Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
ज़िन्दगी में कभी किसी को कम मत
समझो पूरी दुनिया को डुबाने वाला
समंदर तेल की एक बूंद को नही डुबो सकता।
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
कुछ ना करके जीवन बिताने से बेहतर है,
कुछ गलतियां करके जीवन
बिताओ सम्मान मिलेगा।
ना थके हैं कभी पैर,
ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है।
लगातार हो रहीं असफलताओं से
निराश कभी नहीं होना चाहिए,
क्योंकि कभी कभी गुच्छे की आखरी
चाबी ताला खोल देती।
कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ,
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।
सारे सबक किताबो में नही मिलते
कुछ सबक जिंदगी भी सिखाती है!
जिंदगी तो सभी के लिए एक रंगीन किताब हैं,
फ़र्क बस इतना है कि कोई हर
पन्ने को दिल से पढ़ रहा हैं,
कोई दिल रखने के लिए पन्ने पलट रहा हैं।
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
वक़्त सिखा देता है फलसफा जिंदगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।
अगर आपमें अहंकार है और आपको
बहुत गुस्सा आता है,
तो ज़िन्दगी में आपको किसी और
दुश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।
भरोसा कांच की तरह होता है,
एक बार टूट जाए तो कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग अलग ही दिखाई देगा।।
कभी सुनी सुनाई बात पर यकीन मत कीजिए
क्योंकि एक बात के तीन पहलू होते हैं
आपका, उनका और सच का…
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो घबराना मत क्योंकि बात तो उन्ही की होती है “जिनमें कोई बात होती है।”
बाहर कितना भी बड़ा पहाड़ क्यों न टूट रहा हो…
पर इंसान को अंदर से मजबूत होना चाहिए।
माफी वही दे सकता है, जो
अंदर से मजबूत हो,
खोखले इंसान सिर्फ बदले की
आग में जलते है।
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
कौन, कब, किसका और कितना अपना है…
यह सिर्फ़ वक्त बताता है।
खुशी एक ऐसी चीज है,
जो आपके पास नही हो, फिर भी…
आप दूसरों को दे सकते हैं।
बात करने के लिए
टाइम, वक़्त और मूड की
जरूरत नही होती बस दिल में
एहमियत होनी चाहिए।
कुछ फासलों को मिटाने के लिए,
कुछ फैसलों को जहन से मिटाना जरूरी है।
गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस नही आतीं..
खुशियों का संबंध दौलत से नही
दिल से होता है जनाब।
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा
ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा
खूबसूरत हो।
जरूरी नहीं हम सबको पसंद आए,
बस ज़िन्दगी ऐसे जिओ की
जो रब को पसंद आए।
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं.
खुद को खुद ही खुश रखे
यह जिम्मेदारी किसी और को ना दे.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं.
आईना तू बता,
क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,
हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ.
मैंने अपनी जिंदगी में,
सारे महंगे सबक,
सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.
किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल है.
भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.
मंजिलें भी जिद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं.
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
क्या तकल्लुफ़ करें ये कहने में
जो भी ख़ुश है हम उससे जलते हैं
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
मैं सोचता हूँ बहुत ज़िंदगी के बारे में
ये ज़िंदगी भी मुझे सोच कर न रह जाए
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़
मुझ को आदत है मुस्कुराने की
ज़िंदगी कहते हैं जिस को चार दिन की बात है
बस हमेशा रहने वाली इक ख़ुदा की ज़ात है
ज़िंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही हैं जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज़्बात बदल डाले!
इश्क में हर लम्हा खुशी का एहसास बन जाता है,
दीदार-ए-यार भी खुदा का दीदार बन जाता है,
जब होता है नशा मोहब्बत का
तो अक्सर आइना भी ख्वाब बन जाता है।
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं.
जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती ,
हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से
चले जाने के बाद।
मिलता है जो कुछ हम बांट लेते हैं
कुछ यूं हम ज़िन्दगी काट लेते हैं ।
सपना खुली आंखो से देखो नही तो
सपना सपना ही रह जाता है.!
ले दे के अपने पास फ़क़त
एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी
की नजर से हम।
वफाओं की बातें की जफ़ाओं के सामने,
ले चले हम चिराग़ हवाओं के सामने,
उठे हैं जब भी हाथ बदली हैं क़िस्मतें,
मजबूर है खुदा भी दुआओं के सामने।
कितनी अजीब बात है ना ‘ जो लोग
रिस्तो को संभाल नही पाते वो Screenshots
life long संभाल कर रखते है ।।
जिंदगी….
किसी ना किसी मुकाम पर ….
हर किसी के लिये जालिम होती हैं…!!
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
हकीकत से… ख़्वाब तक….
