Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
जब देश में थी दिवाली, वो झेल रहे थे गोली
जब हम बैठे थे घरों में, वो खेल रहे थे होली
क्या लोग थे वो अभिमानी
है धन्य वो उनकी जवानी
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है
वो देश हमारा है, वो देश हमारा है
ना दौलत चाहिए, ना शोहरत चाहिए..
देश हमेशा मुझे, मेरा भारत चाहिए..!
जिसके दिल में , प्यार नहीं, आजादी का ,
हक़दार नहीं. मेरा वतन , गुलज़ार है ,
यहाँ ख़ारों से , इक़रार नही.
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
लड़ें वो बीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
चढ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं. जो मिट गये देश पर,
हम उनको सलाम करते हैं.
दिल से मर कर भी ना निकलेगी वतन की उल्फ़त,
मेरे मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आएगी.
है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.
फरिस्ते सिर्फ आसमान में नहीं रहते हैं!!!
जमीन ए हिंद पर उन्हें जवान कहते हैं!!!
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो वाला याद करलें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वह धारा याद कर ले…
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।
पुत्र मैं माँ भवानी का मुझ पर किसका जोर,
काट दूंगा हर वो सर को, जो उठा इंडिया वालों की ओर।
हम इंडिया वालों भी शरीफ बनकर जीना चाहते है,
पर शराफत से अपना 36 का आकडा है।
नजर झुका कर बात किया कर पगली
क्योंकि जितनी तेरी औकात है..
उससे ज्यादा तो इंडिया वालों की थाने में रिकॉर्ड वारदात है.
बस इतनी सी बात पर,
हमारा परिचय तमाम होता है,
हम इंडिया वालों उन रास्तों पर नहीं चलते,
जो रास्ता आम होता है।
जात धर्म सबको अपनाएं, इंडिया वालों के दरबार में,
ईश्वर अल्लाह सबको पूजा, हर धर्म किरदार में।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
अपने Status में Attitude का ज़ोर है,
तभी तो चारों तरफ इंडिया वालों के नाम का शोर है।
हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं,
हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं।
जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी,
भगवान कसम हर बन्दे में इंडिया वालों नाम की दहशत रहेगी।
माशूका नहीं हूँ जो बेवफाई करूँगा,
तेज तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा।
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।
ख़ूँ शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा,
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही,
हृदय नही वह पत्थर हैं, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं।
जिसे सींचा लहू से है वो यूँ खो नहीं सकती
सियासत चाह कर विष बीज हरगिज बो नहीं सकती,
वतन के नाम पर जीना वतन के नाम मर जाना
शहादत से बड़ी कोई इबादत हो नहीं सकती।
दिलों में हुब्ब-ए-वतन है अगर तो एक रहो,
निखारना ये चमन है अगर तो एक रहो।
बस ये बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने
उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना।
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिये
बस अमन से भरा यह वतन चाहिये,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
इश्क तो करता है हर कोई
महबूब पे तो मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना के देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
जिन्हें है प्यार वतन से, वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर, देश की आजादी बचाते हैं,
देश के लिए हँसते-हँसते अपनी जान लुटाते हैं।
दोस्तों… एक सैनिक ने क्या खूब कहा है…
किसी गजरे की खुशबू को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना… ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
कर जस्बे को बुलंद जवान
तेरे पीछे खड़ी आवाम
हर पत्ते को मार गिरायेंगे
जो हमसे देश बटवायेंगे।
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है,
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं।
हर पत्ते पर तेरा नाम लिख दूंगा
जो आंख उठेगी तेरी तरफ
वो हर एक आंख को बंद कर दूंगा
देश के खातिर अपने आप को कुर्बान कर दूंगा।
तिरंगा ही मेरा स्वाभिमान है
नहीं होने दूंगा तुझे नीलाम
जब तक मेरे शरीर में जान है।
गूंजे कहीं पर शंख, कहीं पे अजान है,
बाइबिल है, ग्रन्थ सहाब है, गीता का ज्ञान है,
दुनिया में कहीं और ये मंजर नसीब नहीं,
दिखा दो दुनिया को के ये हिन्दुस्तान है।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
खुशबू मेरे वतन की सांसो में इस तरह घुल गई है
कि जब भी कुछ बोलता हूं और सोचता हूं
तो जय हिंद, वंदेमातरम ही याद आता है।
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।
अधिकार कोई देता नहीं लिए जाते हैं
प्यार मांगने से पहले सम्मान दिए जाते हैं
याद करो उन वीरों की कुर्बानी को,
जो इस धरती के लिए जान न्यौछावर किये जाते है।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही !
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!
अब तो मेरी कलम भी रो पड़ी है,
शहीदों की शहादत लिखते लिखते।
ए वीरों जोश ना ठंडा हो पाए कदम मिलकर चल,
माँ कसम मंजिल तेरे कदम चूमेगी आज नही तो कल।
ये तीन रंग का झंडा हमारी शान है,
इसी में पूरा हिंदुस्तान है।
वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं!
