2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है.
बेताब हैं कलियाँ बाग में खिलने के लिए।
बेचैन हूँ मैं आपसे मिलने के लिए।
थोड़ा मैं , थोड़ी तुम, और थोड़ी सी मोहब्बत
बस इतना काफी है, जीने के लिये….
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू
पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
मुझे क्या पता था कि मुहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.
एक खाने मे आप रहते हो
दूसरा दिल मे कोई खाना नही
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
तेरी याद क्यों आती है ये मालूम नहीं
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती
मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो.
खुशबु आ रही है कहीं से ताज़े गुलाब की..
शायद खिड़की खुली रेह गई होगी उनके मकान की..
मैंने दोस्ती माँगी थी वो
इश्क़ देके बर्बाद कर गया
तलब ऐसी की सासों मैं समा लू तुम्हें,
और किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूं मैं।
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है
तुम्हे दिल से pyaar करना और तुम्हे
बाहों में लेना दोनों अब मेरे शौक है।
मोहब्बत तो खामोशी से हो जाती है जनाब
यह तो ख्वाहिशें है जो शोर मचा देती हैं।।
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
मेरी धड़कनों की राहों में खलल पड़ता है
बिना बताए वो मेरे खयालों में निकल पड़ता है
उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो
हमने कहा कि हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन
सावन की बूंदों में झलकती है उनकी तस्वीर,
आज फिर भीग बैठे हैं उन्हें पाने की चाहत में।
रिश्ता हो न हो, बंदगी होनी चाहिए,
मुलाकात हो न हो, बात होनी चाहिए…
आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हे ,
खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम.
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही…
हर यादों में उसी की याद रहती है,
मेरी आँखों को उसी की तलाश रहती है।
इंतजार तो बस उस दिन का है जिस दिन
तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा.
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं
मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता
मरना भी मुश्किल है जिस शख्श के वगैर,
उस शख्स ने ख्वाबों में भी आना छोड़ दिया।
मिलावट है तेरे इश्क में इतर और शराब की,
कभी हम महेक जाते है कभी हम बहेक जाते हैं
बस यही एक जिझक है हाले दिल सुनाने में के
तेरा भी ज़िक्र आयेगा इस फसाने में!
तलब ये के तुम मिल जाओ….
हसरत ये के उम्र भर के लिए
कोई अजनबी ख़ास हो रहा है…
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है!
मुझे तू चहियते तेरा साथ चाहिए जिसे थम्भ कर
मै पूरी ज़िंदगी बिता दू…वो वाला हाथ चाहिए!
कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!
चलो मर जाते है तुम पर,
बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै!
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ
जाये वो खूबसूरत एहसास हो तुम!
एक दिल , एक जिस्म एक मैं,
एक तू यही ख्वाब है मेरा !
कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया जब कोई अपना कहता है
के तुम बहुत याद आ रहे हो!
तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ….
आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!
में नासमझ सही पर वो तारा हूँ
जो तेरी ख़वीशो के लिए सौ बार टूट जाऊ
जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा!
ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है
वो मर क्यों नहीं जाते!
यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये,
ये सबर हर बार नहीं होता जनाब
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी।
एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है।
जानते हो मोहब्बत किसे कहते है, किसी को दिल से चाहना,
उसे हार जाना, और फिर खामोश हो जाना।
याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है।
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते…
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर , उधर भी होगा..
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,
के कानों कान किसी को खबर नही होती।
वो पिला कर जाम होंठो से अपनी मोहब्बत का,
अब कहते हैं नशे की आदत अच्छी नहीं होती।
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
कितना हसीन इत्तेफाक़ था तेरी गली में आने का,
किसी काम से आये थे… किसी काम के ना रहे।
बिन दिल के जज्बात अधूरे, बिन धड़कन अहसास अधूरे,
बिन साँसों के ख्वाब अधूरे, बिन तेरे हम कब हैं पूरे।
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
शिकायत नहीं है रात से बस तुम्ही से कुछ कहना है,
बस तुम थोड़ा ठहर जाओ रात कब ठहरती है।
अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए।
दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,
पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।
हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..
इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये,
वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
हमें तो कबूल है हर दर्द… हर तकलीफ़ तेरी चाहत में,
बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है ?
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..
