Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना, तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं.
मेरी भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करूँ तेरी पूजा.!!!
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें
करते है और फिर एक दिन
छोड़ कर चले जाते हैं।
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
हमारे बिग ब्रदर
पहले दोस्त एवं
दूसरे पिता..
यू तो हजारों लोग मिल जायेगे
लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने
वाला भाई, बिना नसीब नही मिलता.
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है
जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे
ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को
क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से
प्यारा है.
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन भी जताता बहुत हैं.
ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.
खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.
खुशी से बीते हर दिन, हर रात सुहानी हो,
जिस तरफ आपके कदम पडे, वह फूलों की बरसात हो…!!!!
हमारे भी attitude की चर्चा
जब हर किन्ही की जुबान पे होगी
जों अब हमें देखकर मजाक उड़ाते हे
कल वों भी हमारे गुलाम होंगे
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं.
मान लिया तुम रानी से कम
नही, परन्तु
उस मिजाज में दम नही
जब तक तेरें बादशाह
हम नही
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
भाई अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखों
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बहुत ख़ास हैं,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास हैं.
संग रहता हैं जो हर पल
दूर एक क्षण कों भी ना होता हैं
वों यार सिर्फ दोस्त नही
परन्तु एक भाई होता हैं।
धन्यवाद हैं उन ईश्वर को
जों हमें ऐसी किस्मत प्रदान की
भगवान के समान माता-पिता
एवं फरिस्ते जैसे भाई हे.
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं…!!!
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच…!!!!
भाई की तस्वीर खीच के अपनी
दूकान में लगा देना..
कभी अच्छा लगे तो दोनों में से
एक भगवान चुन लेना.
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
दिल में होता है प्यार बहुत
चाहे ज़ुबॉ पर कङवे बोल होते हैं,
दुख-सुख में साथ देने वाले भाई
अनमोल होते है
मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है
जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.
भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है,
जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं.
भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो,
जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो.
भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना,
बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना।
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं.
जब बड़ा भाई होता है साथ,
तो दुख का नहीं होता है एहसास।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।
मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया,
पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।
दिल मे होता हैं प्यार ब़हुत
चाहें जुबा पर क़ङवे बोलं होते है,
दुख़-सुख़ मे साथ़ देने वाले भाई
अनमोल होतें हैं
हसतें रहें आप करोडो के ब़िच,
खिलतें रहें आप लाख़ो के ब़िच,
रोशन रहें आप हजारो के ब़िच,
ज़ैसे रहता हैं सूरज़ आसमां के ब़िच…!!!!
भाई क़ी तस्वीर ख़ीच के अपनीं
दूक़ान मे लग़ा देना..
क़भी अच्छा लगें तो दोनो मे से
एक भगवान् चुन लेना.
भाई क़ी तस्वीर ख़ीच के अपनीं
दूक़ान मे लग़ा देना..
क़भी अच्छा लगें तो दोनो मे से
एक भगवान् चुन लेना.
आंखो मे ‘शराफत’
चाल भीं ‘नजाक़त’
दिल मे ‘सच्चाईं’
और चहरें मे ‘सफाईं’
फिर क्यो न ब़ोले हर लडकी आपक़ो ‘भाई’
6 माह क़े ब़ाद सें जो साथ़ रहा, हमेशा हाथो मे हाथ़ रहा
स्कूल मे सभीं लोगो से वो मेरें लिये ख़ास रहा
कभीं न मायूस होनें दिया हमेंं, हर पल हसाता था
कईं मिलें बिछडे पर भाई हमेशा अपनें ही पास रहा
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
संग़ रहता है ज़ो हर पल
दूर एक़ क्षण को भी ना होता है
वों यार सिर्फं दोस्त नहीं
परंतु एक़ भाई होता है।
अपनीं बहिन क़ो अपनी जान सें भी ज्यादा, चाहता भाईं है?? ,
पर इनकीं क़िस्मत ?मे हमेशा होतीं ज़ुदाई है? … ।
ब़स मेरीं हर पल यहीं ? दुआ रहें,
हमेशा हर व़क़्त मेरें भाई कें,
चेंहरे पे ?मुस्क़राहट क़ायम रहे … ।।
ख़ुदा ? क़रे भाई तेरीं हर चाहत पूरीं ? हो जाये,
हम तेरें लिए जो दुआं ? क़रें वो उसीं वक़्त पूरीं हो
बडा भाई ? प्यार सें गिफ्ट देता हैं,
छोटा भाईं प्यार सें गिफ्ट ? लेता हैं ??
