Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।
Happy Valentine’s Day
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
हमसे पूछो प्यार की कीमत क्या है
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में,
कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई
कोई तारीख भूल जाऊं तो
थोड़ा हटकर याद दिला देना रूठना मत
चाहे हालात कितने ही बुरे क्यों ना हो
मुझे मोहब्बत है तुमसे यह भूलना मत
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
Shikwa Bhi Hoga Humse Shikayat Bhi Hogee,
Par Dost Se Gila Kiya Nahin Karate.
एक शब्द में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप शब्दों में कहां बन पाओगे।
महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से,
वैलेंटाइन डे मुबारक हो दिल की गहराइयों से।
Happy Valentine’s Day
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी,
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते।
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
Happy Valentine’s Day
बस इतना जान लो कि जब बात होगी दोस्त की,
मेरी आंखों में सिर्फ आप ही नजर आओगे।
Happy Valentine’s Day
रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास,
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी।
Happy Valentine’s Day
बैठा के सामने जी भर के दीदार करना, एक रोज बाँहों में भर के प्यार करना, मेरी मजबूरी समझना शिकवा ना कोई करना, हम तेरे ही रहेंगे हमारा ऐतबार करना ||
मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
आज बस..तू सामने बैठ, मुझे तेरा दिदार करने दे..!! बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे..!!
इस वैलेंटाइन डे पर पत्नी ने पूछा आपको क्या पसंद है और हम उन्हें देखते रहे
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
Teri har ada mohabbat si lagti hai Ek pal ki judayi sadiyoun si lagti hai Pehle nahin socha tha ab sochne laga hoon Zindagi ke har lamhe mein teri zaroorat si lagti है
एक अदा आपकी दिल चुराने की,
एक अदा आपकी दिल में बस जाने की,
चेहरा आपका चाँद सा,
और एक जिद हमारी चाँद को पाने की।
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है,
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है।
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो
सारे जहाँ की खुशियां तेरे दामन में रख देंगे
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो
Log kehte firte hai ki wo jisse pyar karte hain,
Wo ek chand ka tukda hai par main kehta hoon ki,
Main jise pyar karta hoon chand uska ek tukda hai.
Ji liye bahut tanha tujhe yaad karke,
Ab tere pyar ki ek najar chahte hain,
Sab kuch luta denge tere ikrar par,
Meri jaan tujhe ham bahut chahte hain.
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है |
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम
प्यार की आंच से तोह पत्थर भी पिघल जाता हैं…
सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर अगर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो प्यार वो एहसास है जिससे हर इंसान संभल जाता हैं
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?
मेरी दीवानगी की कोई हद नही
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही
मैं हुँ फूल तेरे गुलशन का
तेरे सिवा मुझ पे किसी का हक़ नही
Kal tak sirf ek ajnabee the tum,
aaj dil ki ek ek dhadkan par hukumat hai tumhari…
चेहरे पर तेरे सिर्फ मेरा ही नूर होगा
उसके बाद फिर तू न कभी मुझसे दूर होगा
जरा सोच के तो देख क्या ख़ुशी मिलेगी,
जिस पल तेरी मांग में मेरे नाम का सिंदूर होगा
अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना
टूट कर भीकर जाउंगी तेरे चले जाने से
Guzar gaya aj ka din bhi pehle ki tarah,
na humko fursat mili.. na unhe khyal aaya!
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
Valentines Day Special Love Romantic Shayari
Chand Ko Tod Dunga, Suraj Ko Phod Dunga
Tu Ek Bar Ha To Karke Dekh
Pehli Wali Ko Chod Dunga
कहता है दिल बार बार हम तुम्हारे हैं सनम
कितने दूर कितने पास प्रेम होगा न कम
वैलेंटाइन डे की मुबारकबाद लिखता हूं इस कार्ड में
तेरी खुशी की कामना करेंगे हम दिन और रात में
Happy Valentine’s Day
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीने में ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर
वो मुस्कुराकर बोली की
तुम्हे प्यार के सिवा और आता ही क्या है
वेलेंटाइन डे शायरी प्रेम संदेश
प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
दिल में हर किसी के राज़ नही होता
क्यों इंतज़ार करते है सभी वैलेंटाइन डे का
क्या साल का हर दिन प्यार का हक़दार नही होता?