वहम से… गुमान तक….
तलब से… नसीब तक…
ये सारे मामले खुदा के हैं ….!!!
संघर्ष करते हुए मत घबराना क्योंकि
संघर्ष के दौरान ही इंसान अकेला होता
है, सफलता के बाद तो सारी दुनिया
साथ होती है…!
बहत थक गया थाजिंदगी मे परवा करते करते,जब से लपरबा हुआ हूँआराम से हूँ ।
जिंदगी जीने केलिए मिलती हेलेकिन कुछ लोग इसे सोचते सोचते निकल देते हैं।
4.जिंदगी हमें बहत कुछ देती हेलिकिन जो हाशिल नहीं होती है बस वही याद रह जाती है।
6.रास्ता सही होनी चाहिएक्योकि कभी कभी मंज़िल रास्तों में मिल जाती है।
जीने का हौसलाकभी मरने की आरज़ू ,दिन यूँ ही धूप-छाँव मेंअपने भी कट गए।
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,ज़िन्दगी तू कहाँदिल की बातों में आ गया।
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
खेल है जिंदिगी#,आँख मिचौली का I#मजबूरियाँ छिपी है#,हर काम के पीछे#।#स्वार्थ छिपा है,हर सलाम# के पीछे🙂🙂।
1.रिश्तों की फ़िक्र# करना छोड़ दो….#जिसे जितना साथ देना# हैं,वो उतना ही# निभाएगा🙂🙂..!!
5.जिंदगी में ये हुनर# भी आजमाना# चाहिए,#अपनों से हो जंग तो हार# जाना चाहिए😶😶।
3.शहनाइयों से गूंजी है# आज की यह# रातरिश्ते में बंधने# जा रहा है मेरा यार##सजा है दुल्हा सजी है दुल्हन# सजे है सारे यार#शादी मुबारक# हो मुबारक हो मेरे# प्यारे यार🥰🥰..
मैंने सोचा उसको अपना बना लूं
पर वो तो अपना हुआ नहीं और मैं खुद का रहा नहीं।
विश्वास बनके लोग जिन्दगी में आते हैं, ख्वाब बनके आंखों में समां जाते हैं,
पहले खुद यकीन दिलाते हैं कि हम तुम्हारे हैं, फिर ना क्यों कुछ ही पलों में बदल जाते हैं।
“वक़्त के एक दौर में इतना भूखा था मैं की,
कुछ न मिला तो धोखा ही खा गया !!”
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
हालात ऐसे न हो, कि हौसला बदले…
बल्कि, हौसला ऐसा हो कि हालात बदले…
रास्ते मे खड़ी हर लड़की को घूरने वालो,
भगवान तुम्हे चाँद सी बेटी दे।
ना थके हैं कभी पैर, ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है….।🏃
कभी तो खुद से खुद का पूंछ लिया करो हाल-चाल, क्योंकि
दुनिया में तो हर शख्स दूसरों के मज़े लेने का शौकीन है।
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है!
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है!
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है.
हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।
दोस्ती ज़िन्दगी में रौशनी कर देती हैं,
हर ख़ुशी को दोगुनी कर देती हैं,
कभी झूम के बरसती हैं बंज़र दिल पे,
कभी अमावस को चांदनी कर देती हैं.
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं, और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं।
रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।
आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
”दुनियां के रैन बसेरे में.. पता नही कितने दिन रहना है,
”जीत लें सबके दिलों को.. बस यही जीवन का गहना है..!!”
आंखों में गर हो गुरूर… तो इंसान को इंसान नही दिखता…
जैसे छत पर चढ जाओ… तो अपना ही मकान नही दिखता..
आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ.
हम उस रब से गुजारिश करते हैं, तेरी दोस्ती की ख्वाहिश करते हैं,
हर जन्म में तेरे जैसा ही दोस्त मिले, तू मिले तो सही, वरना जिंदगी ही न मिले।
असली हीरे की चमक नही जाती, अच्छी यादों की कसक नही जाती,
कुछ दोस्त होते हैं इतने खास की, दूर होने पर भी उनकी महक नही जाती।
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की, फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी
कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया, नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया!
लम्हों की खुली किताब है जिंदगी,ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं जिंदगी,कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,इन्ही सवालों के जवाब हैं जिंदगी लम्हों की किताब तो है ही जिंदगी, इन्हीं से मिलकर बनी जो है।
वक़्त की किताब के कुछ पन्ने उलटना चाहता हूं, आज फिर वही बीते पल जीना चाहता हूं पुराने दिन याद कर लीजिए ।
एक पहचान हजारों मित्र बना देती है,एक मुस्कुराहट हज़ारों दुख भुला देती है
मुस्कुराहट दुख भुला देती है, इसमें कोई शक है ही नहीं।
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं।
बहुत थक गया हूँ लाइफ में परवाह करते करते
जब से लापरवाह हुआ हूँ आराम से हूँ
दोस्त ऐसा होना चाहिए जो कि लाख बिजी होने
के बाद भी बोले तेरे लिए तो में हमेशा फ्री हूं..!
