200+ सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

कुछ रिश्ते आजकल उस रास्ते पर जा रहे हैं,
न साथ छोड़ रहे हैं, और न ही साथ निभा पा रहे हैं…

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

एक उम्र बीत चली हैं, तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं, कल की तरह..

रहना चाहते थे साथ तुम्हारे,
पर इस जमाने ने रहने न दिया,
कभी वक़्त की खामोशी में खामोश रहे,
तो कभी उनकी खामोशी ने
कुछ कहना न दिया…

छोड़ दिया हमने लोगों का पीछा करना,
जिससे जितनी मोहब्बत की,
उसने उतना ही गिरा हुआ समझा..

जिसका मिलना किस्मत में नहीं होती,
उससे मोहब्बत भी बेइंतहा होती हैं..

मुझें मुझसे भी बेहतर तरीके से जानने वाले,
मैं अब तक खुद से ही अंजान हूँ…

मुस्कुराकर दर्द को सहना क्या सीख लिया,
सब ने समझा तकलीफ होती ही नहीं हैं मुझकों…

आज परेशान हूँ तो, कल आराम भी आएगा,
खुदा तो मेरा भी हैं,
आखिर कब तक मुझकों रुलाएगा।

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

इंसान इन जगहों पर, जरूर हार जाता हैं,
एक अपने प्यार से, और दूसरा अपने परिवार से..

जब भी तुम्हारा हौसला, आसमान की ऊँचाई तक पहुँच जाएगा,
कोई न कोई तुम्हारे पंख काटने जरूर आएगा…

मतकर इतना यकीन मुझपर,
मैं तो खुदको भी धोखे में रखता हूँ..

हमेशा मैं ही क्यों डरु तुझको खोने से,
कभी तू भी डरे मेरे न होने से..

बेशक बातें कम हो गई हैं,
पर फिक्र हर पल रहती हैं तेरी…

आँखों को आराम और दिल को सुकून मिलता हैं,
जब कभी भी तुझे एक पल के लिए देखता हूँ…

इस छोटी सी ज़िंदगी ने, बड़ा सबक सिखाया,
रिश्ता सबने रखा, लेकिन उम्मीद किसी ने न निभाया..

जो मुझें चाहिए वो मुझें न दे सके इससे मुझें कोई गम नहीं हैं,
जो उसे चाहिए वो मैं दु, ये क्या कम हैं..

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है
या मुझसे ही दुश्मनी है।।

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है
और जवाब भी खुद के।

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

ऐ दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है
यहाँ ऐसा ही होता है।

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

जिसके नसीब में हो ज़माने की ठोकरे,
उस बदनसीब से सहरो की बात न कर।

वो करीब तो बहुत है मगर कुछ दूरियों के साथ ,
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ।

खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना
होता तो रोने ना देता।

वो करीब तो बहुत है मगर खुछ दूरियों के साथ,
हम दोनों जी तो रहे है मगर मजबूरियों के साथ।

इश्क करना तो लगता है जैसे,
मौत से भी बड़ी एक सजा है,
क्या किसी से शिकायत करें हम,
जब अपनी तकदीर ही बेवफा है।

तुम्हें ग़ैरों से कब फुर्सत
हम अपने ग़म से कब ख़ाली,
चलो बस हो चुका मिलना
न तुम ख़ाली न हम ख़ाली।

हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!

उनकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
उनसे कुछ कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यों नहीं समझते हमारी ख़ामोशी को,
क्या ख़ामोशी को जुबान देना जरूरी है।

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

दर्द को दर्द अब होने लगा है,
दर्द अपने गम पे खुद रोने लगा है,😭
अब हमें दर्द से दर्द नही लगेगा,
क्योंकि दर्द हमको छू कर खुद सोने लगा है.💔

ऐ मोहब्बत तू शर्म से डूब मर,💔
तू एक शख्स को मेरा ना कर सकी..!!😭

ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर सांसों का आना जाना
मै थक चूका हूँ खुद को ज़िंदा समझते समझते

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है,
और जवाब भी खुद के !

मुझे किस्मत से शिकवा तो नहीं लेकिन ऐ खुदा,
वो जिंदगी में क्यों आया जो किस्मत में नहीं था !

जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं
रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं !

ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती।

हमे तो तुम्हारी कसम देकर,
हजारो ने लूटा है।

वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।

मेरा जूनून मेरी दीवानगी मेरी इन्तहा हो तुम,
तुम्हे भला कैसे समझाए मेरे लिए क्या हो तुम।

तू पास नहीं तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो हम तेरी दूरियों से भी करते है।

अब शब्द नहीं है मेरे पास दिल की तकलीफ़ बताने के लिए, बस दिल करता है कोई समझ ले ,संभाल और गले लगा ले।

कुछ पल की खुशी देकर फिर, ये जिंदगी रुलाती क्यों है । जो हमारे नसीब में ही नहीं होता उन्हीं से हमें ये किस्मत अक्सर मिलाती क्यों है

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

इस बदलते वक़्त ने मेरी तक़दीर को ही बदल दिया और जिंदगी ने दर्द इतना दिया की हंसते हुए चेहरे की तस्वीर को ही बदल दिया ।

जब अपनों का ही बर्ताव ही गैरों जैसा हो जाये, तो फिर अपना क्या, और पराया क्या।

अब छोड़ दिया हमने भी सबको बताना की मुझे भी heart होता है , क्योंकि मेरी fillings समझने वाला कोई नही है मेरे पास ।

खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते – पाते । लोग कहते हैं हम मुस्कुराते बहोत हैं उनको क्या पता हम थक गए दर्द को अपने छुपाते-छुपाते ।

टूट गया ये दिल हमारा अब सवाल क्या करें खूद ही किया था पसंद तो फिर बवाल क्या करें ।

दुनिया की सारी हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए , आज उसी ने सिखा दिया हमें हद में रहना !

मेरी इस जिंदगी को एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से अब वो भी टूट गयी , वफादारी की आदत थी हमे पर शायद अब वो भी छूट गई ।

मांगने वाला था में तुझे उस खुदा से सातो जनम के लिए, वो तो अच्छा हुआ मांगने से पहले ही तुमने अपना रंग दिखा दिया !!

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

तेरी कामयाबी पर तारीफ , लेकिन तेरी कोशिश पर ताना होगा , तेरे दुःख में होंगे सिर्फ कुछ लोग, लेकिन तेरे सुख में सारा जमाना होगा ।

रात को रो कर सोना और सुबह किसी को महसूस भी ना होने देने का हूनर भी सीख लिया हमने दर्द को सहते सहते !!

पानी मे तेरते हुए महसूस किया हमने कि, हमें गहाराई नहीं खालीपन खींचता है तब पता चला हमें कि खालीपन सबसे ख़तरनाक होता है ।

अब कोई उम्मीद नहीं है इस ज़िन्दगी से हमें , बस जो चल रहा, जैसे चल रहा , चलने दो !!

बस अपनी इतनी ही बदकिस्मती है साहब जो चाहा वो मिला नहीं और जो मिला वो मेरा कभी हुआ नहीं !!

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर,
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके.

मोहब्बत कभी झूठी नही होती है,
झूठे तो कसमे, वादे और लोग होते हैं.

अब शिकवा करें भी तो करें किससे,
क्योंकि ये दर्द भी मेरा,
और दर्द देने वाला भी मेरा.

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

किसी की याद दिल में आज भी है,
वो भूल गए मगर हमें प्यार आज भी है;
हम खुश रहने की कोशिश तो करते हैं मगर,
अकेले में आंसू बहते आज भी हैं.

दिमाग पर जोर लगा कर गिनते हो गलतियां मेरी,
कभी दिल पर हाथ लगा कर पूछना की कसूर किसका था.

सांस थम जाती है पर जान नही जाती,
दर्द होता है पर आवाज नही आती,
अजीब लोग हैं इस जमाने में,
हम भूल नही पाते और किसी को याद नही आती.

हमे आदत नही है हर एक पर मर मिटने की,
तुझ में बात ही कुछ ऐसी थी,
दिल ने मोहलत ही न दी कुछ सोचने की.

बिन मांगे ही मिल जाती है मोहब्बत किसी को,
और कोई हजारो दुआओं के बाद भी खाली हाथ ही रह जाता है.

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया.

आँखे हँसती हैं, मग़र दिल ये रोता है,
जिसे हम अपनी मंजिल समझे हैं,
उसका हमसफ़र कोई और ही होता है.

सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना,
हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना,
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये,
तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना.