यादों का ये कारवाँ हमेशा रहेगा
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा
माफ़ करना मिल ना सके आपसे
यकीन रखना इस अखियों में इंतज़ार वही रहेगा
हैप्पी वैलेंटाइन डे
कभी हसाता है ये प्यार, कभी रुलाता है ये प्यार, हर पल की याद दिलाता है ये प्यार. चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार ||
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है
दूर जाना नही हम से कभी भूलकर भी
हमे हर कदम पर सिर्फ आपकी ज़रूरत है।
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
जानू तू है मस्त-मस्त रूप तेरा मस्ताना,
मैं प्यासा हूं प्रेम का यह दिल तेरा दीवाना।
वैलेंटाइन डे तुम्हें मुबारक हो राजा जी,
कि ओर से तेरे पीछे-पीछे चलें ये पूरा जमाना।
Happy Valentine Day
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम,
तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी,
क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम।
Happy Valentine’s Day
अब यह तोहफे देखो मुझे देने नहीं आते
वह इसलिए कि लेने ही नहीं आते
खुद की पसंद से तो बस गुलाब दे सकता हूं
बाकी कुछ भी पूछ लो जवाब दे सकता हूं
तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बाहर लाई थी हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी..
कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो
तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है, अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हें ए मेरे सनम, सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने का दिल चाहता है..
Happy Valentine Day My Love
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है ||
तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख्वाब में वही दोलन हो
किसलिए देखती हो शीशा…
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो.
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
Itne Saalon Ke Intejar Ke Baad,
Aaj Mai Khushi Se Samundar Bhar Du,
Tumhari Iss Haan Ko Sunne Ke Baad,
Kahi Is Samundar Mai Hi Dub Na Jaun!
Happy Valentines Day
कोशिश करो कि ज़िन्दगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे;
क्योंकि…., जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं।
Kash feeling bhi sms ki tarah hoti
To aap k GUM hum recieve karte
Apni KHUSHIYAN aap ko send karte
Aapki NARAZGI delete karte
Aur aapki YADON ko save karte.
तेरी बात में गीतों की सरगम, तेरी चाल में पायल की छमछम
कोई देख ले तुझ को एक नज़र, मर जाये तेरी आँखों की कसम
मैं भी हूँ अजब एक दीवाना, मरता हूँ ना आहें भरता हूँ
कहीं भूल से तू ना समझ बैठे के मैं तुझ से मोहब्बत करता हूँ
मुझ में बेपनाह मुहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
तुम अगर चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो..
अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर,
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है..
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ..मुझे हर बार होती है॥
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी
हमने उनसे कहा कि Valentine day आने वाला है ,
क्या चाहिए और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया
शिकायतों की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने,
सने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है।
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको।
अगर आप मांगे आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।।
Happy Valentine’s Day
चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलाएंगे आपको इक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उमर भर के लिए।
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।
हम तेरे साथ चलेंगे तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे।
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Happy Valentine Day
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
हमें तुमसे प्यार कितना,
ये हम नहीं जानते,
मगर जी नही सकते तुम्हारे बिना!!
Happy 🌹Valentine Day.
आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हद में आज सारी,
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ!
Happy 🌹Valentine Day.
अच्छा लगता हैं तेरा नाम,
मेरे नाम के साथ जैसे,
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ!!!
Happy 🌹Valentine Day.
कितना भी चाहो, न भूल पाओगे
हम से जितना दूर जाओ नज़दीक पाओगे हमें
मिटा सकते हो तो मिटा दो यादें मेरी,
मगर… क्या सपनो से जुदा कर पाओगे हमें
Happy Valentines Day
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
आपको पाकर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आंखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते!!!
Happy 🌹Valentine Day.
बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे
अब बात इतनी बढ़ गई की
तुम बिन कोई अच्छा नहीं लगता
हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसा कोई सपना थी
मैं तनहा इस सफर में,
अब कोई बन गया है अपना.
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है;
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है;
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूलकर भी;
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
एक अजनबी से मिले थे
फिर मिलते चले गए
करनी थी सिर्फ दोस्ती उनसे
मगर वो हमारे दिल की धड़कन
बनते चले गए !!
aap hmse hm aapse pyar paaten rhen
mohabbat ka ahsaas yuhi jataate rhen
hoke hmesha ke liye ek dusre ke
velentines day hm sath mnaate rhen .
