Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
अभी तो असली मंजिल पाना बाकी है, अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन, अभी तोलना सारा आसमान बाकी है…
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…
आज बादलों ने फिर साजिश की,
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की,
अगर फलक को जिद है बिजलियाँ गिराने की,
तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियाँ बसाने की
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है…
ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर,
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए,
थोड़ा जोखिम उठाना पड़ता है,
सीढ़ियाँ चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए,
नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है
मंजिल उन्हीं को मिलती हैं,
जिनके सपनों में जान होती हैं,
पंख से कुछ नही होता,
हौसलों से उड़ान होती हैं
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
जिंदगी में कभी उदास ना होना,
कभी किसी बात पर निराश ना होना,
ये जिंदगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी,
कभी अपने जीने का अंदाज ना खोना…
तन्हा बैठकर न देख,
हाथो की लकीर अपनी,
उठ बाँध कमर और लिख दे,
ख़ुद तकदीर अपनी…
सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,
कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
बुझी शमा भी जल सकती हैं,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती हैं,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती हैं
अगर सीखना है दिए से तो जलना नहीं, मुस्कुराना सीखो,
सीखना है सूर्य से तो डूबना नहीं, उठना सीखो,
अगर पहुंचना हो शिखर पर तो राह पर चलना नहीं, राह का निर्माण सीखो…
“श्रद्धा” ज्ञान देती हैं,
“नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो,
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं…
“श्रद्धा” ज्ञान देती हैं,
“नम्रता ” मान देती हैं,
“योग्यता” स्थान देती हैं,
पर तीनो मिल जाए तो,
व्यक्ति को हर जगह “सम्मान” देती हैं…
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल है कद आसमान का…
निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिरकर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आंधियों में भी जलते रहे…
ज़िन्दगी जीना आसान नही होता,
बिना संघर्ष के कोई महान नही होता,
जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,
पत्थर भी भगवान नही होता
खोल दो पंख मेरे, कहता है परिंदा अभी उड़ान बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल मेरी, अभी पूरा आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को समंदर की बेवसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना तूफान बांकी है…
ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या मजा हैं जीने में,
बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में…
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी, गिर गिर कर कई बार
लाख दलदल हो, पाँव जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही, ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में, पानी रूक नही सकता,
बर्फ बन्ने तक, हौसला बनाये रखिये…
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा…
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
लेकिन मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल, मेरा हौसला देखकर…
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी…
धार के विपरीत जाकर देखिये,
जिन्दगी को आजमा कर देखिये,
आंधियाँ खुद मोड़ लेंगी रास्ता,
एक दीपक तो जला कर देखिये…
फर्क होता है खुदा और फ़कीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और ना मिले तो समझ लेना
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत
किस्मत में लिखी हर मुश्किल टल जाती है
यदि हो बुलंद हौसले तो मंजिल मिल ही जाती है
सिर उठा कर यदि आसमान को देखोगे बार बार
तो गगन को छूने की प्रेरणा मिल ही जाती है
अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें
क्योंकि ऊँचा वही उठता है
जो हल्का होता है
जागते रहना है , पढ़ते रहना है ,
पिता जी कि फिक्र को फक्र में जो बदलना है
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
ज़िन्दगी जीना आसान नहीं होता
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता
जब तक ना पड़े हथोड़े की चोट
पत्थर भी भगवन नहीं होता
दो दिन की जिंदगी हैं
दो दिन जिना हैं
आज हो या कल
खुद को हमें खुद ही संभल जाना हैं
सच्ची मोहब्बत कीजिए किताबो से आपकी जीत निश्चित होगी ,
क्योकि सच्ची मोहब्बत की जीत निश्चित होती है ।
ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है
रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े
मस्त रहे,स्वस्थ रहे
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था
“वेदों में कहा गया है कि अतिथि देवो भव: अर्थात अतिथि देवतास्वरूप होता है।”
यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है ,
तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी !!!
“दिल को सुकून मिलता हैं मुस्कुराने से, महफ़िल में रौनक आती है आपके आने से..