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।

कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।

इस दिल में आग सी लग गई जब वो खफा हुए,
फर्क तो तब पड़ा जब वो जुदा हुए,
हमे वो वफ़ा करके तो कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये वो बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।

ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।

जरूरी नही जीने के लिए सहारा हो,
जरूरी नही जिसे हम अपना माने वो हमारा हो,
कई कस्तियां बीच भबर में डूब जाया करती हैं,
जरूरी नही हर कस्ती को किनारा हो।

आज तेरी याद को सीने से लगा कर हम रोये,
हम तुझे तन्हाई में पास बुलाकर रोये,
पाना तो बहुत चाहा था हर बार तुझे,
पर हर बार तुझे न पाकर हम रोये।

हम तो आपसे पलके बिछा कर प्यार करते हैं,
ये वो गुनहा है जो हम बार बार करते हैं,
दिल में ख्वाइशों के कई चिराग जलाकर,
हम सुबहो शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

बीच सफर में तुम हमसे अलविदा कह गये,
पहले अपना बनाया फिर पराया कर गये,
जब जिंदगी की जरूरत सी बन गये,
तभी वो हमसे किनारा कर गये।

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

अपनी मोहब्बत की बस इतनी कहानी है,
डूबी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है।

बहुत से रिश्ते खत्म होने की ये भी वजह होती है, एक सही से बोल नही पाता है और एक सही से समझ नही पाता है।

बरबाद करना था तो किसी और
तरीके से करते
जिन्दगी बनकर जिन्दगी से जिन्दगी
ही छीन ली तुमने.!

मरने वाले तो एक दिन बिना बताए
मर जाते है
रोज़ तो वो मरते है जो
खुद से ज़्यादा किसी को चाहते है.

क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज
हाल हमारा पूछ कर
हाल हमारा वही है जो तुमने
बना रखा है.!!

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते
बात नसीब की थीकुछ कर ना सके..!

कुछ पल की ख़ुशी देकर
जिंदगी रुलाती क्यूं है
जो लकीरो में नही होते
जिंदगी उनसे मिलाती क्यूं है।

ख़ुदा करे मैं मर जाऊँ
तुझे खबर तक ना मिले
तू ढूँढता रहे मुझे पागलों की तरह
पर तुझे कब्र तक ना मिले ।

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

सब चले जाते हैं महफिल से
पर तेरी खुशबू नहीं जाती
जिंदगी गुजरी चली जाती है
पर तेरी यादें नहीं जाती ।

जितने दिन तक जी गई
बस उतनी ही है जिन्दगी
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र
नहीं होती ।

बचपन कितना खूबसूरत था
तब खिलौने ज़िन्दगी थे
आज
ज़िन्दगी खिलौना है…।

इतना दर्द तो मौत भी नहीं
देती,
जितना तेरी ख़ामोशी दे रही
है !

“जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे
एक दफा तेरे प्यार में पागल होने की चाहत
मुझे आज भी है !”

पलकों में आँसू और दिल में दर्द सोया है,
हँसने वालों को क्या पता रोनेवाला किस
कदर रोया है ।

जीते जी कौन करता है
कदर किसी की
ये तो मौत ही है जो इंसान को
अनमोल बना देती है ।

इंसान इसलिये अकेला हो जाता है
क्योंकि अपनों को छोड़ने की सलाह
गैरों से ले लेता है ।

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

आंसुओं की हमें ऐसी आदत हुई
के खुशियों से अब मन भरा ही नहीं
ग़म हमें सिर्फ इस बात का है सनम
तुमने वो भी कहा जो हुआ ही नहीं ।

दुनिया का दस्तूर है ये
जिसे टूट कर चाहोगे
वही तोड़ कर जाएगा ।

जिनके दिल पर
चोट लगती है ना…
वो लोग आँखों से कम और दिल से
ज्यादा रोते है…।

हर किसी को एक बार तो
प्यार करना ही चाहिए
ताकि उसको पता चल सके कि
प्यार क्यों नहीं करना चाहिए ।

कभी कभी सोचती हूँ यार
इतनी बूरी भी नही मैं
जितना मेरे साथ बूरा होता है…।

बाज़ आजाओ मोहब्बत से
मोहब्बत करने वालों
हमने इसमे एक उम्र गुज़ारी
मिला कुछ भी नहीं ।

आँखों मे आँसू तभी आते है
जब आप सच्चे हो
आपको समझने वाला कोई ना हो ।

दुख अपना अगर हम को बताना नहीं आता
तुम को भी तो अंदाज़ा लगाना नहीं आता

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था

बे-नाम सा ये दर्द ठहर क्यूँ नहीं जाता
जो बीत गया है वो गुज़र क्यूँ नहीं जाता

रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस
मतलबी लोग..!!

कभी कभी इंसान इतना टूट जाता है
कि शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल होता है
बस दिल करता है कोई संभाल ले गले लगा ले..!!

थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का
एहसास जरूर होगा..!!

अब चाहत नहीं कि कोई समझे मुझे
मैं खुद अपनी समझ से बाहर हो चला हूं..!!

सब्र से सौदा कर लिया है हमने
अब कुछ भी छीन जाए फर्क नहीं पड़ता..!!