Meri Aankho Ka Har Aansoo Tere Pyaar Ki Nishaani Hai
Jo Too Samajhe To Moti Hai Na Samajhe
To Paani Hai
Jeeta Raha Mai Apani Dhun Me,
Duniya Ka Qaayada Nahi Dekha,
Rishta Nibhaaya To Dil Se,
Kabhi Faayada Nahi Dekha !!
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
Mujhe Mahasus Hoti Hai Chhuan Tere Hontho Ki,
Tum Tanhai Me Meri Tasveer
Choomate Ho Kya
Kitana Pyaar Hai Is Dil Me Tere Liye,
Agar bayaan Kar Diya To Tu Nahi Ye
Duniya Meri Divaani Ho Jaayegi !!
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है आज करूँगा मैं उनसे
इकरार जिसको सदियों से तम्मना की है उनसे
करूँगा अपने प्यार का इजहार !!
काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये
कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी
समझ कर !!
ना जाने इतना प्यार कहां से आया है
तुम्हारे लिये कि मेरा दिल भी तुम्हारे
खातिर मुझसे रूठ जाता है !!
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है
आज करूँगा में उनसे इकरार
जिसको सदियों से तम्मना की है
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार !!
Kitani Khubasoorat Si
Lagane lagati Hai Zindagi
Jab Koi Tumhaare Paas Aake
Ghutano Ke Bal Baith Ke Tumase Puchhe !!
mere pyar ki pahchaan jaruri hai
mere jine ka armaan jaruri hai
kaise byan kare haal is dil ka
meri aasiqi meri jaan jaruri hai
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी।
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िंदगी में
की सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी।
मेरी धरकन तुमसे है
मेरी साँसे तुमसे है
तेरे लिए लड़ जाओ दुनिया से
इतनी आसिकी तुमसे है।
आपके आने की ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है ,
दिल में बसी है आपके जो आपकी ही सूरत है ,
दूर जाना नहीं कभी हमसे भूल कर भी ,
हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है।
pyaar sabdo ka mohtaaz nhi hota
dil me har kisi ka raaj nhi hota
kyo intzaar karte hain sabhi ventines dey ka
kya har saal ka har din pyar ka hkdaar nhi hota
khushbu tere naam ki mujhe mahka jaati hai
teri har saans mujhe bahka jaati hai
saans tou bhut der leti hai aane me
har saans se pahle teri yaad aati hai
mere har dua me saamil tu hone lge
meri udaasi me khushiya tum bnne lge
hwa si bujhte diye di thi zindgi hmaari
tum aaye aur jine ki wajah bnne lge
जीना तुम बिन अधूरा सा है,
पर साथ तुम्हारा हो तो,
ये अधूरा दिल भी पूरा सा है।
किसी को मेरे खोने का डर नहीं है,
बस ये उम्मीद मैं तुमसे करता हूँ।
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
इश्क़ के पिंजरे में कुछ इस क़दर कैद हैं हम,
तू दरवाज़ा भी खोल दे तो भी रिहा न हो पाएं हम।
तुमसे और तुम ही तक मेरी नज़र जाए,
इस छोटे से सफ़र में बस ज़िंदगी गुज़र जाए।
साथ रहना बस तुम मेरे,
फिर रास्ते मे चाहे कोई नज़र आए।
न जाने कब ख़ुद से बेगाना हुआ,
दिल की बातों में दिल दीवाना हुआ।
इश्क़ के नशे में हूँ शायद,
जबसे तुमसे दिल लगाना हुआ।
Nazar bhar bhi gar dekhu tumhe,
toh bhi wo nazar adhuri lge,
dekh lo na ek baar tum bhi ab,
esse phle tumhe meri nazar lge.
दिल ने जिसे ज़िन्दगी भर चाहा है,
आज करूँगा में उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तम्मना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।
Happy Valentine Day
हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हैं,
उनके लिए धड़कन भी जरुरी नहीं होती।
Happy Valentine Day
सांस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर सांस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहूँ की सांस से मैं ज़िंदा हूँ,
जब की सांस से पहले तेरी याद आती है।
Happy Valentine Day
कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
ना जाने क्यों जब ये हवाएं मुझे छू कर गुज़रती है,
दिल पे एक दस्तक सी दे जाती है,
शायद इशारो में कहती है तुम आने वाले हो,
या फिर युही मुझे बहला कर चली जाती है।
Happy Valentine Day
एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,
एक बार ये बता दो के हमारा इन्तजार है तुमको,
जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उलफत बस,
कहो की हमारी इस बात का इतबार है तुमको…!
