Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है
“सफल होने के लिए असफल होना बहुत ज़रूरी है “
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं।
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा !
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंग
किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी !
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है !
प्रगति हमेशा सभी सुख-सुविधाओं को
त्याग कर होती है
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी
कठिन सड़कें हमेशा
खूबसूरत जगह की ओर ले जाती हैं
असफलता यह सिद्ध करती है
पूरे मन से नहीं बल्कि अधूरे मन से हुआ था
तलाश करो उन रास्तों की,
जहां से कोई गुजरा ना हो
रफ्तार धीमी ही सही मगर
उड़ान जरूर लंबी रखो
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
राह संघर्ष की जो चलता है,
वहीं संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है !
जीतने का मजा तब ही आता है,
जब सभी आपके हार का इंतज़ार कर रहे हो…!!
हजारो मिलो की यात्रा की शुरुआत
हमेशा एक कदम से ही होती है
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,
तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो !
घायल तो यहाँ, हर एक परिंदा है
मगर जो फिरसे उड़ सका वही जिन्दा है।
चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता
समझनी हैं जिन्दगी तो पीछे देखो,
जीनी हैं जिन्दगी तो आगे देखों
गलती उसे कहते हैं
जिससे आपने कुछ नहीं सीखा
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
व्रत प्रतिष्ठा करना कोई जरूरी नहीं है
परमात्मा हर उस दिल की सुनता है
जो पवित्र निर्दोष और ईमानदार है..!!
अगर हम पाने की इच्छा रखते हैं,
तो कोशिश भी हमें ही करनी पड़ेगी..!
सही समय पर, सही तरीके से,
सही चीज़ करना ही सफलता है
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना
अच्छे वक्त का इंतजार करो,
संघर्ष और धैर्य के साथ
हर छोटा बदलाव
बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है
सपने को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि
आप प्रयास कर रहे हैं
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
सहारा बन सकूं हर एक असहाय का
ए खुदा मेरी जिंदगी का मोल इतना कर दे..!!
मेहनत, हिम्मत और लगन
हर सपने को साकार करती है
केवल प्रयास ही नहीं बल्कि
जिद्द भी होना चाहिए सफलता पाने की।
आप जितना कठिन काम करेंगे
ज़रूर भाग्य उतना ही आप का साथ देगा
हमेशा चलते रहो भले ही आप
नर्क से ही क्यों ना गुज़र रहे हो
बोलने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि बोले गए बात
केवल माफ किए जा सकते हैं भुलाए नहीं जा सकते
कुछ लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
फिर से शुरू कर रहा हूं जिंदगी को जीना
इस बार औरों से ज्यादा
खुद का ख्याल रखूंगा..!!
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए
बार बार मिली हुई असफलता ही, व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है ।
डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!
जो हमारी कमिया बतलाता है समझ लो वही लोग ही
हमलोग को काबिल बनाता है !!
ऐसा कौन व्यक्ति है, जिसमे कमी नहीं है
आसमान के पास भी तो जमीन नहीं है !!
जीवन दिन काटने के लिए नहीं,
परंतु कुछ महान कार्य करने के लिए है
अगर मेहनत करना सीख गये तो जीतना भी सीख जाओगे ।
जित का असली मजा तब आता है
जब आप कई बार हार चुके हो
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते ।
हिम्मत बढ़ानी हैं तो चुनौतियों को स्वीकार करों,
सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी बस प्रयास करों
क्रोध हमेशा मनुष्य को तब आता है जब वह
अपने आप को कमज़ोर और हारा हुआ पाता है
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!
बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है…!!!