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी, गिर गिर कर कई बार…
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है
हाथ का मजहब नही देखते परिंदे
जो भी दाना दे खुशी से खा लेते है
लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा
हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने
हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने
बस इतना पढ़ लेना की जिस
किताब को तुम पढ़ रहे हो
भविष्य में उसमे एक Chapter
तुम्हारा लिखा हुआ जुड़ जाए ।
आप अगर अपने वर्तमान का सही उपयोग करोगे ,
तो आने वाला भविष्य आपके लिए अच्छा ही होगा ।
ना थके कभी पैर ना अभी हिम्मत हारी है ,
हौसला है जिन्दगी में कुछ कर
दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है ।
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके ही सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करत
सोना तो चाहता हूँ मै भी आराम से ,
पर मेरे सपने मुझे सोने की इजाजत नही देते ।
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
जिनता कठिन संघर्ष होगा जीत
उतनी ही शानदार होगी ।
सफल होकर हमें दुनिया जानती हैं
और असफल होकर
हम दुनिया को जान जाते है
वही सफल होता है
जिसका काम उसे निरंतर आनंद देता है
आप अपनी Journey में लग जाओ ,
वरना लोग आपको अपनी Journey में लगा लेंगे ।
किसी लक्ष्य को पाने के लिए इस हद तक मेहनत करो ,
कि किस्मत भी बोले ले-ले बेटा इसपे तेरा ही हक है ।
Winner कोई और नही बल्कि वही Looser होता है
जो हारने के बाद भी एक बार और प्रयास करता है ।
देर रात तक सिर्फ Chatting
करने वाले नही जागते ,
कुछ सरफिरे अपना करियर बनाने
के लिए भी जागते है ।
दूसरो को आराम करता देखने के बाद भी
जो रातों को जागकर पढ़ाई करता है ,
वही इतिहास के पन्नो में छपता है ।
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
पढ़ना आसान नही लेकिन
और आसान काम करने वालों
के हक में बंजर जमीन है ,
आसमान नही
इंतजार करने वालो को बस उतना ही मिलता है ,
जो कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
अच्छी किताबे और
अच्छे लोग तुरंत समझ में नही आते ,
उन्हे पढ़ना पढ़ता है ।
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है ,
कल का उन लोगो के लिए जो
आज इसकी तैयारी करते है ।
जब दुनिया तुम्हे कमजोर समझे ,
तो तुम्हारा जीतना बहुत जरूरी हो जाता है ।
जो खैरात में मिलती कामयाबी तो
हर शख्स कामयाब होता,
फिर कदर न होती किसी हुनर की और
न ही कोई शख्स लाजवाब होता।
विद्यार्थी के लिए कोई भी लक्ष्य बड़ा नही होता ,
हारता वही है जो दिल से लड़ा नही होता ।
आगे बढ़ने की भूख होगी ,
तभी तो पढ़ने की भूख होगी ।
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
जब आंखो में अरमान लिया ,
मंजिल को अपना मान लिया है ,
मुश्किल क्या आसान क्या ,
जब ठान लिया तो ठान लिया ।
छोटे मन में सपने बड़े होते है ,
पूरे करने के इरादे कड़े होते है ।
अगर अभी भी नही जागा तो बहुत देर दो जाएगी ,
तेरी जिन्दगी गुमनामी में कही खो जाएगी ।\
समस्या को पहली बार में सामना करने से मत डरो ,
क्योकि सफल गणित भी जीरो से शुरू हुआ था ।
खुद की कमजोरी पर नही
काबिलियत ओर ध्यान दो
आप जितना कम बोलेंगे
इस दुनिया मे आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी
अगर तुम्हें यकीन है अपने शक पर
तो हमे भी शक है तुम्हारे यकीन पर
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो.
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
स्त्री कभी नही हारती उसे हराया जाता है
समाज क्या कहेगा यह कहकर उसे डराया जाता है
जवाब ऐसा दो
कि फिर किसी के मन मे सवाल न आये
एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।
अकेले ही लड़नी पड़ती है ज़िन्दगी की लड़ाई
लोग बस तसल्ली देते है साथ नही
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों
के लिए बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है
हौंसला होना चाहिए बस
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है