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।
Happy Valentine Day
हमने सुना है की इश्क इतना मन करो
की हुस्न सर पे सवार हो जाए.
मैं कहता हूँ की ए मैरे दोस्त,
इश्क इतना कर की पत्थर
दिल को भी तुझसे प्यार हो जाए…
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी, अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में कि
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
दिल में बसाई है जो वो आपकी सूरत है
दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर आपकी जरूरत है
जब खामोश आंखो से बात होती है,
ऐसे ही प्यार की शुरुआत होती है,
हमेशा तुम्हारे ही बारे में सोचते रहते है,
पता नही कब दिन कब रात होती है।
शब्दों में क्या तारीफ करूं आपकी,
आप शब्दों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारी मोहब्ब्त के बारे में पूछेंगे,
तो मेरी आंखों में जानेमन सिर्फ आप ही नजर आओगे।
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
ना आपको खोना चाहता हूं,
ना आपकी याद में रोना चाहता हूं,
जब तक लाइफ है में तुम्हारे साथ रहूंगा,
बस यही एक बात में आपसे कहना चाहता हूं।
प्यार लफ्जो का मोहताज नही होता है,
राज हर किसी के दिल में नही होता है,
क्यों इंतजार करते है हम सभी लोग वैलेंटाइन का,
क्या हर दिन मोहब्बत का हकदार नही होता है।
मुझे ना चांद की चाहत है,
ना ही सितारों की फरमाइश है,
हर एक जन्म में बस आप ही मिलों,
बस यही मेरी ख्वाहिश है।
दिल में आपकी हर बात रहेगी,
जगह छोटी है मगर आबाद रहेगी।
चाहे हम भुला दें इस जमाने को,
यह प्यारी सी मुस्कान आपकी हमें हमेशा याद रहेगी।
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होंठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो मेरी जान तुम हो तुम
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज मैं ये इजहार करता हूँ
जान भी तुझपर निसार करता हूँ
बेहिसाब, बेशुमार करता हूँ
मैं सिर्फ तुझसे प्यार करता हूँ
हैप्पी वैलेंटाइन डे
मेरी उदासिया आपको कैसे नजर आएगी
आपको देख कर तो हम मुस्कुराने लगते है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
Manzil Bhi Tum Ho Talaash Bhi Tum Ho,
Ummeed Bhi Tum Ho Aas Bhi Tum Ho
Ishq Bhi Tum Ho Junoon Bhi Tum Hi Ho,
Ehsaas Tum Ho Pyaas Bhi Tum Hi Ho.
Happy Valentine Day
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
khan se Lau Vo Shbd Jo Teri Tarif ke Kabil Ho
khan se lau Vo Chand Jisme Teri Khubsurti Shamil Ho
Ae Mere Bewafa Sanam Ek Baar Bta De Mujhko
Kha Se lau Vo Kismat Jisme Tu bs Mujhe Hasil Ho.
💓Happy Valentine Day💓
ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की
चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें,
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
महक सी जाती हो रातों में
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं
जब तुम रूबरू सामने आती हो
लोग कहते फिरते हैं कि वो जिससे प्यार करते हैं
वो एक चाँद का टुकड़ा है
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ
चाँद उसका एक टुकड़ा है
प्यार वो एहसास है जो मिटता नहीं,
प्यार वो पर्वत है जो झुकता नहीं
प्यार की कीमत क्या है हमसे पूछो
प्यार वो अनमोल हिरा है जो बिकता नही
कब उनकी पलकों से इज़हार होगा
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा
गुज़र रही है रात उनकी याद में
कभी तो उनको भी हमारा इन्तजार होगा
अजीब सी कशिश है आप में
कि हम आप के ख्यालों में खोये रहते हैं
ये सोच कर के आप ख्वाबों में आओगे
हम दिन में भी सोया करते हैं
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
कुछ बीते पल की यादें सजाये रखना
कुछ आने वाले पल से आरजू लगाए रखना
ये पल तो युहीं आते जाते रहेंगे
बस होंठों पे अपनी मुस्कराहट बनाये रखना
किसी के जीने के लिए सांस जरुरी हैं,
और हमारे लिए तो सिर्फ आप जरुरी हैं,