ज़ुल्फों को उंगलियों से किनारे किया ना कर
दिल मेरा आवारा है इसे और बिगाड़ा ना कर।
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
उदास हूँ पर, तुझसे नाराज नही
तेरे दिल मे हूँ पर तेरे पास नही।
कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से
वो रो देती थी और मैं हार जाता था।
मत देखो हमें… तुम इस कदर,
इश्क़ तुम कर बैठोगे और इलज़ाम हमपर आयेगा।
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
भूल जाता हूँ मैं सब कुछ आपके सिवा, यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
कोई तीर होता तो, दाग़ देते तेरे दिल पर,
कम्भख्त मोहब्बत है, जताई भी नहीं जाती!!
गर तुम्हें याद करने का कोई मीटर होता
तो सबसे ज्यादा बिल हमारा ही आता।
छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते। ..
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!
ऐ सनम… होगी कितनी चाहत उस दिल में,
जो खुद ही मान जाये कुछ पल खफा होने के बाद।
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
गिरा दे जितना पानी है तेरे पास ऐ बादल.
ये प्यास किसी के मिलने से बुझेगी तेरे बरसने से नही।
ज़ाया ना कर अपने अल्फाज़ हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है..
कैसे बयान करें सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
कहीं हर ज़िद पूरी, कहीं ज़रूरत भी अधूरी,
कहीं सुगंध भी नही, कहीं पूरा जीवन कस्तुरी।
क्या खता हुई हमसे की खत का आना बंद है,
आप हैं हमसे खफा या, डाक-खाना बंद है!!
हाय डियर, यूं कहने को तो हम बड़े खुश मिजाज है,
रुला देती है तेरे प्यार की हसरत कभी-कभी
गली दबा के दाँतो में वो मुस्कुरा दिए,
इतनी सी बात ने कई तूफां उठा दिए! ?
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए..
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में ऊम्र नही होती पर…. हर ऊम्र में प्यार होता है |
इज़्हार-ए-इश्क़ की ख़ातिर कई अल्फ़ाज़ सोचे थे,
ख़ुद ही को भूल बैठे हम, जब तुम सामने आये!!
मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे.. और जिंदगी ले गए हैं!
मत ढूढ़ना मुझे इस जहाँ की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत हैं मैं हूँ अपनी रजाई में.
इक मन था मेरे पास वो अब खोने लगा है,
पाकर तुझे, हाय मुझे कुछ होने लगा है! ?
सुना है डार्क चॉकलेट खाने से वजन कम होता है
आज से तुम भी बत्ती बंद करके चॉकलेट खाना
जाड़े की रुत है नई तन पर नीली शाल
तेरे साथ अच्छी लगी सर्दी अब के साल.
चाहत इतनी रखो की जी सभल जाए , अब
इस कदर भी ना चाहो कि दम निकल जाये।
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर।
समझ में नही आता, सारी रात गुजर जाती हैं,
रजाई में हवा किधर से घुस जाती हैं.
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए….,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाये
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता ..
मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत,
कहे जा रहे है किये जा रहे है।
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर..
चोट मुझे लगती है दर्द उसे होता है ,
कैसे बताऊं उस पगली को प्यार यही होता है
अश्क़ बह गए आँखों से मगर इतना कह गए,
फिर आएंगे तेरी आँखों में तू अपना सा लगता है।
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में !
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही !!
नींद की आँखों पे हो रही है फील्डिंग टाइट,
इस डार्क स्काई मैं दिख रहे हैं तारे वाइट,
अब भुजा के अपनी लाइट,
हम आपसे कहते है हैप्पी चॉकलेट डे।
अपने इश्क़ में कर दे मदहोश इस तरह,
कि होश भी आने से पहले इज़ाज़त माँगे।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है,
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है..
कर दे नजर-ए-करम मुझपर मैं तुझ पर एतबार कर लूँ,
दीवाना हूं मैं तेरा ऐसा कि दीवानगी की हद पार कर लूं।
हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो,
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते।
कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,
तुम आओ तो सही,हम शाम को सवेरा कह देंगे..
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का,
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो!
ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही !
तेरे हर सवाल पर यू ही नही में खामोश हो जाता हूँ,
हुस्न -ऐ -अदा तेरी देख में हर लफ्ज़ भूल जाता हूँ
तुम नज़र आते हो हर जाम में बस इसलिए पी जाते है,
और लोग हमे नशे का आदि कहते है
वजह नही चाहिये मुझे.. तुझे सोचने की
तू तो वो ख्याल है मुझमे से कभी जाता ही नही..