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.
जब हम मरे तो हमारी शहादत पर आसू न बहाना
बस तुम जोर जोर से भारत माँ का नारा लगाना
जब मैं मरू तो मिला देना मुझे इस मिटटी में
मेरी जान बसती हैं मेरे हिन्दुस्तान की मिटटी में
तहे दिल से सलाम हैं भारत के ऐसे
माई के लाल को
जिन्होंने अपनी मात्रभूमि के लिए
हस्ते हस्ते जान बलिदान कर दिया
भारत माता की जय
मेरी जान तु सदा जिंदाबाद रहे तू
ऐ मेरे प्यारे वतनआबाद रहे तू
कुछ न कुछ तो बात है मिटटी में मेरे देश की,
लोग शरहद से छुपकर आते हैं
मेरे देश की मिटटी में दफ़न होने के लिए
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
न आरजू जन्नत की न ही मौत की फिक्र
चाहती है जिंदगी बस शहीदों में हो जिक्र
जो रात को भी तैनात रहता है
और जो दिन को भी तैनात रहता है
वो है मेरा भारतीय वीर जवान
सीने पर गोलि खा हस्ते हस्ते मरने वाले
तुझे प्रणाम कारगिल में लड़ने वाले
जो अब तक ना खोला वो खून नहीं पानी है
और जो देश के काम ना आए वो बेकार की जवानी हैं
यही ख्वाहिश है कि भगवान् हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना
अगर देना तो दिल में देश भक्ति का चलन देना
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुशनसीबी है मिली जिन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई खुशबू इस की सातों जनम में
कुछ नशा झंडे की आन का है,
कुछ नशा भारत माँ की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह..
ये झंडा नशा ये पुरे हिंदुस्तान की शान का है।
आज वो दिन आया हैं
जब दिल को मगन कर लो
हर शहीद को नमन कर लो
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नहीं सकते,
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका नहीं सकते।
यहीं रहूँगा कहीं उम्र भर न जाऊंगा,
ज़मीन माँ है इसे छोड़ कर न जाऊँगा।
जाति तेरी,रग मेरा, बोली उसकी, पानी सबका,
थोड़ा भारत तेरा, थोड़ा भारत मेरा।
अजान से सुबह होती है,आरती से शाम।
एक घर अल्लाह का दूसरे में बसे राम।
देवो की नगरी, महापुरुषों की धरा ।
योग ,विज्ञान और आयुर्वेद से भरा ।
पूरे विश्व का गुरु जोकि तीन रंगों से सजा ।
जहाँ ,विविधता में भी है एकता का पता ।
सिमटा है पूरा संसार जिसमे , वो है भारत देश मेरा ।
सोने री धरती जठे,चाँदी रो आसमान;
रंग रंगीलो-रस भरियो,म्हारों प्यारो हिंदुस्तान।
यह मत पूछों कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है,
यह पूछों कि अपने देश के लिए तुम क्या कर सकते हो.
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
डर को कोई कतरा तेरे लहू में ना बस पाये।
मार ऐसी दहाड़ दुश्मन सरहद छोड़ घर में घुस जाये।
जहां मौसम करे हँसी ठिठोली
मनाती खुशियां जहाँ होली।
दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी
जैसी भारत माँ की झोली।।
गँवा दी जिन्होंने ज़िंदगानी
देश के मान के खातिर
सम्मान जरूरी उनको
तिरंगे की शान के खातिर
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा नही सकते
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका नही सकते..!!
अपनी आज़ादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही..!!
मोहब्बत तो हर आशिक कर गुज़रता हैं
पर असली आशिक तो वही हैं
तो अपनी मिटटी, अपने तिरंगे पर मरता हैं..!!
जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है..!!
भरा नही जो भावों से बहती जिसमें रसधार नही,
हृदय नही वह पत्थर हैं, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं..!!
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मरने वालो का यही बाकि निशां होंगा..!!
इतना भी मत मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन भी नहीं मिलेगी दफ़न के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा निकाल देगी कफ़न के लिए..!!
देश भक्तो की बलिदान से,स्वतन्त्र
हुए है हम,कोई पूछे कोन हो,तो
गर्व से कहेंगे भारतीय है हम..!!
जब बेटियाँ विदा होती हैं तो माँ का आँचल गिला कर जाती हैं
जब बेटे विदा होते हैं तो भारत माँ का आँचल लाल कर जाते हैं
मोहब्बत की माटी को
हिन्दुस्तान कहते है,
जो इसके लिए कुछ कर जाएँ
उसे ही महान कहते है.
भारत का युवा रोजगार ढूँढने वाला नहीं,
भारत का युवा रोजगार देने वाला बनेगा
तभी तो हमारा देश तरक्की करेगा।
मुझे चिंता नहीं है
कि मैं जीवित रहूं या न रहूं…
जब मेरी जान जाएगी तो मैं कह सकती हूं कि मेरा
एक-एक खून का कतरा भारत को जीवित करेगा.