मेरे इस चेहरे पे चाहे दुनिया भर के गम हो,
लेकिन मेरे लिए आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं।
जिंदगी रोशन हो गई तेरे आने से,
फ़िज़ा बहक सी हैं आज तेरे आने से,
तुहीं तो मुक्कद्दर हैं मेरे बेइंतहा प्यार का,
आज झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आ जाने से।
जाने कब कब उनको भी हमारा इंतज़ार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए भी प्यार होगा,
रात दिन गुज़ारता हूँ उनकी याद में कि शायद…
कभी तो उनकी तरफ से प्यार का इज़हार होगा।
इन बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा,
तेज बहती हवाओं सा है एहसास मेरा,
जब कभी छुओगे तो मालूम होगा तुम्हें,
कड़ी सर्दियों में धूप सा है एहसास मेरा।
ये अदा है आपकी दिल चुराने की,
निगाहो से किसी का दिल दुखाने की,
गर चेहरा तो आपका चाँद सा है तो…
हमारी भी ये जिद है उस चाँद पाने की।
वो पहली मुलाकात जीवन में एक बहार लाई थी,
हर जगह मुझे तेरी ही तस्वीर नजर आई थी,
पता नहीं कैसे लोग कहते हैं उड़ जाती है नींद प्यार में,
मैंने तो नीदों में ही प्यार की एक अलग दुनिया बसाई थी।
इस प्यार का एहसास कभी मिटता नहीं,
मोहब्बत का पर्वत कभी झुकता नहीं,
इश्क़ की कीमत क्या है तुम्हे अंदाजा नहीं,
ये तो वो अनमोल हिरा है जो कभी बिकता नही।
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
लोग कहते हैं प्यार और जहर में कोई फर्क नहीं होता है,
जहर पीने के बाद लोग मर जाते हैं, और…
मोहब्बत करने के बाद लोग जी भी नहीं पाते हैं।
आपके आ जाने से ज़िन्दगी खूबसूरत हो गई,
मेरे दिल बस आपकी ही सूरत बस गई,
अब कभी दूर जाना नही हमें भुलाकर भी,
हर कदम पर जिंदगी को आपकी ज़रूरत हो गई।
❤️मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है पर मोहब्बत
के भी अपने कुछ उसूल है कहते है मिलती है
मोहब्बत में बहुत उलझने पर आप हो महबूब तो सब क़ुबूल है❤️
❤️मोहबत के बिना ज़िंदगी फ़िज़ूल है पर मोहब्बत
के भी अपने कुछ उसूल है कहते है मिलती है
मोहब्बत में बहुत उलझने पर आप हो महबूब तो सब क़ुबूल है❤️
❤️एक आस,❤️एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़याल और बस तुम,
❤️एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम❤️
गुस्सा कितना भी हो❤️प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उस में तुम ही हो
क्योंकि तुम ही हो अब तुम ही हो,
मेरी आशिक़ी अब तुम ही हो
मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,
क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…
Happy Valentines Day
कोई रिश्ता नहीं रहा फिर भी,
एक तस्लीम लाजमी सी है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
Valentine Day Shayari in Hindi 2 Line वेलेंटाइन डे शायरी
मेरे ख्वाबों को जैसे कोई मुकाम मिल गया,
जिंदगी को यह सुबह और शाम मिल गया।
जगी दिल में फिर एक चाहत की किरण,
वैलेंटाइन डे का मैसेज मिलेगा मेरे नाम से सनम।।
Happy Valentine Day
शाम से आँख में नमी सी है,
आज फिर आपकी कमी सी है।
हैप्पी वैलेंटाइन डे!
तुम्हारी यादों में बीती हर बात अलग है;
तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है;
हर शख्स मेरी ज़िन्दगी छू कर गया;
मगर तुम्हारे साथ हुई हर मुलाक़ात अलग है
उन्होंने गले लगाने का आविष्कार किया ताकि बिना कुछ कहे
लोगों को बताया जा सके कि आप उनसे प्यार करते हैं।
साथ रहते रहते यूं ही वक्त गुजर जाएगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा।
ले लो ग्रीटिंग इस वैलेंटाइन डे पर,
कल का क्या पता वक़्त कहां ले जाएगा।।
Happy Valentine’s Day
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कह न पाना हमारी मजबूरी है।
आप क्यों नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबा देना जरूरी है।।
Happy Valentine’s Day
न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से कलश गिरा के
मेरे घर में कदम रखोगी.