बेहद सर्दी भी गर्मी सी लगने लगती है,
जब निगाहे तेरी मेरी निगाहो से मिलने लगती है..
मेरी तो रातो की नींद ले गया,
वो तेरा ख़ामोशी से चले जाना ना जाने क्या क्या कहे गया.
तेरी यादो में खोते ऐसे है की सारी कायनात हमसे खफा हो जाती है,
इतनी मोहब्बत ना जाने… कब शाम से सुबह हो जाती है.
2 Line Mohobbat Shayari In Hindi
अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालो में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाँहों में सो जाना..
अब ना अदब ना लिहाज़ में यह ज़िन्दगी गुजार पाएंगे,
अगर मिले तेरा साथ तो ही लगता है साँसों को और चला पाएंगे.
उसके होठ किसी किताब में लिखी खूबसूरत तहरीर से कम नही,
ऊँगली रखो तो पढते चले जाने का जी चाहता है.
शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,
बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए.
अंगड़ाईया लेते लेते ही रुक जाते है ये,
कमाल करते है सुबह सुबह ही मुझमे खो जाते है ये .
आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये.
तेरी अदाओं ने ना जाने कैसे बंधा है मुझको,
तू जहा भी जाती है तेरे पीछे चले आने को जी चाहता है.
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
कमाल की झलक थी जो क़यामत ढहा गई,
वो जाती जाती मुझको मुझी से चुरा गई.
यूँ बार बार ना करा करो सवाल सनम,
मोहब्बत तुमसे बेहिसाब है लफ्जों में बयान नही होगी.
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो
करने लगे जब शिकवा उससे उसकी बेवफाई का
रख कर होंट को होंट से खामोश कर दिया
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
दुनिया को आग लगाने की ज़रूरत नहीं
तो मेरे साथ चसल आग खुद लग जाएगी
सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं
हमने भी एक ऐसे शख्स को चाहा
जिसको भुला न सके और वो किस्मत मैं भी नहीं
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
जरूरी नहीं इश्क़ में बनहूँ के सहारे ही मिले
किसी को जी भर के महसूस करना भी मोहब्बत है
सिर्फ वक़्त गुजरना हो तो किसी और को अपना बना लेना
हम दोस्ती भी करते है तो प्यार की तरह
सच्चे प्यार वालों को हमेशा लोग गलत ही समझते है
जबकि टाइम पास वालो से लोग खुश रहते है आज कल
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
जिस दिल में बसा था नाम तेरा हमने वो तोड़ दिया
न होने दिया तुझे बदनाम बस तेरे नाम लेना छोड़ दिया
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती
वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं
एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़त्म कर लेते हैं,
इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें,
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में ज़िन्दगी कही तो होनी चाहिए
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
तुम्हारे ख़यालों की भीड़ लगी है मुझमें
मैं अकेला होकर भी अकेला नहीं होता
तेरी सादगी पर हम यूँ चार चाँद लगा देंगे
तुम पहनना साड़ी, हम तेरी माँग में सिंदूर सजा देंगे
जिसके लिए तुम जरुरी हो
उसे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती
काश तुम भी मुझे ऐसे चाहो
जैसे तकलीफ में इंसान सुकून चाहता हैं
बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल
जब जब सोचता हूँ तेरे साथ अपना आने वाला कल
2 Line Romantic Shayari in Hindi [रोमांटिक शायरी हिंदी में]
आज नहीं तो कल उसे भी एहसास होगा,
की नसीब वालों को मिलते है फ़िक्र करने वाले लोग
थोड़े गुस्से वाले थोड़े से नादान से,
मगर जैसे भी हो तुम मेरे हो
होठ चूमने वालो के चक्कर में
माथा चूमने वालों को खो मत देना
ना जाने यह कैसी मोहब्बत है तुझसे
बात नहीं होती फिर भी दिल को फ़िक्र बस तेरी होती है
बहोत खास है वो
मेरी बातों से ही मेरा हाल जान लेती हैं
कैसे रोने दे सकता हूं उस इंसान को
जिसे मैंने खुद रो रो कर माँगा हो
बात तो सिर्फ जज्बातों की है
वर्ना मोहब्बत तो सात फेरो के
बाद भी नहीं होती
ज़िंदगी चाहे जितने पल की मिले बस
एक दुआ है सारी तुम्हारे साथ ही मिले