बहन पर बेहतरीन शायरी Sister Shayari In Hindi 2 Line
बहन पर बेहतरीन शायरी Sister Shayari In Hindi 2 Line
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू …
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू … ।।
खूबसूरत एक रिश्ता तिरा मेरा ,
हूँ जिस पे बस खुशियों का पहरा …
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना है … ।।
कच्ची नहीं पक्की है ये दोस्ती ,
रिश्तो से नहीं प्यार से बनी है ये दोस्ती ,
भाई-बहन के प्यार कि जीवन भर की है ये दोस्ती … ।।
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में ,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया …
लेकिन कुछ चंद खुशियों ,
का ही साथ हिस्से में आया … ।।
भाई-बहन का रिश्ता ,
प्यार और खुशियों का बंधन होता है …
वो खून के रिश्तो का मोहताज नहीं होता … ।।
रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा …
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा … ।।
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता …
दूर होकर भी तू दिल में रहती,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है … ।।
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी … ।।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
कभी टप टप आंसू बहाती तो कभी मंद मंद ही मुस्काती …
दिल की बड़ी ही नेक है, सच है मेरी बहना लाखों में एक है … ।।
भोली-भाली सूरत है उसकी और प्यारी सी मुस्कान,
दिल की है मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान,
चंचल सी हैं आँखें 👀है उसकी वो है थोड़ी शैतान ,
मेरी छुटकी है बो लाडली गुड़िया उसमें बसती मेरी जान … ।।
बहन चाहे भाई का प्यार ..
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता #अटूट रहे सदियों तक….
मिले मेरे भाई को #खुशियां अपार…..
वक्त के साथ बदल जाता है हर रिश्ता,
जरूरतें खत्म होते ही मर जाता है रिश्ता,
पर लड़ने झगड़ने और दूर होने के बावजूद भी,
जिसमें प्यार बढ़ता रहता है वो भाई-बहन का रिश्ता होता है।
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस #संसार मे सबसे प्यारा भाई_बहन का प्यार है…
खुशियों का सागर हो तुम।
निराशा में आशा हो तुम।
मीठी सी भाषा हो तुम।
कोई और नहीं मेरी प्यारी बहना हो तुम।
राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर ,
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर … ।।
कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,
मगर अनमोल होती है बहने,
खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
Sabse pyari meri bahna,
Nadiyo ki tarah behti rhna
Jab bhi tujhe lage meri zarurat
Bejhijhak tu mujhse khan
Bahan ka pyar kisi dua se kam nahi hota,
Wo chahe door bhi ho to koi gam nahi hota.
Aksar rishte dooriyo se feeke pad jate hai,
Par bhai-bahan ka pyar kabhi kam nahi hota.
Pyar me yah bhi zaroori hai,
Bahano ki ladai ke bina zindagi adhoori hai.
Bahan ki vidai ho jati hai,
Par wo kabhi dil se bhulai nahi jati hai.
Meri bahan hai, meri shan
Is par hai sab kuch kurbaan.
चलो बचपन की गलियो में घूम आते है
प्यारी बहना हम तुम्हे झूला झूलाते है.!!
अपनी बहन को अपनी जान से
भी ज्यादा चाहती बहन है पर
इनकी किस्मत मे हमेशा होती जुदाई है !
बेसक तुम मेरी जेब खाली
कर देती हो पर दुआओ मे
मेरी जिंदगी को भर देती हो !
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
तेरे बिना जिंदगी का यह सफर
रुखा सा लगता है आजा बहना
राखी बांधने के बहाने आ जा !
भोली-भाली सूरत है और
प्यारी सी मुस्कान दिल की है
मासूम मग़र मीठी छूरी सी ज़ुबान !
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे बहना
कैसे मै दो लफ्जो मे बतलाऊ तू रहे
खुश हमेशा इसी दुआ के साथ आज
मै सर को झुकाऊ !
कोशिश होगी परियो
को जमीन पर लाने
की तब जा के खुदा ने
बहनो को बनाया होगा !
बहन चाहे सिर्फ प्यार और दुलार
नही मागती बड़े उपहार रिश्ता बना रहे
सदियो तक मिले भाई को खुशीयाँ हजार !
बहन का प्यार किसी
दुआ से कम नही होता
वो चाहे दूर भी हो तो
कोई गम नही होता !
