Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क है कोई मक़सद तो नही,
इसे एकतरफा ही रहने दो।
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
तुम्हे मेरी आखों को पढ़ना नही आता,
मुझे कुछ जुबान से कहना नही आता,
ये एक तरफ़ा मोहब्बत है बतायें कैसे,
मुझे जुदाई का दर्द सहना नही आता।
प्यार एक तरफा ही सही
लेकिन जीने का सहारा था!…
इस झूठी उम्मीद के सहारे
मैंने वक्त अपना गुजारा था!…
मेरे प्यार में ही शायद
कोई कमी रह गई होगी…
वरना इतना गहरा प्यार करके भी
मेरा प्यार एक तरफा ही रह गया!…
बदलने को तो हर रिश्ता बदल जाता है!
लेकिन दिल में सच्चा प्यार हो तो
वो कभी नहीं बदलता है!!…
जबसे तुमने मुझे यह एहसास दिलाया है
कि मेरा प्यार सिर्फ एक तरफा ही है…
तब से जीने की कोई ख्वाहिश नहीं रही!…
तेरे दिए हुए इश्क के
जख्मों में जिए जा रहा हूं!..
जो प्यार तूने कर दिया है
एक तरफा उसे निभाए जा रहा हूं!..
तेरा एक तरफा प्यार करने का
अंदाज देखकर…
मुझे भी प्यार करने का
सलीका आ गया…
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
दो तरफा प्यार में
शिकायतें हो भी सकती है…
लेकिन एक तरफा प्यार में
सच्चाई के सिवा कुछ नहीं होता…
दिल में सिर्फ तू ही रहती है
आंखो में तेरा ही प्यार बसता है…
फिर भी मेरे प्यार पर यकीन नहीं तुझे
इस बात से दिल हैरान रहता है!!..
तुझे अपना प्यार समझता रहा मैं
जिंदगी की सबसे बड़ी
गलती करता रहा मैं!!…
यह पता ना था कि लोग तो
शौक के लिए भी दिल लगाते हैं!!..
हमने तो जिंदगी समझकर
तुझसे दिल लगाया था!!…
चोरी चोरी तुझे इतना चाहा
इजहार ए इश्क से डरता रहा!!..
इसी डर के चलते मेरा प्यार
बस एक तरफा बनकर रह गया!!..
तेरा मेरा रिश्ता दूर का ही ठीक था..
पास आकर मुझे अपना बनाकर
मेरे प्यार को ही ठुकरा दिया!..
प्यार तुझे किसी और से है
यह जानता है मेरा दिल!!…
फिर भी मेरा नादान दिल
सिर्फ तेरी ही उम्मीद लगाता है दिल!!…
जब तक तेरे पास हूं
मेरे प्यार का एहसास नहीं तुझे!…
जब तुझसे दूर चला जाऊंगा
तो दुनिया में ढूंढोगे मुझे!…
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
जब से मुझसे दूर हुए हो
एक सुकून सा है तेरे चेहरे पर!!…
अब एहसास हो रहा aहै कि
हम बोझ थे तेरे दिल पर!!…
प्यार तुझे नहीं था मुझसे
तो एक बार साफ बोल दिया होता…
यूं इस्तेमाल करके मुझे
मेरे प्यार को बदनाम क्यों किया??…
अब तो तेरी ये यादें ही
मेरे जीने का सहारा है..
क्या करूं क्योंकि मेरा ये
इश्क एक तरफा जो है!!
प्यार नहीं था मुझसे
तो मुझे दुआएं देने लगे!!…
तुम्हें मुझसे बेहतर मिल जाए
यह बहाने बनाने लगे!!…
कभी-कभी जो लोग दिल में रहते हैं
वह लोग किस्मत में नहीं होते!!
एक तरफा प्यार हमेशा
कुर्बानी देने के लिए ही बना होता है..
क्योंकि वह होता ही एक तरफ से है!!
हर पल बस तेरी यादों में
जिए जा रहा हूं!!..
काटे नहीं कटती जिंदगी
बस काटे जा रहा हूं!!..
प्यार जब एक तरफा होता है…
तो जीने का सहारा
सिर्फ यादें ही होती है!!..
