Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी इन हिंदी]
Vidai Shayari in Hindi विदाई शायरी हिंदी
ना जाने क्यूँ एक ऐसा अहसास है
दूर होकर भी आप हमारे साथ है
आपको शायद ना हो लेकिन तुम्हारी कसम
हमे आपका हर पल अहसास है।
आप का साथ धूप में छांव है
आप का साथ समंदर में नाव है
आप का साथ अंधकार में प्रकाश है
कर रहे है आज आप को विदा
पर दिल में आपका ही नाम है।
हर कदम हर पल साथ हैं,
दूर होकर भी हम आपके पास हैं,
आपका हो न हो पर हमें आपकी कसम,
आपकी कमी का हर पल अहसास है।
उदासी तबीयत पे छा जायेगी
जब मुझे तेरी याद आएगी।
अबके बिछड़े तो शायद हम किताबों में मिले
सूखे हुए फ़ूल जैसे किताबों में मिले।
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा।
कल न हम होंगे, और ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँस कर बितालें,
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा।
उसे जाने की जल्दी थी सो मैं आँखों ही आँखों में
जहाँ तक छोड़ सकता था वहाँ तक छोड़ आया हूँ।
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
उदास क्या होना बदहवास क्या होना
फ़ूल का तो मुकद्दर है डाली से जुदा होना।
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
मैं जानता हूँ मिरे बाद ख़ूब रोएगा
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे।
वक़्त-ए-रुख़्सत तिरी आँखों का वो झुक सा जाना
इक मुसाफ़िर के लिए ज़ाद-ए-सफ़र है ऐ दोस्त।
साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदा हो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकि आज हम विदा हो जायेंगे।
आखिरी अलविदा कहते हैं
हो सके तो स्वीकार कर लेना
जब भी मिले वक्त आपको
तो हमें याद कर लेना।
दिन की रौशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई,
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है
तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा
बशीर बद्र
वो अलविदा’अ का मंज़र वो भीगती पलकें
पस-ए-ग़ुबार भी क्या क्या दिखाई देता है
शकेब जलाली
इंसान के किस्मत में बिछड़ना लिखा है,
बिछड़ने के बाद हर किसी को मिलना लिखा है.
अब तुम कभी न आओगे यानी कभी कभी
रुख़्सत करो मुझे कोई वादा किए बग़ैर
जौन एलिया
शुभकामनाएं और आशीर्वाद है हमारी,
हर ख़ुशी से भरी रहे झोली तुम्हारी.
गुरू की कृपा शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही जताऊँगा
आपके साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है,
आपके बाद ये समा बहुत सताएगा.
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं मानता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
जाने वाले से मुलाक़ात न होने पाई
दिल की दिल में ही रही बात न होने पाई
याद है अब तक तुझ से बिछड़ने की वो अँधेरी शाम मुझे
तू ख़ामोश खड़ा था लेकिन बातें करता था काजल
मैं जानता हूँ मिरे बा’द ख़ूब रोएगा
रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे
ये घर मिरा गुलशन है गुलशन का ख़ुदा हाफ़िज़
अल्लाह निगहबान नशेमन का ख़ुदा हाफ़िज़
जाते जाते उन का रुकना और मुड़ कर देखना
जाग उट्ठा आह मेरा दर्द-ए-तन्हाई बहुत
मिलते-झुलते रहेंगे आपकी भावनाओँ के साथ आज से होगी आपके जीवन की शुभ शुरुवात।
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
तुम इसी मोड़ पर हमें मिलना लौट कर हम ज़रूर आएँगे||
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
दुख के सफ़र पे दिल को रवाना तो कर दिया अब सारी उम्र हाथ हिलाते रहेंगे हम
तुम्हारे साथ ये मौसम फ़रिश्तों जैसा है तुम्हारे बा’द ये मौसम बहुत सताएगा||
हजारों मंजिलें होंगी हजारों कारवाँ होंगे निगाहें आपको ढूढेंगी न जाने आप कहाँ होंगे
हमने मांगा था साथ उनका वो जुदाई का गम दे गए हम यादों के सहारे जी लेते वो भूल जाने की कसम दे गए
यादों की झड़ी सी है आँखों में छाई हो रही आज आपकी विदाई हम करते हैं ईश्वर से प्रार्थना पुरी हो जीवन की हर कामना।।
विदाई की घड़ी है आई सबके आँखों में आँसू है लाई,आपकी
पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई.