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
देर लगेगी मगर सही होगा,
हमे जो चाहिए वही होगा।
दिन बुरे हैं ज़िन्दगी नहं।
जी रहे हैं लोग जिन्दगी लेकिन
कोई जिंदा नजर नहीं आता
कैसे कह दूँ कि अब थक गया हूँ मैं
न जाने घर में कितनों का हौसला हूँ मैं
समंदर बड़ा होकर भी अपनी हदों में रहता है
इन्सान छोटा होकर भी औकात भूल जाता है
वो अच्छा है तो अच्छा है, वो बुरा है तो भी अच्छा है,
दोस्ती के मिजाज़ में, यारों के ऐब नहीं देखे जाते………!!!
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
ज़िन्दगी का मामला भी अजीब है,
साहब ठोकर देकर संभालना सिखाया !
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मजा,
ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी है।
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है,
हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है !
चल ए ज़िन्दगी एक नई शरुआत करते हैं
जो उम्मीद दूसरो से की थी,
अब वो खुद से करते हैं !
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है,
वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है !
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,
जबकि आखरी सफर के लिए भी,
आदमी औरों का मोहताज है !
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम
यही ज़िंदगी मुसीबत यही ज़िंदगी मसर्रत
यही ज़िंदगी हक़ीक़त यही ज़िंदगी फ़साना
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली
ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी
ये जो लिखी हुई इन लकीरों में है
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं
थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ
ये क्या कम है अपनी पहचान बचा पाया हूँ
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम
ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है,
क्योंकि शिकायतें उन्हे भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है
मंज़िलें तेरे अलावा भी कई है लेकिन,
ज़िन्दगी किसी और राह पे चलती ही नहीं
कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िन्दगी जैसे
तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िन्दगी ने कि हम
हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए
इतनी भी बदसलूकी ना कर… ऐ ज़िन्दगी
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं
उम्मीद मत छोड़ना ए जिंदगी,
कल का दिन आज से बेहतर होगा !
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं,
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है !
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू !
तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है !
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा,
तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे !
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
मुझ से नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ जिंदगी मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर !
न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,
जबकि आखरी सफर के लिए भी,
आदमी औरों का मोहताज है !
मुस्कुराने की वजह न ढूंढो,
वरना जिंदगी यूं ही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ-साथ जिंदगी भी मुस्कुराएगी।
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं,
न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं।
कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।
न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।
मसलें बहुत हैं जिंदगी में
फिर भी मुस्कुरा लेता हैं,
वक्त है गुजर जाएगा
यही खुद को समझा लेता हूं।
मेहरबानी जमाने की… अब ये दिल मासूम ना रहा,
पत्थर तो नही बना पर अब मोम भी ना रहा..!!
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
हर शाम कह जाती है एक कहानी,
हर सुबह ले आती है एक नई कहानी,
रास्ते तो बदलते है हर दिन लेकिन,
मंजिल रह जाती है वही पुरानी..
जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िन्दगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िन्दगी ने गुजारा है मुझे।
आसान है सब याद कर के उदास हो जाना,
बहुत मुश्किल है सब याद रख कर मुस्कुराना
शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है, इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो, दिल बचाने की सोच।
वक्त आने पर बदलना पड़ता है
पांव में छाले लिए चलना पड़ता है
अगर चाहिए एक अच्छा मुस्तकबिल
तो जवानी में ही संभलना पड़ता है।
ए दोस्त तेरी यारी के हम कायल हो गये
तूने मारी सिटी और हम घायल हो गये..!!
कहां खता हो गई हमसे जमाने में
की मिली है ये Single life उसके हर्जाने में
Life Shayari In Hindi [लाइफ शायरी हिंदी]
दस रुपये के नोट जैसी हो गई है जिन्दगी,
चलती तो है मगर फटे हाल मे😔
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है
अक्सर अपनो की ख़ुशी के चलते,
लोग ख्वाबों की खुद ख़ुशी कर देते है I
जीवन हमें हमेशा
दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ़ सिमटी हुई यीदों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बिता लें,
जाने जिंदगी का कल क्या फैसला होगा.
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं.
किसी की मज़बूरी का मजाक न बनाओ दोस्तों,
ज़िन्दगी अगर मौक़ा देती है,
तो वही ज़िन्दगी धोखा भी देती है.
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए.