।

मैंने खुद को क्या जीता ,
सारी दुनिया ही मेरी हो गयी।

ज़िन्दगी में हादसे होने भी ज़रूरी है ,
तभी सही रास्ते की पहचान होती है।

कुछ ज़िंदगिया झूठ बोला करती है ,
होती कुछ है मगर
कहा कुछ और करती है।

ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है ,
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

एक ज़ज़्बा ही इंसान को जिंदा रखता है ,
वरना सांस तो अंदर से मरा इंसान भी ले लेता है।
जिंदगी शायरी दो लाइन

सिर पे चढ़ा लिया लोगो की बातों को ,
तभी जीत का ताज तुमसे दूर रहा।

दोस्ती ज़िंदगी से कभी भारी नहीं पड़ती ,
सुख में जश्न मानती है
तो दुःख में हौसला बढाती है।

मुसाफिर की बातों पर ऐतबार मत करना,
हस के टाल देना, बस प्यार मत करना।

ज़िन्दगी के कुछ फैसले मैंने लिए है,
और कुछ फैसले लोगो ने मुझे दिए है।

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी ,ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम है।

ख़ुद को किसी की अमानत समझकर
अपना ख़्याल रखना भी मोहब्बत है ।
झांक लो एक बार गिरेबान में अपने,
बुरा तो यहां ख़ुदा भी इंसान के लिए है !

मोहब्बत भला अब कौन करता है साहिब,
जिसे देखो बदन पर नज़र गड़ाए रहता है ।
किसी ने दिया था चार दिनों की खुशियां उधार में,
उसी का ब्याज़ आजतक उदास रहकर चुका रहा हूँ ।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

न जाने कितनों से प्यार हुआ है,
मगर न किया किसी से इक़रार है ।
झूठ में क्यों दिल को दुखाएं,
न जाने किसके कितने यार है ।

हम अपनी दर्द-ए-दिल की बातों को,
यूँ पंक्तियों के रूप में बयां करते हैं
और लोग इसे शायरी समझ,
कमेंट में वाह-वाह करते हैं !!

आंसुओं का मोल हर कोई नहीं जानता,
लोग तो अक़्सर ये कहते हैं..!
रोने से आंख साफ हो जाती है ।

एक वो समय था जब समय था,
आज ये समय है कि समय ही नहीं ।

शिद्दतों से चाहने वाले भी एक समय के बाद बदल जाते हैं,
वक़्त हमारा भी आएगा जनाब, इतना क्यों इतराते हो ।

हर रोज ये ज़िन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही ज़िन्दगी को जीना सिखाती है ।।

सपने कुछ और हक़ीक़त कुछ और ही दिखाए,
जो पराये है कुछ और तो अपने कुछ और ही दिखाए,
नफरत सी हो गयी है मुझे इस सब से,
बता मुझे ए ज़िंदगी क्या ये सब उस खुदा ने दिखाए ।।

सुकून तब ज्यादा मिलता है ,
जितने कम ज़िंदगी मे लोग होते है ।।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

हम अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से,
ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से ।।

ये ज़िंदगी बहुत छोटी है अब किस किस से कतरा के रहू,
राख हो जयेगा सब कुछ अब इस राख पर क्या इतरा के चलू ।।

सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते ।।

हाथो से फिसलती गई पल भर भी नही रुकी
महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है जिंदगी ।।

ज़िन्दगी के किरदार को ऐसे निभाओ कि
‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे ।।

वफ़ा करने वालो को कौन याद करता है यहां,
बेवफा बन के देखो सारा ज़माना याद करेगा ।।

आज दिल टूट कर आँसू निकल आते है,
बचपन ही था बस एक जिसे आज भी
याद करके सारे गम मिट जाते है ।।

जरूरी नही की हाथों को चूमकर प्यार जताया जाए,
सच्चा हमसफ़र वो है जो माथा चूमकर सीने से लगाये ।।

जब लोग तुमसे कहे कि “ये तुमसे ना हो पायेगा”
अगर तुम्हें खुद पर भरोसा है
यकीन मानये तुम जरूर सफल होगे ।।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

बहुत कुछ सिखाती है ज़िंदगी
कभी हँसना तो कभी रुलाती है जिंदगी
लेकिन जो खुश रहते है ,उनके आगे सर झुकाती है जिंदगी ।।

मत झुको किसे के सामने इतना भी की वो आपको तोड़ दे
और मत आकड़ो इतना भी की खुद ही टूट जाओ ।।।

ज़िन्दगी का भी अपना ही खेल है
दुःख मैं इंसान से सोया नही जाता
और ख़ुशी मैं इंसान को सोने नही देता

ज़िन्दगी मैं चिंता उतनी ही करे कि काम बन जाए
और इतनी भी नही की जिंदगी गुमनाम हो जाये

मैंने ज़िन्दगी से एक तजुर्बा सीखा है
इंसान को तब तक कोई नही हरा सकता
जब तक वो खुद ना हार मान ले ।।

ज़िन्दगी की दीवार पर इतना
भी कील मत ठोकते जाओ
क्या पता पीछे बीम हो ।।

ये वक़्त का मारा एक तमाचा है साहब
मेरी फकीरी क्या तेरी अमीरी क्या

दुनिया कि सबसे महंगी चीज एहसास है
जो हर इंसान के पास नही होती ।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

दाल चाहे कितनी भी अच्छी बना लो
मुह मैं पत्थर आने पर स्वाद बिगड़ जाता है,
इंसान कितना भी अच्छा क्यों ना हो
बुरे लोगो के संगत मैं बुरा ही बन जाता है

अगर तुम आगे नही बड़े तो लोग
तुम्हारे ज़िंदगी का फैसला कर देंगे
और तुम अपने मन का कुछ भी नही कर पाओगे

माना कि बहुत संघर्ष है जिंदगी मैं
लेकिन ज़िन्दगी भी तो एक संघर्ष है

अपनापन दिखाने वाले लोग ही
एक दिन ये बता देते है कि
वो भी किसी गैरो से कम नही ।।

हालात चाहे जैसे भी हो देता सबको मात
सोच अगर बड़ी हो दुनिया मे बनती है औकात

मुझे समझना बस की नही तेरी बात
या अपनी सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ दे ।।

रिस्ते भी आजकल कितने बदल गए है
चंद मुस्कान के लिए लोगो को
चुट्कुले भी सुनाने पड़ते है ।।

हादसों का होना भी ज़िन्दगी में जरुरी है,
असल में रास्तो की पहचान तभी होती है…!!

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

कभी किसी का आज तो कभी कल होगा,
मौत अगर आये तो जिंदगी का सफर मुक़्क़मल होगा….!!

कुछ ज़िन्दगिया झूठ बोला करती है,
होती कुछ और है मगर कहा कुछ और करती है…!!

कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन खोये क्यों,
जिन घड़ी मैं हँस सकते है
उन घड़ियों मैं रोये क्यों ।।

क्या है मेरे दिमाग मे अब किसी को नही बताता,
परेशान है कितना खुश रहने वाला ये किसी को नही बताता ।।

मुसाफिर कल भी था आज भी हु,
कल अपनो की तलाश मैं था
आज खुद की तलाश मैं हु ।।

अकेले ही करने पड़ते है ज़िन्दगी मैं कुछ सफर,
क्यूंकि हर राह मैं नही मिलते है हमसफर ।।

ये सच हैं अकेले मैं खुश रह सकते है
मगर जरूरत तो होती है किसी को तो अपना सकून
बताने के लिए ।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

अक्सर बोलते थे कि नसीब नही बदलता है रोने से,
ज़िन्दगी भर रोये नही हम बस इसी तस्सली से ।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है।

न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।

किसी का आज तो किसी का कल होगा,
मिलेगी मौत तो जिंदगी का सफ़र मुकम्मल होगा।

जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया, जिसने कुछ खोया नहीं,
सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं।

इन्सान के सफ़र को कई मोड़ देती है,
जब थक जाती अहि जिंदगी तो छोड़ देती है।

जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का,
इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।

मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।

किसी की किस्मत बुलंद किसी की ख़राब रखती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

धीरे-धीरे हर कठिनाई निकल जाती है,
मेहनत का साथ मिलता है तो जिंदगी बदल जाती है।

ठोकरें देकर हमें सही राह दिखाती है,
इस तरह जिंदगी जीने का पाठ सिखाती है।

एक दिन ये हमसे सब कुछ छीन लेती है,
बदले में बस दो ग़ज ज़मीन देती है।

जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी,
उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी।

जिंदगी की बाधाओं को जो पार कर जाता है,
अपना जीना वो साकार कर जाता है।

ये कशमकश है कैसे बसर ज़िन्दगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।

ज़िंदगी नही रुकती किसी के
बगैर बस उस शख्स की जगह
हमेशा खाली रह जाती है !