भैंया तुम मेरें वह ? दोंस्त हो ,
ज़िस से मे ? लड तो सक़ता हूं …
मग़र क़भी बिछड ? नही सक़ता … ।
लोग़ पूछतें ? है इतनें गम मे भी खुश ?क्यों हो . .
मैंने क़हा? दुनियां साथ दें न दे . .
मेरा भाई? तो साथ़ है … ।
ज़ब भाई-भाई मे प्रेम पक्क़ी होती हैं,
तो घर क़ी बडी ही तरक्क़ी होती हैं.
ज़ब भाई-भाई मे प्रेम पक्क़ी होती हैं,
तो घर क़ी बडी ही तरक्क़ी होती हैं.
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
भाई मेरी हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
वो अपना मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
मुसीबत चाहे खाई से भी गहरी हो
साथ हमेशा भाई ही देता है..!!
जब तक भाई का सर पर साया है
हर चिंता हर गम हमसे पराया है..!!
भाई तू मेरा वो अनमोल हीरा है
जिसकी कीमत मेरे सिवा कोई नही जानता..!!
पिता के बाद भाई ही ऐसा शख्स होता है
जिसके साए में बेटियां महफूज रहती हैं..!!
भाई के साथ श्री राम जीते और
बिना भाई के रावण हारा
भाई तु मुझसे कभी दूर मत होना तू ही है
मेरा एकमात्र सहारा..!!
तुम कहते हो हमारा भाईचारा बहुत बड़ा है
कभी भीड़के देख लो
मेरा भाई मेरे साथ खड़ा है..!!
एक सिलसिला बचपन का
जब मैं नादान आवारा था
माँ ने बताया था मैं अपने वीर का
सबसे प्यारा था..!!
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
दिल में प्यार और मुँह पे कड़वे बोल होते हैं
हर बार जो साथ दें वो भाई अनमोल होते हैं..!!
मेरा भाई बहुत दिलदार है
उनके होने से ही मेरी जिंदगी गुजार है..!!
फिक्र है हर पल उसे मेरी पर सामने कभी बताया नहीं
प्यार तो करता है बहुत मुझसे पर कभी सामने जताया नहीं..!!
दुआ है रब से वह शाम कभी ना आए
जब भाई दूर मुझसे हो जाए..!!
जिम्मेदारियां जब उसके कंधों पर आई
मां-बाप सब कुछ
बन गया बड़ा भाई..!!
टूटते तारे सा होता है भाई
कुछ भी मांग लो मिल जाता है..!!
जब भी टूटता हूं तो सहारे नहीं उम्मीद देता है
वह मेरा भाई है जो हर
बात पर नई सीख देता है..!!
ना काबिल होते हुए भी काबिल बनाया
भाई होने का फर्ज अच्छे से निभाया
आपने ही तो हमें आगे बढ़ना सिखाया..!
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
ना काबिल होते हुए भी काबिल बनाया
भाई होने का फर्ज अच्छे से निभाया
आपने ही तो हमें आगे बढ़ना सिखाया..!
बहन का अंगरक्षक होता है भाई
इन दोनों का रिश्ता अधूरा है बिन लड़ाई..!
जिसके प्यार में है सागर से भी ज्यादा गहराई
वो और कोई नहीं वो है मेरा प्यारा भाई..!
यह धागा नहीं दिल का रिश्ता है
हर बहन के लिए
उसका भाई ही एक फरिश्ता है..!
रात को सोते हुए एक बेवजह सा ख्याल
आया, सुबह ना जाग पाऊँ तो क्या उसे
खबर मिलेगी कभी.
जब होती है जरूरत मुझे
तब भाई का फर्ज निभाते हो
डांट फटकार कर माता पिता बन जाते हो
इतनी भूमिकाएं तुम कैसे निभाते हो..!
वो भाई वाले हर एक वादे निभाते हैं
वो मेरी रातों से रूठे हुए
नींदों वाले जुगनूओ को भी मनाते हैं..!
भाई अगर तू नहीं तो मेरी सांसे भी बेकार है
क्योंकि तू ही मेरा संसार तू ही मेरा यार है..!
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
भाई राम की मूरत है, बल दाऊ सी सूरत है
भरत सा प्रेम है भाई, ईश्वर की देन है भाई..!
मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है
यार वो कोई और नहीं भाई होता है..!
भाई की खुशी के लिए
मेरी पूरी जिंदगी कुर्बान है
भाई अगर साथ हो तो
लगता जैसे साथ मेरे भगवान है..!
मेरा भाई है तो खुशियां है हजार
उसकी खातिर तो मैं
अपना सब कुछ कर दूं कुर्बान..!
प्यार बहुत करता है
पर कभी जिक्र नहीं करता
मुझको रोता देख मेरा भाई
कभी खुश नहीं रहता..!
सफलता की राह में आती है कठिनाई
इन कठिनाइयों से जूझने के लिए
हमेशा साथ रहता है मेरा भाई..!
अगर तू छोड़ गया
तो जीवन मेरा निस्वार्थ है
भाई तू ही तो बस
मेरे जीने का एहसास है..!
हां बाबा कह देती हूं उसे कभी
ऐसा ओहदा उसने मेरी नजरों से पा लिया
जब बाबा के बाद बाबा की तरह
अकेले पूरा घर भाई ने संभाल लिया..!
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
मां बाप और भाई बहन
यह रिश्ते सबसे सबसे न्यारे हैं
कुछ भी सुन लो कुछ भी कह लो
रहते हमेशा हमारे हैं..!
भाई तेरी तरह हर कोई
मेरी गलती माफ नहीं करता
यार आंसू तो सब देते हैं मगर
तेरी तरह उसे कोई साफ नहीं करता..!
पिछले जन्म में किए होंगे अच्छे कर्म
उसी का फल आज मिला है
भाई के प्यार और आशीर्वाद से
ही मेरा जीवन खिला है..!
हर पल करता तुझसे लड़ता हूं
पर प्यार भी करता हूं
क्योंकि पगले मैं तेरा भाई हूं..!
बहनों को रुला सकता है
सारे संसार का व्यवहार
मुस्कान लाए होठों पर उसके
बस भाई का ही प्यार..!
भाई बड़ा हो तो पिता का स्थान होता है
और छोटा हो तो सैतानियों की दुकान होता है
पर कुछ भी हो भाई भाई की जान होता है..।
महकता हुआ गुलाब हो तुम
चमकता हुआ आफताब हो तुम
जिसको देखकर सुकून मिले
एक ऐसा ख्वाब हो तुम..!
पिता सी झलक उसकी
पिता की ही तो परछाई है
लड़का झगड़ता है पर
सबसे ज्यादा प्यार करता भाई है..!
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
मेरे हाथों में मम्मी पापा के
हाथ के बाद अगर और
कुछ देखना चाहती हूं
तो वो है मेरे भाई का हाथ..!
हर मुसीबत में भी जो हमेशा साथ है
वह एक भाई का ही तो हाथ है..!!
हर तरफ चाहे तन्हाई रहे
बस हर मुश्किल में
मेरे साथ खड़े मेरे भाई रहे..!
जिंदगी में सब कुछ आसान
लगने लग जाता है
जब भाई कह देता है
कि तू डर मत मैं हूं ना
मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।
अच्छे दोस्त और अच्छे भाई,
किस्मत वालों को ही मिलते हैं।
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
तू ही मेरी इबादत, तू ही मेरा सहारा,
भाई है तू मेरा जान से भी प्यारा।
मम्मी से मिला है प्यार, पिताजी से मिली सख्ताई
दोनो का जिन्होंने फर्ज निभाया वो है मेरा बड़ा भाई।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
जमकर वो लड़ता है मुझसे
खूब वो मुझे सताता है,
मगर मुसीबत जब भी पड़ती
तो भाई दौड़ा आता है।
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी खास होते हैं।
दुनिया की नजरों में भाई चाहें जैसा हो,
लेकिन बहन की नजर में हीरो होता हैं।
लिखा है जो तकदीर में वो मिटा देंगे,
भाई का साथ हो तो नयी तकदीर बना देंगे।
वो कभी सुनाती है, तो कभी पुचकारती है,
मेरी प्यारी बहन एक पल झगड़ती है,
तो दुसरे पल गले लग जाती है,
यही प्यार भरा रिश्ता है हमारा।
बारिश की बूंद की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और मेरे दिल को खुशियों से भर जाती है।
तुझे सताना अच्छा लगता है,
तेरे नए-नए नाम रखना अच्छा लगता है,
तेरे साथ वो पुराने पल जीने का मन करता है,
भाई-बहन का यही रिश्ता अच्छा लगता है।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।
जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।
भाई तुझसे हैं मुझे यह कहना,
बस जैसा आज साथ हो
हमेशा ऐसे ही रहना।
प्यार मोहब्बत का जिस से
एक अलग ही रिश्ता होता है,
वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।
मेरा भाई मेरा यार है,
और जिसके पास सच्चा यार है,
उसके पास सारा संसार है।
मेरी ताकत
मेरा वो सहारा है,
भाई तू मुझे जान से भी प्यारा हैं।
भाई पर रख विश्वास
और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किल चाहें जैसी हो
निकाल लेंगे कोई रास्ता।
पास नहीं तो क्या हुआ,
मेरा भाई मेरे दिल के करीब हैं।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
जब भाई-भाई में प्रेम पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है।
दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है
तुझको कभी बताया नहीं।
भाई पर मुसीबत आये तो
भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे
हटने का नाम नहीं लेता हैं।
अपनी दुआओं में भी
जो मेरा जिक्र करता है,
वो भाई ही है जो खुद से
पहले मेरी फिक्र करता है।
दिल की बातें दिल ही जाने,
हम तो अपने भाई की बातें माने।
तू ही मेरी इबादत तू ही मेरी सहारा,
भाई हैं तू मेरा जान से भी प्यारा।
इन धड़कनों पर क्या भरोसा
एक दिन ये साथ छोड़ ही देगी,
अपना भरोसा तो भाई पर है
जो हमेशा साथ देगा।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
भाई के ज्यादा ना कोई उलझता हैं,
ना भाई से ज्यादा ना कोई समझता है।
भाई इस तरह से
रखता हैं ख्याल मेरा,
जैसे ख़ुदा ख्याल रखता है
अपने बन्दों का।
भाई-भाई के प्यार को जो समझ जाता हैं,
वो जीवन में ख़ुशी और तरक्की पाता हैं।
- भोलेनाथ शायरी
वक़्त के साथ भाई के रिश्ते बदल जाते हैं,
अगर प्यार से सम्भालो तो संभल जाते हैं।
खुश किस्मत है वो जिन्हे
भाई-बहन का प्यार मिलता है,
हर दर्द बांटने के लिए वक्त मिलता है।
माँ देती हैं ममता और
पिता अनुशासन सिखाता है,
लेकिन खुल कर कैसे जिना हैं
ये सिर्फ भाई हमे बताता हैं।
सूरज के बिना दिन नहीं,
चाँद के बिना रात नहीं और
भाई के बिना जिन्दगी ही नहीं।
हर पल करता लड़ाई हूं,
पर प्यार भी क्यूंकि
मै तेरा भाई हूं।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
भाई के रिश्ते बड़े होते है,
क्योंकि ये दिल से जुड़े होते है।
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद।
ये दूर शहर की नौकरी आ गयी,
भाइयों के बीच का बचपन खा गयी।
भाई मुझे सताता बहुत हैं,
मुसीबत में अपनापन जताता बहुत हैं।
इस बात से भले ही सारी दुनिया जले,
मेरे हिस्से की खुशियां
भी भाई तुझे मिले।
दुनियाँ की हर ख़ुशी
तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का
हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं।
प्यारा सा एहसास है
जो रहे सदा दिल के पास,
महसूस दिल करे
भाई बहन के लिए है ख़ास।
माँ मेरी दुनिया है और
पिता मेरी जहां,
भाई मेरे हाथ है,
और बहन मेरा गुरूर।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
मेरा भाई मेरे दिल के इतने क़रीब हो,
मेरे हिस्से की सारी खुशियाँ उसे नसीब हो।
वो भाइयों का लड़ना
झगड़ना और प्यार जताना,
अब सभी अलग शहरों में,
कभी मिले तो बताना।
जिम्मेदारियां जब उसके कंधे पर आयी,
मां बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई।
अरे कौन नही जानता इस सच्चाई को,
पैसे ने भी दूर किया भाई से भाई को।
हर पल करता लड़ाई हूं
पर प्यार भी क्यूंकि
पगली मै तेरा भाई हूं।
मम्मी से डाट
पापा से दुलार
भाई से लडाई
बस यहीं है मेरी दवाई।
ये खुदा मेरी दुआओ
में इतना तो असर हो,
मेरे भाई के चेहरे पर
हमेशा मुस्कुराहट हो।
Big Brother Shayari in Hindi [भाई पर बेहतरीन शायरी]
दिल में प्यार और होठों
पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले
भाई अनमोल होते हैं।
भाई-भाई के रिश्तें तब ख़ास होते हैं,
जब दोनों हमेशा साथ होते हैं।
भाई की यारी हैं हमें
जान से भी प्यारी,
जब भाई का हैं साथ तो
दुनिया की क्या औकात।
भाई-बहन का प्यार
कुछ यूँ इस तरह होता हैं,
जो एक दुसरे की छोटी-छोटी
खुशियों को जान लेता हैं।
मेरी वो हिम्मत है,
मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी
जान से भी प्यारा है।
किस्मत तो मेरी भी
बहुत खास है,
तभी तो तेरे जैसा भाई
मेरे पास है।
के कभी कभी भाई होना
किसी हीरो से कम नहीं लगता।
मेरे दोस्त भी तुम हो
मेरा सहारा भी तुम हो,
जीवन के इस सफर में मेरा
हमसफ़र भी तुम हो भाई।