जो अपने लिए नियम नही बनाते
उन्हें दुसरो के नियमो पर चलना पड़ता है
आँखों में जीत के सपने हैं,
ऐसा लगता है अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है,
शिखर पर मिलते हैं।
शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है,
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं
दोस्तों खुशियों का त्योहार आया है,
मेरे घर में एक प्यारा-सा राजकुमार आया है।
सबके चेहरे की खोई मुस्कान लाई है,
मेरे घर में एक प्यारी सी परी आई है।
मेरे घर की उदासियों को मिटाने आई है,
मेरे घर में प्यारी सी मुस्कान लिए बिटिया रानी आई है।
मेरे घर की उदासियों को मिटाने आई है,
मेरे घर में प्यारी सी मुस्कान लिए बिटिया रानी आई है।
आसमां-सा ऊंचा कुछ नहीं,
चांद-सा शीतल कुछ नहीं,
महफिल में स्वागत करते हैं तुम्हारा लेकिन,
दुनिया में नालायक भी तुझसा कोई नहीं।
तेरी दोस्ती मेरा जहान है,
तेरी दोस्ती ही मेरा ईमान है,
कर तो दूं स्वागत में तेरे सब कुछ कुर्बान,
लेकिन मेरा कुछ और ही प्लान है।
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो ,
तो एक बात जरूर याद रखना
बेशक पांव फिसल जाए
पर जुबान कभी फिसलने ना देना
मुझे ऊंचाइयों में देख कर हैरान हैं कुछ लोग ,
बेशक उन्होंने मेरे पैरों के छाले नहीं देखे
जिंदगी ऐसे जियो जो खुद को पसंद हो ,
लोगों की पसंद तो हर पल बदलती है
बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते
जो अपने दिमाग को नहीं बदल सकते ,
वो कुछ भी नहीं बदल सकते
आज के Relationships का कड़वा सच है , hindi
जितना ज्यादा Importance दोगे
उतना ज्यादा Ignorance मिलेगा
समझदार इंसान का दिमाग ज्यादा चलता है
और मूर्ख लोगों की जुबान
सब कुछ ठीक होने का इंतेजार करोगे , , hindi
तो इंतेजार ही करते रह जाओगे
हिम्मत करो, उठो और सब ठीक करो
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
माँ एक ऐसी बैंक है
जहां आप हर एक भावनाओं
और दुखों को जमा कर सकते हैं
कभी कभी कुछ बनने के लिए
पहले आपका अपमान होना जरूरी होता है
सब्र रख मेहनत कर ,
तेरे नसीब का तुझे ही मिलेगा ,
किसी और को नहीं
मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में , तू हिम्मत करके तो देख
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में तू मेहनत तो करके देख
तकदीर बदल जाती है जब जिंदगी का हर कोई मकसद से वरना
और उम्र कट जाती है तकदीर को कोई इल्जाम देते देते
यह हार कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा तुम्हारे
हर कदम पर .दुनिया.का.सलाम होगा.डट कर करना
सामना तुम मुश्किलों का 1 दिन वक्त भी तुम्हारा गुलाम होगा
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
स्टूडेंट के दिमाग में किताब दिल में होवे लड़की
किताब का ज्ञान उड़ रहा पाकर दिल की खिड़की
आज के स्टूडेंट को संस्कार देने में फेल टीचर
क्योंकि स्टूडेंट का दिमाग हो गया है मोबाइल फीचर
आज का प्यारा स्टूडेंट अपनाये नई नई फैशन
देख देख इनकी फैशन गुरु पेरेंट्स पा रहे टेंशन
फटी हुई पहनकर पेंट स्टूडेंट बना जैंटलमैन
कभी कभी तो पता ना चले स्टूडेंट मैन है या वीमेन
आज के स्टूडेंट का नेचर बना है मोबाइल मीटर
अब क्या पढ़ाये टीचर यह तो बन गया फटीचर
स्टूडेंट के स्वभाव से हिल रही स्कूल की धरती
विद्यार्थी झाड़े है रोब और टीचर बने प्रार्थी
विद्यार्थी विद्यालय में रोज कस कर कमर
शांति और इश्कबाजी से मचा रहे हैं ग़दर
पानी को बर्फ में, बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को, निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को, खुलने में वक्त लगता है
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
“याद रखना “एक रात” पहले पढ़कर आप,
परीक्षा तो “उत्तीर्ण” कर सकते हो,
अगर “प्रथम” नहीं आ सकते”
सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।
“अपने मिशन में “कामयाब” होने के लिए,
आपको अपने “लक्ष्य” के प्रति,
एकचित्त “निष्ठावान” होना पड़ेगा”
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानियों के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा
.