मैं एक ऐसे भारत का सपना देखता हूं
जो समृद्ध, मजबूत और देखभाल करने वाला हो।
एक भारत, जो महान राष्ट्रों के समूह में
सम्मान का स्थान प्राप्त करता है।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
एक अरब वर्ष पुराने जीवाश्म साबित करते हैं
कि जीवन की शुरुआत भारत में हुई थी.
भारत के विकास के लिए
नफरत की राजनीति खत्म
करने की जरूरत है. तभी हम
एक विकसित देश बन पाएंगे।
मैंने हमेशा भारत के लिए बल्ला पकड़ने
और मैच जीतने का सपना देखा था।
क्रिकेट को अपनाने के लिए यही मेरी प्रेरणा थी।
मानव के लिए रामयण से
ज्यादा प्रेरणादायक कोई
अन्य पुस्तक नहीं हो सकती है.
भारत एक जिज्ञासु स्थान है जो अभी भी
अतीत, धर्मों और उसके इतिहास को संरक्षित करता है।
भारत कितना भी आधुनिक क्यों न हो जाए,
यह अभी भी बहुत पुराना देश है।
देश प्रेम की भावना को
सभी के दिल में जगाना है
अपने देश को फिर
से विश्व गुरु बनाना है.!!
दिल में भरा है प्यार
मन में उनके लिए सम्मान है
जो सारे जहां से अच्छा है
वो हमारा प्यारा हिंदुस्तान है.!!
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
हम अपनी एकता से विश्व को हिलाएंगे
अमन और शांति सारी
दुनिया में लाएंगे..!
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।
वतन की मोहब्बत दिल में दबाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त शहादत से लगाये बैठे हैं!
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा ये मुल्क
मेरी जान है इसकी रक्षा के लिए मेरा
दिल और जान कुर्बान है !
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा !
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसीलिए मेरा भारत महान है !
अपनी आजादी को हम
हरगिज मिटा सकते नही
सर कटा सकते हैं लेकिन
सर झुका सकते नही !!
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ !!
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसीलिए मेरा भारत महान है !
वतन की मोहब्बत में खुद
को तपाये बैठे है
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत
से लगाये बैठे हैं !!
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा बस मैं यही अरमान रखता हूं।
ये देश तुम्हे बुला रहा है आ जाओ,
कर्ज इस माँ का चूका जाओ,
देकर कुर्बानी अपने जान की,
सच्चे लाल तुम्ही हो एक बार दिखला जाओ।
सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।
आओ झुकर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है।
दिल में जूनून, आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की जान निकल जाए, आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है।
मेरा “हिंदुस्तान” महान था,
महान है और महान रहेगा,
होगा हौसला बुलंद सब के ड़ों में बुलंद
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है.
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं .
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा
कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम !
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!
उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई
जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है
आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि
सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….
देशभक्ति की महक अब मेरे कपड़ों से भी आने लगी हैं,
अब तो मेरी धड़कन भी जय हिंद गाने लगी है।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
“तिरंगा है आन मेरी
तिरंगा ही है शान मेरी
तिरंगा रहे सदा ऊँचा हमारा
तिरंगे से है धरती महान मेरी”
ये दुनिया….एक दुल्हन
ये दुनिया….एक दुल्हन…
दुल्हन के माथे पे बिंदिया
I Love My India
मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना,
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा..!!
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक भी बूंद लहू की तब तक,
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे..!!
तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
जय हिन्द
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं.
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है,,
किसी को लगता हैं हिन्दू ख़तरे में हैं,
किसी को लगता मुसलमान ख़तरे में हैं,
धर्म का चश्मा उतार कर देखो यारों,
पता चलेगा हमारा हिंदुस्तान ख़तरे में हैं.
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद करले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर लें
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
इनाम में मिली नहीं आजादी
ना रिश्वत देकर पाई है
उठा पढो इतिहास जरा
कितनों ने बलि चढ़ाई है
आरजू बस यही है
दम निकले तो तेरी बन्दगी में
जय हिंद का नारा हो,
तिरंगा कफ़न हमारा हो।
देश भक्ति जिसमें हो बस वो एक दिल साज है
देश भक्ति जिसमें नहीं वो जिंदगी बेकार है।
Shayari On India In Hindi [हिंदी में भारत पर शायरी]
पूछ बैठा एक नादान शहीद की माँ से,
‘क्या करता था बेटा तेरा, कितनी की उसने कमाई की है?
माँ बोली,
“जीता था देश के लिए, ये वर्दी उसने कमाई है।
तन अनेक पर एक प्राण स्वर अनेक पर एक गान,
हम कण कण पर छा जाएंगे बन कर भारत का स्वाभिमान।
जिंदगी है कल्पनाओं की जंग
कुछ तो करो इसके लिए दबंग
जियो शान से भरो उमंग
लहराओ सबसे दिलों में देश के लिए तिरंग
कर चले हम फ़िदा जाने तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
जय हिन्द
खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
जय हिन्द
तैरना है तो समंदर में तैरो नालों में क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा हैं…
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
जय हिन्द