सफलता की वह ऊंचाई किसी अभिशाप से कम नहीं
जो इंसानियत और दयाभाव खोकर प्राप्त की गई हो
खरीद पाऊं खुशियां उदास चेहरे की, मेरे किरदार का मोल बस इतना सा कर दे मालिक ।
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
रास्ते चाहे कितने भी कठिन क्यों ना हो सफलता तो तुम्हें हर हाल में प्राप्त करनी है क्योंकि ये दुनिया सिर्फ उन्हीं लोगों का संघर्ष जानती है जो सफल हो जाते हैं ।
अगर आप के अंदर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है
तो ये दुनिया डरावनी नज़र आती है
इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके दिखाऊ
और पैसा कहता है कुछ करके दिखाओ तो मैं आऊ
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।
लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।
मैदान में हारा हुआ इंसान फिर से जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी ने भी क्या खूब कहा है इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते हैं ।
हाथ की लकीरों की ताक़त का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है
की वे मुट्ठी में बंद होकर भी काबू में नहीं होती
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
मुफ्त में नहीं सिखा हमने मुस्कुराने का हुनर, बदले में जिंदगी की हर खुशी तबाह की है हमने ।
दुनिया की सबसे अच्छी किताब हम स्वयं होते हैं,
खुद को समझ लीजिए सब समस्याओं का समाधान हो जाएगा
खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।
बढ़ के तूफ़ान को आग़ोश में ले ले अपनी,
डूबने वाले तेरे हाथ से साहिल तो गया।
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है,
तो एक अकेला जुगनू भी सब अन्धकार हर लेता है।
दिल साफ़ करके मुलाक़ात की आदत डालो,
धूल हटती है तो आईने भी चमक उठते हैं.
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा,
जंग लाज़िम हो तो लष्कर नहीं देखे जाते।
तुझे बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक़्त नही दे पा रहे हम , माफ़ करना ऐ ‘ ज़िन्दगी ‘ तुझे ही जी नही पा रहे हम ।
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
कोशिश भी कर , उम्मीद भी रख, रास्ता भी चुन फिर इसके बाद थोड़ा मुक़द्दर की तलाश कर ।
साथी तो मुझे सुख में चाहिए
दुःख में तो मै अकेला ही काफी हूँ
आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख,
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है
जब मुझे यकीन है के खुदा मेरे साथ है।
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन कौन मेरे खिलाफ है।
नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा.. पर,
किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा
हजार गम मेरी फितरत नही बदल सकते ;
क्या करू मुझे आदत हे मुस्कुराने की ।
अगर आपको अपने लक्ष्य में बाधाएं नजर आ रही है तो आचार्य चाणक्य की एक बात हमेशा याद रखना कि बाधाएं वह चीज होती है जिन्हें आप तब देखते हो जब आपका ध्यान लक्ष्य से भटक जाता है !!
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते है,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
बुलंद हो हौंसला, तो मुट्ठी में हर मुकाम है , मुश्किलें और मुसीबतें तो ज़िन्दगी में आम है , दम है तो तैयारी रख लहरो के खिलाफ तैरने की, क्यूंकि लहरों के साथ बहना तो लाशों का काम है ।
पैसे को दिमाग मे नही जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों में रखना चाहिये।
रोज़ रोज़ गिर कर मुकम्मल खड़ा हूँ,
ज़िन्दगी देख, मैं तुझसे कितना बड़ा हूँ.
खुदी को कर बुलन्द इतना कि तकदीर से पहले
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है।
जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।
होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
जिन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये।
एक रास्ता यह भी है, मंजिलों को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर, हाँ में हाँ मिलाने का
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा , हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा , बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम , कुछ ना मिला तो क्या हुआ तजुर्बा तो नया होगा ।
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
जीवन में सफल वहीं लोग होते हैं जो दूसरों की बातों पर नहीं खुद मेहनत पर भरोसा करते हैं ।
जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियां ही निकालते हैं ,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं।
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है, नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं, बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।
जिनके इरादे नेक होते है..
उनके दोस्त अनेक होते हैं !!