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज
से बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
आप जैसा बड़प्पन, नहीं है कहीं,
आप जैसा सरल मन, नहीं है कहीं,
आपको हम विदा, आज कर दें मगर,
सीनियर ऐसा सज़्ज़न, नहीं है कहीं.
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
तुम्हारी खूबियां तुम्हारे काम आए,
वो तुम्हारा बेहतर कल बनाएं,तुम्हारे
फेयरवेल में बस इतना ही कहूंगा,
तरक्की के साथ भविष्य भी बेहतर
हो जाए।
विदाई का ये दिन है,माहौल थोड़ा
गमगिन लेकिन दुआ है रब से,आप
यूं ही हंसते रहो,महकते रहो,सबके
दिल में बसते रहो।
मेरे सीनियर ने थोडा सताया भी पर बड़े
भाई की तरह प्यार जताया भी थोडा
परेशान भी किया रास्तों पर, पर सही
रास्ता बताया भी.
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिशाल बनो,
लेकिन, अधूरा लगेगा हमें आपके जाने पर.
जादा जादा छोड़ जाओ अपनी यादों के
नुक़ूश आने वाले कारवाँ के रहनुमा बन
कर चलो.
आप के जाने की उदासी इस दिल से हटायें कैसे,
आप तो दिल में ही रहते है पर दिल को समझाये कैसे.
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई,
तुम चले हो तो कोई रोकने वाल भी नहीं.
गुरू की कृपा मैं शब्दों में नहीं बता पाऊंगा,
रोम-रोम मेरा कर्जदार है यही सबसे बताऊंगा.
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
बिछड़ने के बाद ही लोग मिलते हैं,
जब मिलते है तो जज्बातों के कमल खिलते है.
तुम्हें जरूर कोई चाहतों से देखेगा,
मगर वो आँखें हमारी कहाँ से लाएगा.
आप इस जहां में जहाँ भी जाएँ,
गुरुजनों और परिवान का मान बढ़ाएँ.
उस गली ने यह सोचकर सब्र किया,
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं..
विदा होकर आप जहां भी जायेंगे,
खुशियाँ ही खुशियाँ ही पायेंगे.
आँख है वरी दिलमे उदासी है
लम्हे जो बिताइ उसकी यादे अभी बाकी है
आप सबसे बिछरने का वक्त आ गया
सारे बंधन किया पार अभी असली इन्तेहाँ बाकी है
विदाई की रश्मो में कुछ खामिया सी रेह गयी
कुछ बाद आते आते जुबा तक थम गई
वादा जो किया था एक पल में सब टूट गया
खुशी की इस महफिल में नाजाने इतने अंशु क्यू बेह गयी
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
दस्तूर यही तक था हमारी
आज के बाद न कभी मिल पाएंगे
यादों की एक तस्वीर बनाके रखा है
जब भी याद आयोगि उसि मे डूब जाएंगे
न जाने कैसे सब थम सा गया है
ये लम्हा, ये मुलाकात, ये जज्बात,
जैसे कोई साजिश होने को है
मनो कोई अपना खोने को है
मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!!
तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ…
है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
एक गुज़ारिश
एक इल्तिजा
रुक जाओ ना।
यादों के फ्रेम में आपकी तस्वीर सजायेंगे,
आप तो जा रहे हैं पर हमें बहुत याद आएंगे
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
मिली-जुली खुशी-गम के भावनाओं के साथ शुभकामना है
आज विदाई के इस मौके में ये कि हो तुम्हारे जीवन की शुभ शुरुआत।।
बहुत याद आएँगी ये बातें
मैच देखने के बहाने किसी दोस्त के घर सबका
धमक जाना और घंटो सबका मस्ती करना
चक्के पे चक्का चक्के पे गाड़ी
आप ही वो प्यारे सीनियर हो जिसने हमारी जिंदगी बिगाड़ी
होंगे जुदा ऐसी कोई खबर आयी है ,
दिल भी बेचैन है और सांसे भी थम आयी है
देंगे हम आपको फेयरवेल की पार्टी लेकिन
होने लगी बेचैनी और आंख भर आयी है
विदा होकर आज यहाँ से चले जाओगे
पर आशा है यही की जहाँ भी जाओगे खुशीयाँ ही पाओगे।।
अब बात आता हैं की वो कोई स्कूल या कॉलेज का छात्र हो, कोई शिक्षक हो या कोई कर्मचारी हो ? हर एक इंसान को अपने कर्म का पद से कभी न कभी विदाई लेनी पड़ती है |
सिर्फ एक सफ़ाह पलट कर उसने बीती बातों की दुहाई दी है
फिर वहीं लौट के आ जाना यार ने कैसी रिहाई दी है
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया
कभी नालायक हुआ करते थे, आज लायक बन गए
जिन्दगी में ना जाने कब क्या कर गए
आप ही बताओ अब कैसे कर दे आपको विदा
जिनकी शिक्षा और प्यार से हम आज क्या से क्या बन गए
बेफिक्र था मैं, सर पर जो आपका हाथ था
बे हिसाब था मैं, आपके हाथों में जो हिसाब था
विदा तो कर दूंगा आज आपको
लेकिन यह बहते आंसू ना रोक पाऊंगा
हमने माँगा था साथ उनका; वो जुदाई का गम दे गए; हम यादों के सहारे जी लेते; वो भूल जाने की कसम दे गए!!
आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा; जाने वाले तू हमें याद बहोत आएगा!!
करते-करते हमसे वफा अब समा रहा है; खट्टी मीठी यादों के साथ; वो विदा हो रहा है!!
Tum sada ese hi sab muskurana; Hamesha apani khushiya lutana; Beti hui Aaj parai ladali meri; Sada khushiyon se bhare jholi teri..
Beti hoti dil ka tukada Maa-Baap ke; Sukh-dukh sang sahati Maa-Baap ke; Jab hoti vida ho jati sada ke lie vo parai; Pita ke ghar angan me usane tulasi lagai..
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
बेफिक्र था मैं; सर पर जो आपका हाथ था; बे-हिसाब था मैं; आपके हाथों में जो हिसाब था; विदा तो कर दूंगा आज आपको; लेकिन यह बहते आँसू न रोक पाऊँगा!!
कल ना हम होंगे; और ना कोइ गिला होगा; सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा; जो लम्हें हैं चलो हंस कर बितालें; जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा!!
Kuchh log is tarah asar kar jate hai; Tute hue shisho me bhi khub najar ate hai; Milate to hai pal bhar ke lie magar; Dil me hamesha ke lie utar jate hai..
शहनाई चारो तरफ गूंज रही थी; पिता की ख़ामोशी और मां के आंसू दे रहे थे बेटी को विदाय!!
Kaha se shuru kare kuchh samajh nahi ata hai; apaki vidai ke jikr se dil bhar ata hai; apaki jindadili ke kisse itane mashahur hai; Ki samman se ham sabaka sar jhuk jata hai..
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था।।
सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला।।
विदाई के लम्हों को मैं आसान कर रहा हूं।।
अपनी आखों में आंसू लाकर तुम्हें हैरान कर रहा हूं।।
अब तो जाते हैं बुत-कदे से मीर।।
फिर मिलेंगे अगर ख़ुदा लाया।।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
हुआ है तुझ से बिछड़ने के बाद ये मालूम।।
कि तू नहीं था तिरे साथ एक दुनिया थी।।
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के।।
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के।।
बेटी अपने पति संग जाना,
ससुराल ही तेरा सब कुछ होगा,
आदर सत्कार करोगी सबका,
तो पूरा परिवार ही खुश होगा
आपको विदा किया,
लेकिन ये मालूम न था
आप नया घर बसाओगे,
एक घर सुना करके ..।।।
जीजा संग रहना खुशी खुशी,
कभी भी ना उनका दिल दुखाना,
हमसे भी ज्यादा तेरे हैं वो अपने,
जीवन भर उनका साथ निभाना ..।।।
तुम सुनो या न सुनो हाथ बढ़ाओ न बढ़ाओ डूबते डूबते इक बार पुकारेंगे तुम्हें इरफ़ान सिद्दीक़ी
मैं जानता हूँ मिरे बा’द ख़ूब रोएगा रवाना कर तो रहा है वो हँसते हँसते मुझे अमीन शैख़
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिये,
हो मोहब्बत सभी की, तुम्हारे लिये,
आपकी शोहरतें, इत्र बनकर उड़े,
हर ख़ुशी हो ज़मीं की, तुम्हारे लिये…
कहाँ से शुरू करें, कुछ समझ नहीं आता है,
आपकी विदाई के ज़िक्र से, दिल भर आता है,
आपकी ज़िंदादिली के, किस्से इतने मशहूर हैं,
कि सम्मान से हम सबका, सर झुक जाता है…
वो घर को सुना करके चली गई,
जिसकी किलकारियों से कभी घर गूजा था,
वो अब एक नया घर बसाएगी,
जिसने कभी जन्म लेकर हमारा जीवन बसाया था।
सोचा था, मैं बहुत खुश रहूंगा जब वो चली जाएगी।
इस घर पर और मां-बाबा के दिल पर मेरा ही राज होगा,
लेकिन उसकी विदाई के समय मेरे आंसू ही नहीं रुके,
और लगा वो मेरी सारी खुशियां अपने साथ ले गई।
इसके जमाने का दस्तूर बहुत पुराना है,
यहां आना जाना लगा ही रहता है,
जहां भी रहना वहां छाप ऐसी छोडना,
कि हर कोई गाते रहे तुम्हारा ही तराना।
इसके बाद हम तेरा साथ न दे पाएंगे,
तेरे आसुओं को अब पोछ ना पाएंगे,
तू रहना अडिग, संभालना खुद और अपने नए परिवार को,
चाहे कितनी भी मुसिबतें आए हिम्मत न हरना,
यही दुआ है हमारी तुम अपना प्यारा-सा घर बसाना।
हमेशा से जो अपनी थी,
पल भर में वो पराई हो गई,
ऐसा लगता है जैसे,
सांसो से रूह की जुदाई हो गई।
बेटी तुम्हें विदा तो कर रहे हैं,
लेकिन कभी भूल ना पाएंगे,
ये आंखें तो तरस ही जाएंगी तुम्हें देखने को,
हम तुमसे मिलने कभी-कभी जरूर आएंगे।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
कभी न रोने वाला पिता आज फूट-फूट कर रोया है।
मैं तुम्हें अपने से अलग नहीं करूंगा-कहने वाले पापा
आज मुझे अपने आंगन से विदा कर रहे हैं।
विदाई कर रहे हैं तुम्हारी,
लेकिन फिर भी तुम रहोगी बेटी हमारी,
भगवान न करे, कि तुम्हें कोई तकलीफ हो,
यही है हर पल दुआ हमारी।
आप सीनियर नहीं मार्गदर्शक हैं हमारे लिए, हर मुश्किल से बचाने वाले रक्षक है हमारे लिए।
हमारा रिश्ता हमेशा दिव्या रहेगा, मैं कुछ भी पा लूँ आप मेरे गुरु और मैं आपका शिष्य रहूंगा।
आपके लिए कुछ भी कर पाना मेरा हमेशा फ़र्ज़ रहेगा, मैं कितना भी कर लूँ आपके लिए मेरे गुरू जी आपका मेरे सर पर क़र्ज़ रहेगा।
आपकी सीखें हमे बहुत कुछ सीखा गई, आपकी विदाई हमे आंसुओं को दिखा गई।
ये मेरे दिल के लिए तबाही की घड़ी है, आज मेरी मेरे कॉलेज से जुदाई की घड़ी है।
कहने को तो दूर हो जाएंगे,
पर दिल से दूर नही जाएंगे,
गुरु के साथ बिताया हुआ हर एक पल हमें बहुत ही याद आएंगे।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
आपकी विदाई की बात करते है तो आंखें हो जाती है नम,
हमारे गुरु के जाने का सताता है हमें गम।
आपके बारे में बोलते बोलते शब्द कम पड़ जाते है,
हमारे गुरु जी की तारीफ में आंखों में आसूं भर जाते है।
जिनके दिये हुये ज्ञान से आज हमारी जिंदगी जन्नत बन गई,
ऐसे गुरु की विदाई से हमारी आंखें नम हो गई।
गुरु जी आपका कभी नही चुका सकता हूं मैं मोल,
आप हमारे लिए हीरे जैसे बहुत ही हो अनमोल।
अंधकार युक्त जीवन को प्रकाशवान बनाया,
कोई नही जानता है ऐसे गुरु का जीवन में क्या होता है साया,
आपकी विदाई के इस पल ने हमें बहुत ही रुलाया।
मुश्किलों से .भाग जाना .आसान होता है मुश्किलों .से
.भाग .जाना .आसान होता है हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
darne baalon ko milta nahin kuchh jindgi mein
darane baalon ko milta nahin kuchh jindgi mein
ladne vaalon ke kadamon mein jahaan hota hai
aapke baste kuchh bhi kar jayenge Aapke baaste kuchh bhi
kar jayenge Aap kar de ishara to mar jayenge
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
अब की बार हम बिछडे तो शायद ख्वाबों
में मिले जैसे सूखे हुए फूल किताबों में मिले!!!
तुम ऐसे ही अपनी मज़िल की तरफ बढ़ते रहना,
हर हाल में तुम सत्य मार्ग पर चलते रहना.
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया,
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया,
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ ,
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया…
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
आप थे तो, सफल हो गये
आप थे तो, हवा सारे गम हो गये
हम अकेले चले तो, बहुत खार थे
आप के साथ राहों में, गुल हो गये।
फिक्र करूं या जिक्र करूं
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
आज मिलेंगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
अगर तलाश करूँ तो कोई मिल ही जाएगा
मगर आपके जैसा अब और कौन मिल पाएगा।
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा – अलविदा ||
आपके साथ जुड़ी मीठी यादें याद आएंगी, वो आप से की गई मीठी बातें याद आएगी।
इंतज़ार रहेगा जब मिलेंगे फिर से दोबारा, याद करेंगे खूबसूरत पलों को तो ये चेहरे खिलेंगे फिर से दोबारा।
अब एक कॉलेज का अड्डा और हम दोस्त चार नहीं मिलेंगे, अब एक ही गाड़ी में हम सब सवार नहीं मिलेंगे।
अब जब भी कभी दोस्तों की कोई बात आएगी, इन कॉलेज के दिनों की यादें बहुत याद आएंगी।
ज़िन्दगी गुज़री नहीं जी है इस कॉलेज में, ज़िन्दगी बर्बाद नहीं आबाद की है इस कॉलेज में।
रौशनी इतना साफ़ नहीं दिखा सकती जितना साफ़ रास्ता आपने दिखाया है, ज़िन्दगी भी कभी वो नहीं सीखा सकती जो गुरू जी आपने हमे सिखाया है।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
हम बीमार थे आपने दवा दिखाई, हम गूंगा समझते थे खुद को आपने जुबां दिखाई, हर ख्वाहिश तो पूरी ही थी क्यूंकि आपने हमे जो दुआ सिखाई।
आपके साथ वक़्त कब बीता पता ही नहीं चला, आपने हमारा दिल कब जीता पता ही नहीं चला।
जाने वाले को कहाँ रोक सका है कोई,
तुम चले हो तो कोई रोकने वाला भी नहीं।
लगा जब यूँ कि उकताने लगा है दिल उजालों से,
उसे महफ़िल से उस की अलविदा कह कर निकल आए ।।
दिल में खुशी, मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है,
कठोर दिल बाप भी रो देता है, जब बेटी की विदाई होती है।।
तुम सदा ऐसे ही सब मुस्कुराना
हमेशा अपनी खुशियां लूटना,
बेटी हुई आज पराई लाड़ली मेरी
सदा खुशियों से भरे झोली तेरी..।।
होकर पराई कभी बेटी पराई नहीं होती,
तभी तो माँ-बाबा से उसकी विदाई नहीं होती।
कहने को तो करते हैं विदाई बेटी की,
पर याद नहीं जाती दिल से कभी बेटी की..।
मां के घर पर ना होने पर
तू बन जाती थी मेरी मां,
अब तू हो गई है हमसे जुदा
खुशियों से भरा रहे तेरे ससुराल का आसमां।
Vidai Shayari in Hindi [विदाई शायरी हिंदी]
आंखों में आंसू आते देर ना लगी
जब ससुराल को जाने
विदा होने लगी मेरी बहन सगी।
हर सफलता तेरी होगी
तू कभी ना थमना,
दुआ करता हूं रब से
पूरी हो तेरी तमन्ना।
घर की रौनक
घर वालों के सामने ही हो गई दूर,
बहन चली गई ससुराल
भरकर मांग में सिंदूर।।
शादी हो गई है बहना की
जीवन में आए खुशियों की बौछार,
बड़े बुजुर्गों का है आशीर्वाद
हम छोटे भाइयों का ढेर सारा प्यार।
जब ज़रूरत थी परिवार की मिल गया
जब ज़रूरत पड़ी प्यार की मिल गया
यूँ कहाँ सीनियर आपसे हैं यहाँ
जब ज़रूरत पड़ी यार की मिल गया
ये रब ही जाने कि क्या क्या ख़्याल अब होगा
ये तय है मन में सभी के सवाल अब होगा
आप तो जान की मानिंद हैं हम सबके लिये
आप के बिन यहाँ सभी का हाल क्या होगा
सहयोग आपका बहोत ही रहा है ,
आपसे हमने खुद को मजबूत पाया ,
सभी प्रकार की उलझनों में ,
आपने सच्चा मार्गदर्शन कराया ।