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है !
कभी बड़ी बनके हमे
हर वक्त बचाती है
कभी छोटी बनके
सबको नौटंकी दिखाती है..!
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
वो कभी सुनाती है तो कभी
पुचकारती है मेरी प्यारी
बहन एक पल झगड़ती है !
जमाने भर के रिश्तों से
मुझे क्या लेना-देना,
बस इतना ही काफी है
कि बहन मेरे साथ है.
अपने हो या पराये वो सबसे रिश्ता जोड़ लेती है,
बहन तो भाई के लिए सारा दौलत छोड़ देती है.
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
बहनें होती हैं प्यारी,
बातें करती हैं निराली,
खुशियाँ देती हैं बहुत सारी.
बहन की खुशियाँ बड़ी ही प्यारी होती है,
बहन खुश रहे यह भाई की जिम्मेदारी होती है.
माना एक दिन बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं.
मेरी बहना,
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे ,
दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे … ।।
बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं।
भीड़ हो चाहे तन्हाई हो,
जो कभी ना साथ छोड़े,
बहन तुम वो परछाई हो।
कभी हमसे 😣लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते🤨 हैं …
लेकिन बिना 🤫 कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर 😃 भी बहन रखती है … ।। ❤️
कभी हमसे लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।
एक भाई से उसकी बहन पूछती है प्यार क्या है ?
भाई ने प्यारा सा उत्तर दिया –
तुम हर रोज मेरे बैग से चॉकलेट खा जाती हो
लेकिन मैं फिर भी वहीं रखता हूँ , यह प्यार है . . . !
Ya Allah Meri Behan Ko
Hamesha Khush Rkhna
Uski Khushi Mera Sub Kuch Hai
“Ameen’
Badi Sister Humesa Choti Sis Ko,
Emotinal Kar Ke Sab Kaam Karwa Leti Hai.
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
कभी हासा थी है,कभी रुवाती है।,
कोई और नहीं मेरी बेहेन , मुझे बहुत सताती है।
बहुत Lucky होते है वोह जिनको,
बहुत Care करने वाली Behan मिलती हैं।
Wo Kabhi Sunati Hai To Kabhi Puchkarti Hai,
Meri Payari Bahana Ek Pal Jhagrti Hai,
To Dusre Pal Gle Lag Jati Hai,
Yhi Payar Bhara Rista Hai Hamara
Jiandgi Ka Trana Hu Hi Chalta Rhe,
Meri Bahana Mujhse Yu Hu Milta Rhe,
Har Khuwahis Teri Puri Hoti Rhe
Khusiyo Ka Sagar Ho Tum,
Nirasa Me Aasa Ho Tum,
Mithi Si Bhasa Ho Tum,
Koei Our Nhi Meri Payari Bahna Ho Tum
Tum Se Payari Our Niyari Koei Nhi,
Larti Ho Jhagrti Ho Datti Ho, Hak Jamati Ho,
Par Khyal Vi Rakhti Ho Tum Mera Bahna
Khus Kismat Hota Hai Wo Bahan,
Jiske Sar Pe Bhai Ka Hath Hota Hai,
Larna Jhagrna Fhir Payar Se Manana,
Tbhi To Yah Rista Eatna Payara Hota Hai
Ek Bhai Apni Bahan Ke Liye,
Hamesa Se Hi Superhero Hota Hai,
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
Bahan Ke Sath Bitaei Huye,
Wo Bachpan Ki Yade Mujhe Aaj Bhi Yad Hai,
Ummid Wiswas Our Payar Ki Wo Murat Hai,
Meri Bahna Ki Har Khusi Mere Liye Jannt Hai
Usne Sari Kudrat Ko Bulaya Hoga,
Fhir Usme Mmta Ka Aks Smaya Huaa,
Kosis Hogi Pariyo Ko Jamin Pe Lane Ki,
Tab Jake Khuda Ne Bahno Ko Banaya Hoga
Risto Ke Gahraei Ko Jo Samjhti Hai,
Do Pariwaro Me Jo Khusiya Bikherti Hai,.