ऐ दोस्त मत सोच इतना जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा।
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नहीं आते।
तुम्हारे घर में दरवाजा है लेकिन तुम्हे ख़तरे का अंदाजा नही है,
हमे ख़तरे का अंदाजा है लेकिन हमारे घर में दरवाजा नही हैं।
जुनून चाहिए लक्ष्य को पाने के लिए वरना सपने तो सब देखते हैं दूसरों को बताने के लिए।
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
कौन कहता है की खुदा दिखाई नहीं देता,
एक वो ही तो दिखता है जब कोई दिखाई नहीं देता
“अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है I”
मैने सीखा है इन पत्थर की मुर्तीयों से,
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरुरी है
उठाना खुद ही पड़ता है थका टुटा बदन अपना।
की जब तक साँसे चलती है कन्धा कोई नही देता।
मुस्कुराना तो मेरी शख्सियत का एक हिस्सा है दोस्तों,
तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना…
देखे जो बुरे दिन तो ये बात समझ आई,
इस दौर में यारों का औकात से रिश्ता है
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है, उन्हें किसी की परवाह नहीं होती ..
जो दिलो में शिकवे और जुबान पर शिकायते कम रखते है,
वो लोग हर रिश्ता निभाने का दम रखते हैं
मजा आता है किस्मत से लड़ने में,
किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती
और मुझे रुकना आता नही
जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनाये
अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं, बुरे लोग तजुर्बा
जब जेब में रुपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रुपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है ,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये
टुटी कलम और, औरो से जलन,
खुद का भाग्य लिखने नहीं देती।
“कुछ पाने की आस तो रख, कुछ तो अरमान रख जो हो खास, हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।”
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जीसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमान भी आएगा जमीन पर,
बस इरादों में जीत की गुंज चाहिए
आओ हम चाँद का क़िरदार अपना ले..
दाग अपने पास रख ले, और रोशनी बाँट दें
लने की कोशिश तो करो, दिशाए बहुत है,
रस्तो पे बिखरे काटो से ना डरो,
तुम्हारे साथ दुआए बहुत है
जब तमन्ना जवान होती है,
ज़मीं भी आसमान होती है
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
मुश्किलों को पैरों से रौंदकर आगे बढ़ जाना है
अब तो सफलता का मेडल
पाकर ही वापस घर आना है..!!
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं
फासला नजरों का धोखा भी तो हो सकता है,
कोई मिले या ना मिले हाथ बढ़ा कर देखो।
लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं।
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है..
हौसला हो तो फासला क्या है।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो
किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
यदि अंधकार से लड़ने का संकल्प कोई कर लेता है
तो एक अकेला जुगनू भी सब अंधकार हर लेता है
कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।
साहिल से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले,
साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता।
लोग चुन लें जिसकी तहरीरें देने के लिए,
ज़िंदगी की वो किताब-ए-तर हो जाइए।
मंजिल के आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाये तुझको दरिया तो समंदर तलाश कर।
जो बाहर की सुनता है वही डर जाता है।
जो अंदर की सुनता है वह सवर जाता है ।
मंजिल तो मिल ही जाएगी भटकते ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
तू शाहीं है परवाज़ है काम तेरा
तिरे सामने आसमाँ और भी हैं
सुन जिंदगी आ बैठ 2 बाते करते है
थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते
कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो
जिंदगी की थकान में गुम हो गए वो लफ़्ज
जिसे सुकून कहते है.
जब सोच में मोच आती है,
तब हर रिश्ते में खरोंच आती.
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
Motivational Shayari in Hindi [मोटिवेशनल शायरी हिंदी]
असफलता ही आपको
आपका हुनर ढूंढने में मदद करेगी।
रब देकर भी आजमाता है और लेकर भी
ऐसी कोई मंजिल नही
जहां तक पहुंचने का कोई रास्ता ना हो
सफल लोग कोई और नहीं होते
वो बस कड़ी मेहनत करना जानते हैं!!
मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई
हारो मत.. हार को हराओ..
बंद आँखों से सपने देखो,
और खुली आँखों से उसे
पूरा करने की ज़िद रखो।
वही हकदार है किनारों के जो बदल
दें बहाव धारों के।
इस दुनिया को बदलने की
कोशिश करने वाले हार गए
और खुद को बदलने वाले जीत गए।