खाली सी कागज़ पर आज शब्दो को सजा रहा हुँ,
जरा देख जिंदगी कैसे तुझे मैं खाक बना रहा हूँ”

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

अपना हाल तक ना बताते हैं किसी शख्स को,
देख जिंदगी हम कितना मुस्कुरा रहे हैं।

कर दिया मैंने भी जिंदगी को ऐसे बर्बाद
जैसे जिंदगी ने मुझे बर्बाद किया था।

जिंदगी की उलझनो को सुलझा रहा हूं मैं।
देख तेरी याद को रफ्ता रफ्ता भुला रहा हूं मैं।

भटकना कोन चाहता है इस जिंदगी में।
जो तुम मिल जाओ तो अभी ठहर जाऊं मैं।

इस छोटी सी ज़िंदगी में किस-किस से कतरा के चलु,
राख हूँ मैं अब राख पर क्या खाक़ इतरा कर चलूँ!

तुम्हारा पल भर का साथ खरीदने के लिए,
थोड़ी-थोड़ी ज़िन्दगी रोज़ बेचते हैं हम”

आखिर कब तक किस्सा बनके रहोगे?
जल्दी से हिस्सा बन जाओ मेरी जिन्दगी का!

जिंदगी को अपने बात से समझाने का दम रखते हैं,
हम शायर हैं सीधा दिल में ही कदम रखते हैं”

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

वाकई में पत्थर दिल होते हैं ये शायर,
वरना अपनी आह पर वाह सुनना कोई आसान थोड़े है.

“अरे वो जो ज़िन्दगी है मेरी,
पर अब मेरी ज़िन्दगी में ही नहीं है”

लिखा हूँ मैं अपने नाम से अपने पते पर एक खत,
मुद्दतो के बाद मैं अपनी खबर लेना चाहता हूँ मै

ये क्या गजब की बीमारी है इश्क़ और मोहबत,
ये ज़िंदगी मेरी है – और – तलब सिर्फ तेरी है।

कुछ इंतजार इन आँखों मे ता-उम्र रह जाना,
ज़िंदगी जि लेने की इक़ खास वजह बन जाती है।

जिन्दगी -रिश्ते – मोहब्बत-आरजू और ख़्वाब,
ज़हरीले तो बहोत हैं – लेकिन इनका जायका ला-जवाब है।

कभी तुम्हारी एक तस्वीर खींचा था मैंने,
अब वही तस्वीर खींचती रहती है मुझे।

तिनका हूँ तो क्या हुआ! इस जिंदगी में कुछ वजूद है मेरा।
हवा में रह कर हवा का रुख बता देता हूँ”

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

“मुझे उम्मीद कहाँ थी इस बे-ईमान दुनिया से,
ये जिंदगी जो है मुझसे तमाम उम्मीद लगाए बैठी थी”

पागलों की तरह तेरा नाम लेता रहा मैं,
तू है कि मुझे जानती भी नही है”

जिंदगी के दौड़ में – मैं पीछे जरूर रह गया हूँ।
पर मेरी रुक जाने वाली बात
अफवाह से ज्यादा कुछ नही।

समझने – समझने की फेर है ये जिंदगी मेरी,
तुम जिंदगी में आना चाहते हो
और मुझे ये जहन्नुम सा लगता है।

“चाह तो मेरे में भी बहोत कुछ थी ए- सूरज,
चाहत की गर्मी ने मेरी जिंदगी राख कर दी तो मैं क्या करूं”

शायरी की बात फिर ले आती हैं करीब तेरे,
ये लफ्जों की तलाश तेरी पता खोज लेती है

जिसे तुम कभी पा नही सकते,
उसे तुम कभी खो भी नही सकते,
तो मेरी जान,
सोचो तुम मेरे दिल मे कितने सुरक्षित हो।

मौत सी हसीं, होती कहाँ है ज़िन्दगी,
इसके दामन में तो कई दाग़ लगे हैं……

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

अजीब कश्मकश हैं ज़िंदगी ! की
कल से बात नही करेंगे
ये बताने के लिए भी बात करनी पड़ती हैं

छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।

है अजीब शहर की ज़िंदगी
न सफर रहा न कोई राह है
कहीं कारोबार सी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ सी शाम है।

कई दिनों से मेरे जज्बात कैद हैं,
कोई तो आए मेरी ज़िन्दगी में,,
और मुझसे मेरे जज्बातों को आज़ाद करा दे।।

अधूरी बात , अधूरी ख्वाब और अधूरी आस।
काफी है ये जिंदगी को बरबाद करने के लिए

कीसी की कमी जब महसूस होने लगे तो समझो
जिंदगी में उसकी मौजुुदगी बहोत गहरी
हो चुकी हैं

जिंदगी इतने दर्द दे रही है, फिर भी उम्मीद रहती है,
दिल कहता है कुछ न होगा,
पर कुछ तो होगा मेरी उम्मीद कहती है.

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

कुछ पता नही था इस ना-चीज को,
मेरी आम जिंदगी में कुछ ज्यादा ही खास हो तुम

ख्वाहिश बस यही थी जिंदगी रंगीन हो,
इत्तेफ़ाक़ तो देखो मुझे फिर से मोहब्बत हो गयी

खामोशी से गुजार देंगे जिंदगी तेरे नाम
फिर लोगो को बताएंगे प्यार ऐसे भी हो सकता है

मुझे मालूम था अंजाम इश्क़ का लेकिन,
जवानी जोश पर थी, जिंदगी बर्बाद कर बैठा

पर मेरा दिल कभी तैयार नही होगा,
अब मुझे तेरे सिवा किसी और से प्यार नही होगा!

कुछ लड़कियां महल नही चाहती,
उनके लिए उनका हमशफर का कंधा ही काफी होता है

किसी के लिए दर्द भरी, किसी के लिए कमाल है,
मगर सही मायनों में जिंदगी मायाजाल है।

न कोई बेगाना, न कोई अपना है,
ये ज़िन्दगी सच्चाई नहीं बस एक सपना है।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

किसी का आज तो किसी का कल होगा,
मिलेगी मौत तो जिंदगी का सफ़र मुकम्मल होगा।

इन्सान के सफ़र को कई मोड़ देती है,
जब थक जाती है जिंदगी तो छोड़ देती है।

मौका मिलने पर पलट देती है बाज़ी,
जिंदगी किसी की वफादार नहीं होती।

किसी की किस्मत बुलंद किसी की ख़राब रखती है,
ये ज़िन्दगी है साहब, सबका हिसाब रखती है।

धीरे-धीरे हर कठिनाई निकल जाती है,
मेहनत का साथ मिलता है तो जिंदगी बदल जाती है।

ठोकरें देकर हमें सही राह दिखाती है,
इस तरह जिंदगी जीने का पाठ सिखाती है।

.

एक दिन ये हमसे सब कुछ छीन लेती है,
बदले में बस दो ग़ज ज़मीन देती है।

जिस दिन कामयाबी अपने नाम होगी,
उस दिन जिंदगी अपनी गुलाम होगी।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

जिंदगी ने उसे कुछ नहीं दिया, जिसने कुछ खोया नहीं,
सपने उसी के पूरे हुए हैं जो कई रातें सोया नहीं।

जिंदगी सबको मौका देती है किस्मत बदलने का,
इन्सान में बस हुनर हो, सही राह पर चलने का।

छीन लिया कोई अपना, किसी को दर्द बेशुमार दिया,
ए जिंदगी तूने कितनों को, जीते जी ही मार दिया।

तमाम उम्र गुजर जाती है जिंदगी बनाते-बनाते
और एक पल में ज़िन्दगी साथ छोड़ जाती है।

तनहा ही करना पड़ता है जिंदगी का सफ़र,
हर साथी इक मोड़ पर साथ छोड़ जाता है।

यूँ ही नहीं अक्सर हम पर मुसीबत आती है,
हमारे ही कर्मों का फल जिंदगी हमें लौटाती है।