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
सब्र रख मेहनत कर ,
तेरे नसीब का तुझे ही मिलेगा ,
किसी और को नहीं
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
मैं हर बार हार कर और रो कर भी, मुस्कुराता हूँ
और ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ
“सपने वह नहीं हे जो हम “सोते” हुए देखते हे,
परन्तु वह है जो हमें “सोने” नहीं देते”
“सपने और लक्ष्य में एक ही “अंतर” है,
सपने के लिए बिना “मेहनत” की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना “नींद” की मेहनत”
“ना “थके” अभी पैर, ना अभी “हिम्मत” हारी है,
हौंसला है “जिंदगी” में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी “सफर” जारी है
“बिना संघर्ष कोई “महान” नही होता,
बिना कुछ किये “जय जय कार” नही होता,
जब तक नहीं पड़ती “हथोड़े” की चोट,
तब तक कोई “पत्थर” भी लोगों के लिए “भगवान” नही होता”
उस ने वा’दा किया है आने का
रंग देखो ग़रीब ख़ाने का
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले
चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
ये दुनिया बहुत मतलबी है,
यहाँ कोई किसी की बिना मतलब हेल्प नहीं करता |
अपनी मेहनत से अपना मुकाम खुद हासिल करो
और खुद को इस काबिल बनाओ की जो चाहो वो हासिल कर सको |
वक्त बहुत कम है जो करना है अभी करो
और पूरी मेहनत से अपने सपनो का पीछा करो |
बातो में सच्चाई और टैलेंट पे यकीन है
देखने की कोसिस करोगे हर चीज में आर्ट है |
ना थके है और ना ही कभी थकेंगे,
वादा है खुद से जब तक मंजिल न मिले
कभी हिम्मत नहीं हारेंगे |
आज मुझपे हस लो कोई गम नहीं
मेरा साथ न दो कोई बात नहीं
तुम घूम लेना Dad’s gift वाली कार में
मै तुम्हे दिखाऊँगा AUDI अपने घर में |
कोई साथ ना खड़ा इस बात का कोई गम नहीं
ना कोई सुनवाई मिलेगी ना कोई माफ़ी
तुम सब के लिए मै अकेला ही काफी |
अपनी मेहनत से अपना मुकाम खुद हासिल करूँगा
तुम देख लेना मै तुम्हारे जैसे हजार ले आऊंगा |
गड्ढे वाले रास्ते भी Roads लग रहे है
जाके मार्केट में देखो अपने Boads लग रहे है |
दिल में जूनून और आँखों में सपने है,
अब जो भी हो रुकना नहीं है |
कभी कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है
अब जो भी करना है बस कमाल करना है |
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
वक्त के हाथो में सब की तकदीरे है
तू रुक मत यही तेरी लकीरे है |
उगता हुआ सूरज भी अस्त होता है
अगर आज फेल हो गया तो क्या हुआ कल एक और मौका है |
कभी मुश्किले तो कभी आसान होती है
हमारे सपनो की सुरुवात ऐसे ही होती है |
आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी |
समय -समय की बात है, आज अँधेरा तो कल सबेरा है |
वक्त के साथ बदलना सीखो, क्योंकि समय किसी के लिए नहीं रुकता |
महक उठा ये घर आंगन
जब से आप पधारे हैं
ऐसा एहसास होता है
जन्मों से आप हमारे हैं
वक्त ने हमें बहुत कुछ सीखा दिया
जिसके बिना हम जी नहीं सकते
आज उसी के बिना जीना सिखा दिया |
जिंदगी के इस जंग में फैलाओ कुछ खुशियों के रंग
हर मुश्किल आसान कर लोगे अगर दिल में हो उमंग |
Student Shayari in Hindi [स्टूडेंट शायरी हिंदी में]
ये जिंदगी बहुत खूबसूरत है इससे प्यार करो
आज दुखी हो तो क्या हुआ कल के लिए खुशी का इन्तेजाम करो |
जिंदगी में कभी निराश ना होना, चाहे कितनी भी मुश्किल हो कभी उम्मीद मत छोड़ना
दिल में थोड़ी सी उम्मीद लेके अपने सपनो का रास्ता जरूर धूडना |
मैं हर बार हार कर और रो कर भी, मुस्कुराता हूँ
और ज़िन्दगी से फिर से लड़ने को तैयार हो जाता हूँ
“ना “थके” अभी पैर, ना अभी “हिम्मत” हारी है,
हौंसला है “जिंदगी” में कुछ कर दिखाने का,
इसलिए अभी भी “सफर” जारी है”
अपनी मेहनत से अपना मुकाम खुद हासिल करूँगा
तुम देख लेना मै तुम्हारे जैसे हजार ले आऊंगा |
खूबसूरत सी हवेली का पता तुम सा ही होगा
प्यार की बस्ती का हर एक रास्ता तुम सा ही होगा
फूल की हर एक पंखुड़ी होगी तुम्हारी प्रीत जैसी
प्रीत के मंदिर का हर एक देवता तुम सा ही होगा
मीठी बातें और चेहरे पर मुस्कान
ऐसे ही अतिथि हैं हमारी महफ़िल की शान
वक्त के हाथो में सब की तकदीरे है
तू रुक मत यही तेरी लकीरे है |
“बिना संघर्ष कोई “महान” नही होता,
बिना कुछ किये “जय जय कार” नही होता,
जब तक नहीं पड़ती “हथोड़े” की चोट,
तब तक कोई “पत्थर” भी लोगों के लिए “भगवान” नही होता”