Wo Bahan Nasib Walo Ko Hi Milti Hai,
Jan Se Bath Kar Hai Mujhko,
Ye Muskan Teri Hai,
Hai Jo Bakib Shi,
Bas Tu Bahan Ek Meri Hai
Mera Tera Rista Bara Chulbula Hai,
Kabhi Khtaa To Kabhi Mitha Hai,
Bas Yhi Khas Bat Hai Jo,
Bhai Bahan Ko Jiandgi Bhar Sath Rakhti Hau
रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों में,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
आज धरती सुनहरी हो गई,
आसमान नीला हो गया,
आज बहना जो तू मेरे घर में आ गई,
मेरा घर खुशियों से आबाद हो गया।
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा,
फिर उसमें ममता का अक्स समाया हुआ,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की,
तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा।
फूलों का तारों का सबका कहना है,
हजारों में नहीं लाखों में मेरी एक बहना है।
बेशक तुम मेरी जेब खाली कर देती हो,
पर दुआओं से मेरी जिंदगी को भर देती हो,
इसी अदा पर तो मेरी पूरी जिंदगी फना है प्यारी बहना।
आज दिन बहुत खास हैं, बहन के लिए कुछ मेरे पास है, उसके सुकून के खातिर ओ बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है।
ख़ुश किस्मत होती हैं वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं, हर परेशानी में उसके साथ होता हैं, लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं।
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे, मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हज़ारों में मेरी बहना हैं।
बहन की खुशियाँ बड़ी ही प्यारी होती है, बहन खुश रहे यह भाई की जिम्मेदारी होती है।
मैं सिर्फ अपने बहन की बाते सुनता हूँ, कोई और ज्ञान देता है तो उसे धुनता हूँ।
जेबो को लूट कर खुशियां भरा करती है, व्यापारी तो नहीं है जनाब, पर बहने सौदा खरा करती है।
साथ पले और साथ बढ़े हैं , खूब मिला बचपन में प्यार, भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार।
जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर, Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए।
कभी टप टप आँसू बहाती, तो कभी मंद मंद ही मुस्काती, दिल की बड़ी ही नेक है, सच कहूँ तो मेरी बहना लाखों में एक है।
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है, इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
Door Chale Jaane Pali Ek Behano Ka Pyar
Hi Hai Jo Kabhi Kam Nahi Ho Ta …….
वो बचपन की शरारते , वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना ,
वो पापा का लाड – प्यार पर एक चीज़ और जो इन सब
में खास है वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
जल को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है ,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है ,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते ,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है ।
sister !!
आज एक बात सुन ले मुझे कभी
‘ oyy pagal ‘ मत कहना ….
क्योंकि मुझे ‘ oyy pagal ‘
कह सकती है सीर्फ मेरी बहनां ।
Mere bhai meri zindagi ke
Sbse zyada priceless gift hai
Ek Baat Bolu Aapki Maa Ke Baad Agar Koi
Ladki Hai Jo Aapka Dil Nahi Todegi ,
To Wo Aapki Behen Hai … :
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा,
हो जिस पे बस खुशियों का पहरा,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि है दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना ।।
जान कहने वाली गर्लफ्रेंड
ना हो तो कोई बात नहीं,
लेकिन ओये हीरो कहने वाली
एक बहन जरुर होनी चाहिये!
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
मेरी प्यारी छोटी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे,
बस यूं ही हाथ पकड़कर चलना साथ मेरे।
अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं
पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं।
सुबह की पहली किरण जैसी हो तुम,
रोज सुबह आकर भाई-भाई कहकर उठाती हो तुम,
मेरी प्यारी बहना मेरे जीवन में खुशी नहीं,
खुशियों की सौगात हो तुम।
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने,
जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए,
तेरी जिंदगी में बहना।
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना।
बड़े ही अदब और प्रेम से लिखा,
बहना तेरा और मेरा रिश्ता,
दूर होकर भी तू दिल में रहती,
तेरी यादे खुशियों की लहर सी बहती है।
कभी हमसे लड़ती है,
तभी हम से झगड़ते हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को,
समझने का हुनर भी बहन रखती है।
भाई के लिए बहन का प्यार किसी मन्नत से कम नही होता,
भाई के जीवन बहन का साथ किसी जन्नत से कम नही होता।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
Ek duje ke hathon me lekar hath,
Hum behno chalti hai ek sath.
Mummy papa ki aankh ka tara,
Meri behan sa koi nahi pyara.