बदल जाती है जिंदगी जब ज़िद किस्मत से लड़ती है,
खैरात में कहाँ कुछ मिलता है यहाँ, कीमत चुकानी पड़ती है।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

ज़िन्दगी की दौड़ में जो संयम रख पाते हैं,
समय आने पर वही इतिहास रचाते हैं।

जिंदगी की बाधाओं को जो पार कर जाता है,
अपना जीना वो साकार कर जाता है।

हम भीग लिए इस बारिश में इस उम्मीद के
सहारे, कही इन बादलों में तेरे ही शहर का पानी हो।

कभी कभी रिश्तों की कीमत वो लोग समझा देते है,
जिनसे हमारा कोई रिश्ता ही नहीं होता है।

तूने तो कह दिया अब तेरा मेरा कोई वास्ता नहीं हैं,
फिर भी अगर तू आना चाहे तो रास्ता वही हैं।

मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं आईना और तू नजर आए, तू हो
सामने और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए।

हम बेवफा है ये ऐलान कर देते है चल तेरे काम को हम आसान कर देते है,
हाथ होता तो छुड़ा लेते हम वो पकड़ बैठे है निगाहों से हमें।

सूरज, सितारे चाँद मेरे साथ में रहे जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में
रहे, शाखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं
हम आंधी से कोई कह दे की औकात में रहे।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

ना जाने कोन की बात आखरी होगी ना जाने कोन की रात आखरी होगी,
करनी है तो कर लो जी भर कर बातें
ना जाने हमारी कोन की साँस आखरी होगी।

अपने ही मोहब्बत से मुकरना पड़ा मुझे,
जब देखा उसे रोता किसी और के लिए।

यादो का यह कारवा हमेशा रहेगा,दूर जाते हुए भी प्यार
वही रहेगा, माफ़ करना मिल नहीं सके
आपसे,यकीन रखना अखियों में इंतज़ार वही रहे

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे,ज़िंदगी भी तुझ
पे कुर्बान कर जाएंगे, तुम रोया करोगे हमें याद कर
के,हम तेरे दामन मे इतना प्यार भर जाएंगे।

तेरे चेहरे पर सनम मेरा ही नूर होगा,फिर कभी ना तू
मुझसे दूर होगा, सोचा है उस दिन क्या ख़ुशी
होगी? तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।

शायर तो हम है शायरी बना देंगे, आपको शायरी मे
क़ैद कर लेंगे,
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़,
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे।

निकलते है तेरे आशिया के आगे से,सोचते है की तेरा दीदार हो
जायेगा, खिड़की से तेरी सूरत न सही तेरा साया तो नजर आएगा।

बहुत खूबसूरत है ये आँखे तुम्हारी, इन्हें बना दो चाहत हमारी, हम
नही मांगते दुनिया की खुशियाँ, जो तुम बन जाओ मोहब्बत हमारी।

2 Line Zindagi Shayari in Hindi [ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में]

Latest 150+ ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में 2 Line Zindagi Shayari in Hindi

आज मेरे दिल पर कोई आहट हो रही है,
किसी का हाथ थामने की चाहत हो रही है,
मौजों से खेलना तो सागर का शौक है,लगती है
कितनी चोट किनारों से पूछिये।

दिल की धड़कनों में मोहब्बत की तरह समाए
हो,जब भी सांस ली हमने तुम बहुत याद आए हो ।

मैंने दिल से कहा कि उसे कम याद किया कर,दिल ने कहा वह सांस है
तेरी तू सांस मत लिया कर , प्यार करने वालों की किस्मत खराब होती
है,हर वक़्त इंतेहा की घड़ी साथ होती है।

वक़्त मिले तो रिश्तो की किताब खोल के
देख लेना,दोस्ती हर रिश्ते से लाजवाब होती है।

जिनके करीब जाना चाहते थे वो दूर होते चले गए!
और जो दूर थे हमसे वो करीब आ गए!!

तुझे मेरी फ़िक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फ़िक्र है ……
मुझे बस तेरी फ़िक्र है और किसी की नही …!!

सकूं कहाँ ढूँढे इस जहान में!
क्यूंकि लोग दिल से भी दिमाग का काम लेते हैं!!

उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी डालूं!
हमने कहा बस आपने छू लिया ये मीठी हो गयी!!

Leave a Comment