ना उसके दिल को करार न उसे मेरा इंतज़ार है
ए मेरे टूटे दिल फिर तू
किसके लिए बेक़रार है..!!

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

पराएपन के हुनर हम पर आजमाए गए
मोहब्बत भी कि हमने सच्ची
और बेवफा भी कहलाए गए..!!

सिलसिला मोहब्बत का पहले की तरह भारी है
तू बेवफा है तो क्या हुआ
मेरी मोहब्बत आज भी जारी है..!!

कुछ यूं ही सदियां सिमट जाती है उस पल में
बैठे-बैठे तेरी याद आ जाती है जिस पल में..!!

यह जिंदगी ही सबकी कसूरवार है
जो नहीं देता साथ आखिरी दम तक
क्यों होता उससे प्यार है..!!

अब तो बस उस दिन जिंदगी आबाद होगी
जिस शाम मौत से मुलाकात होगी..!!

मोहब्बत थी तुमसे इसलिए एक बार
धोखे खाने के बाद भी
तुम्हे दुबारा मौका दिया था ..!!

दुनिया हक जमाना जानती है लेकिन
सच्चे प्यार से बने रिश्ते निभाना नहीं..!!

हमारी मोहब्बत सिर्फ हमारी है
यह सोच सबसे बड़ी बीमारी है..!!

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

हद से ज्यादा प्यार का मिला यही अंजाम है
हम बेवफा हैं यह उनका हम पर इल्जाम है..!!

ये जो हालात है, यकीनन एक दिन सुधर जाएंगे,

पर अफसोस के कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को..!
अब जिसको शिकायत हो वो अपना रास्ता बदल ले

मेरी कोशिश हमेशा से ही नाकाम रही

पहले तुझे पाने की अब तुझे भुलाने की

बड़ी हसरत थी कोई हम्हे टूट कर चाहे

लेकिन हम ही टूट गए किसी को चाहते चाहते

किससे पैमाने वफ़ा बाँध रही है बुलबुल,

कल न पहचान सकेगी गुल-ए-तर की सूरत।

जान गया वो हमें दर्द में भी मुस्कुराने की आदत है,

इसलिए वो रोज़ नया दुःख देता है मेरी ख़ुशी के लिए।

नफरत करोगे तो भी आउंगा तेरे पास

देख तेरे बगैर रहने की आदत नहीं मुझे

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

दर्द महसूस भी होता है, दिल आज भी तड़पता है

तेरी एक झलक के लिए दिल आज भी तरसता है

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई बात नही !

रवैये अजनबी हो जाये तो बडा दर्द होता है

कर रहा था ग़म-ए-जहाँ का हिसाब,

आज तुम याद बे-हिसाब आए।

आती है जब याद तेरी तो

तेरी यादों में हम खो जाते हैं

आजकल तुझे सोचते-सोचते ही,

हम सो जाते हैं।

इश्क़ में कौन बता सकता है,

किस ने किस से सच बोला है।

सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।

मैं क्यों कुछ सोच कर दिल छोटा करू,
वो उतनी ही कर सकी वफा, जितनी उसकी औकात थी।

उस ने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रह गया।

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

वही कारवाँ वही रास्ते वही ज़िंदगी वही मरहले,
मगर अपने अपने मक़ाम पर कभी तुम नहीं कभी हम नहीं।

मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।

हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते।

अब तो कुछ भी याद नहीं है
हम ने तुम को चाहा होगा

कहता था तू ना मिला मुझे तो मैं मर जाऊंगा,
वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए।

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने

हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही

बेशक नजरों से दूर हो

पर तुम मेरे सबसे करीब हो

कुछ रिश्तों को मुलाकातों की जरुरत नहीं होती

दिल से ही याद करो वो निखर आया करतें हैं

Sad Shayari In Hindi [सैड शायरी हिंदी में]

200+ Emotional सैड शायरी हिंदी में Sad Shayari In Hindi 2023

कमाल की मोहब्बत💘 थी मुझसे उसको
अचानक ही शुरू हुई🙄 और
बिना बताये ही ख़त्म😑 हो गई..

अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।

क़र्ज़ 💰होता तो उतार भी देते,
कम्बख्त😑 इश्क़❤️ था चढ़ा रहा!😔

‘भगवान’🙏 ने जब ‘प्यार’❤️ बनाया होगा…
तो खुद☝️ ‘आज़माया’ होगा…
हमारी तो ‘औकात’ ही क्या है? 😒
इस ‘प्यार’ ने ‘भगवान’☝️ को भी ‘रुलाया’🥺 होगा!!!

Leave a Comment