Bahut hi pyara lagta hai ye sansar,
Jab milta hai ek behan ka pyar.
सीन्स बचपन, वो लड़की जो मेरे दिल के बहुत करीब है
मेरी बहन, और कोई उसकी जगह नहीं ले सकता।
कोई फर्क नहीं पड़ता कि दोस्त मुझे छोड़ देते हैं, मेरा प्रेमी मुझे छोड़ देता है, लेकिन आप ही एक हैं जो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। धन्यवाद मेरी बहिन।”
वह मेरा साउंडिंग बोर्ड है, मेरा विश्वासपात्र है, मेरे रहस्यों का रक्षक है – और मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।
आपकी बहन एक गहना, एक अमूल्य, अद्वितीय रत्न है जो आप सहित कई लोगों के जीवन को अनमोल बनाती है। डेव पिपिटोन, अपनी बहन को खजाना नोट्स लिखना
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
“प्रशंसा एक ऐसा शब्द है जो बताता है कि मैं अपनी बहन के अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए कैसा महसूस करता हूं।” केट समर्स मेरी बहन, मेरा दोस्त।
आराम यह जानने में है कि आपकी बहन वहां है जब आपको उसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है।” लेखक अज्ञात
एक बहन हजार दोस्तों के बराबर होती है।” लेखक अनजान है
आपको अपनी बहन को लेने के अलावा कभी भी नीचा नहीं देखना चाहिए।” लेखक अज्ञात
बहनें एक-दूसरे की जांच करती हैं ताकि उनके पास एक नक्शा हो सके कि उन्हें कैसे व्यवहार करना चाहिए।” माइकल डी. काहनो
बहनें हमें सहयोग, निष्पक्षता, देखभाल और दया के बारे में सिखाती हैं। अक्सर, वे हमें ये पाठ कठिन तरीके से सिखाते हैं।
बहनें हंसी बांटने और आंसू पोछने के लिए होती हैं।
व्यक्ति को जन्मदिन की हार्दिक बधाई जिसकी मेरे जीवन में उपस्थिति इसे इतना उज्ज्वल और विशेष बनाती है!
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
बहनों को शब्दों की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपनी गुप्त भाषा को सिद्ध किया है।
अपनी बहन होने पर आता हैं खुद पर नाज़ मुझे
दूर होकर भी दीदी दूर नहीं आप, होता हैं एहसास मुझे
Mangi Thi Dua Hamne Rab Se Dena Mujhe
Eak Pyari Bahan Jo Alag Ho Sabse
Uas Khuda Ne De Di Eak Pyari Si Bahan
Aur Kaha Sambhalo Ye Anmol Hai Sabse
शादी हो गई तो क्या हुआ
कल भी थी, आज भी है, और हमेशा रहेगी
वो मेरी प्यारी बहन थी, जिंदगी भर मेरी ही बहन रहेगी
मैं बादल तो पहली बारिश हो तुम
मैं ठंडी हवा तो खुशबू हो तुम
मेरी प्यारी बहना
जिंदगी नहीं तुम जान हो मेरी
Bahan Kitni Bhi Nakhre Wali Ho,
Bhai Se Jyada Uske Nakhre Koi Ni Utha Sakta
कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
अपने भाई को कुछ तो घूस दो…।।
ऐ ख़ुदा, मेरी दुआओं में इतना असर रहें
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें…।।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
आपको आशीर्वाद मिले बड़ों से
सहयोग मिले छोटो से
खुशियाँ मिले जग से
प्यार मिले सब से
दौलत मिले रब से
यही दुआ है दिल से…।।
क्या रीत बनाई है दुनिया वालों ने ,
भाई-बहन का प्यारा रिश्ता तो बनाया,
लेकिन कुछ चंद खुशियों,
का ही साथ हिस्से में आया।
Manjil Mil Gayi Lekin Bahna Kahin Dur Chali Gai
Jab Bhi Tu Pass To Har Pal Suhana Lagta Tha
Tere Bina Zindagi Ka Yha Safar Rukha Sa Lagta Hai
Aaja Bahna Rakhi Bandhne Ke Bahane Aaja.
Meri Pyari Choti Bahna,
Nidar Hokar Nadi Si Yun Bahti Rahna,
Main Har Kadam Sath Rahunga Tere,
Bas Yuhin Hath Pakadkar Chalna Sath Mere
Zindagi Ka Tarana Yuhin Chalta Rahe
Meri Bahna Mujhse Yunhin Milti Rahe,
Har Khwaish Teri Puri Hoti Rahe.
Bahan Ka Pyar Kisi Dua Se Kam Nhi Hota
Vo Chahe Dur Bhi Ho To Koi Gam Nhi Hota
Aksar Rishte Duriyo Se Fike PAd Jate Hai
Par Bhai Bahan Ka Pyar Kabhi Kam Nhi Hota.
Sirf rishta he nahi bhai behan ka khushiya
Ka bandhan bhi hota hai,
Ye pyar kisi khoon ke rishtey ka mohataz nahi hota…
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
Din aaj bhaut khash hai kyuki behna ke liye
Kuch mere paas hai,
Uske khushiya aur sukun ke liye bhai
Uska tere aas paas hai….
Bheed ho chahe tanhai ho jo kabhi na sath chode,
Behan tum wo parchai ho…
Mummy papa ke samane bahane banati hai,
Behan aksar hame danth se bachati hai…
एक बहन का छोटा भाई होना सबसे प्यारी Feeling है !
सूरज की किरणे तेज दे आपको, खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको, हम जो देंगे वो भी कम होगा, देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
लोग बॉडीगार्ड रखते हैं और हम भाई रखते हैं
खुश नसीब है वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है !
दीदी ! तुम मेरी वो दोस्त हो जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
बहन बचपन की यादें और बड़े हुए सपने साझा करती है।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं…
सबसे पावन सबसे सरल,
भाई बहन का प्यार होता है।
निर्मल जल सा,
कोमल कमल सा,
संसार में यही बंधन होता है।
जो नखरे उठाए मेरे नवाबी,
जो शेर सुनाए शराबी।
जो मेरी हर फैसले में है शामिल,
मेरी बहन सा नहीं कोई काबिल।
वो लम्हा कहीं थाम गया
जब मुझे चोट लगी थी।
में रो रहा था,
पर दर्द गायब सा हो गया
जब मेरी बहन साथ खड़ी थी।
कुछ गम थे मेरी झोली में,
मेरी बहन ने वो मिटा दिए।
कुछ कमी थी मेरी जिंदगी में,
मेरी बहन ने वो भर दी।
लाखो सितारे है आसमान में,
मेरी बहन जैसा कोई नहीं।
वो मेरा सहारा है,
मेरा विश्वास
उसके जैसा प्यारा कोई नहीं।
कच्चे धागे के पक्की ये डोर है,
मेरे रिश्ते का तोहफा,
पवित्र गंगा जैसा
और मन का विश्वास है।
बहन पर बेहतरीन शायरी (Sister Shayari In Hindi 2 Line)
सारे दुनिया की दुआएं एक तरफ
सारे ताबीज, और टीके एक तरफ।
में आंख उठा कर देखू जरा
तो दुनिया मेरी सजा दे,
मेरी बहन है साथ,
तो तीनों जहां एक तरफ।
सावन की भीगी फुहार है,
मीठे घेवर का आहार है,
भाई बहन की मीठी तकरार है,
ये राखी प्यार और विश्वास का त्योहार है।
चंदन का टीका, रेशम की डोरी
मीठे पकवान, और मुस्कान तेरी।
मेरे रिश्तों का धागा रंगो से भरा
प्यार ढेर सारा, कलाई पे तेरी।
हर दुआ कम है इस टीके के आगे। हर धाल कम है
इस धागे के आगे। कोई भी रिश्ता तुमसे रूठ जाए
ये राखी का रिश्ता हर भाई बेहेन निभाए।
यादे पुरानी हमारी खेल कूद हमारा सब याद है,
वो राखी का टीका रेशम का धागा घेवर की मिठाई
और मेरा प्यारा भाई।
ये दिन कुछ खास है,
राखी से बांधा एक भाई का हाथ है। दुआएं ढेरो की है
एक बहन ने ये एक दिन नहीं, पूरे जीवन का साथ है।
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हज़ारों में मेरी बहना हैं.
सबसे प्यारी मेरी बहना,
नदियों की तरह बहती रहना,
जब भी तुझे लगे मेरी जरूरत,
बेझिझक तू मुझसे कहना।