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
क्या खूब इश्क था तेरा
मुझे समझना तो बहुत दूर की बात है!…
तूने मुझे कहीं और दिललगाने के
लायक भी नहीं रखा!…
एक तरफा प्यार को
कभी नहीं भुलाया जा सकता…
क्योंकि उसकी यादें हमेेशा
दिल और दिमाग में बनी रहती है!!
तेरे प्यार के एहसास के सहारे ही
तो मैं जी रहा था…
मगर अफसोस कि तुझे
मेरे प्यार का कोई एहसास ही नहीं!..
मेरे सच्चे प्यार को, तू रुसवा कर गई..
तेरे झूठे प्यार को, बेनकाब कर गई!..
जिसे मैं दो तरफा समझता रहा..
उस प्यार को तू एक तरफा कर गई!..
कहते हैं प्यार अगर सच्चा हो,
तो वो मिलकर ही रहता है…
प्यार तो मेरा भी सच्चा था लेकिन…
वह एक तरफा ही बनकर रह गया!…
अजीब सा प्यार है मेरा…
मेरा होकर भी मेरा ना रह सका!…
वफ़ा तो पूरी की थी मैंने…
मगर तेरी वफाओं में कमी आ गई!…
हर दुआ में तुझे मांगता रहता हूं…
शायद खुदा भी मुझसे नाराज है!…
जिंदगी के लिए मैंने तुझे चाहा था…
तेरी चाहत भी मुझसे नाराज है!…
नजरें भी दोनों की टकराई थीं…
दिल भी दोनों के टकराए थे…
लेकिन अफसोस यह है कि,
प्यार सिर्फ एक तरफा होकर रह गया!..
एक तरफा प्यार वही लोग करते हैं..
जिन्हें अपनी जिंदगी से प्यार नहीं होता
और जिन्हें खुद के लिए सम्मान नहीं होता!!
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
खुद पर यह गुरूर था मुझे कि
मेरे जैसा प्यार कहीं नहीं!..
जब पता चला मेरा प्यार एक तरफा है…
तो मेरा गुरूर चकनाचूर हो गया!..
भुलाना चाहा था मैंने तुझे…
लेकिन यह हो ना सका!..
प्यार करना चाहा दो तरफा,
लेकिन यह एक तरफा बनकर रह गया!.
मेरे यार बिना कोई महफ़िल ना सजती है,
जैसे चाँद बिना रात अधूरी लगदी है,
ऐ खुदा सब को ऐसा यार देना,
जिसके आने से ज़िन्दगी रोशन सी लगदी है |
तू खुश रहे हमेशा
अब भी यही दुआएं मांगता हूं!..
प्यार तुझे नहीं तो क्या हुआ
मेरे दिल में तो प्यार सच्चा ही है!…
एक तरफा प्यार हमेशा
कुर्बानी देने के लिए ही बना होता है..
क्योंकि वह होता ही एक तरफ से है!!
एक तरफा प्यार भी
कुछ अजीब सा होता है…
ना हमसे छोड़ा जाता है
ना तुमसे जोड़ा जाता है!!
प्यार तो दोनों को ही था, बेइंतहा था…
लेकिन जब से तूने मुंह फेरा…
तबसे मेरा प्यार एक तरफा हो गया!!
प्यार तो दोनों को ही था, बेइंतहा था…
लेकिन जब से तूने मुंह फेरा…
तबसे मेरा प्यार एक तरफा हो गया!!
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
तेरे दर पर हम सब आते हैं,
जो बोलते हैं वही सच होता है,
तेरी इबादत करते हुए हमें मिलता है शांति,
तू हमारा सब कुछ है और हम तेरे हैं।
प्यार एक तरफा ही सही
लेकिन कभी खत्म नहीं हो सकता!!
वक्त और हालात के हाथों दब जाता है
लेकिन खत्म नहीं होता!!
एक तरफा प्यार करने वाले
हमेशा जिंदगी में अकेले रह जाते हैं!
ना खुद किसी और के हो पाते हैं
ना हीं उनका प्यार उन्हें मिल पाता है!!
यह इश्क, मोहब्बत भी
नसीब का खेल है
भले ही एक तरफा प्यार हो
लेकिन होना हो तो हो ही जाता है!!
मेरा प्यार एक तरफा ही सही
लेकिन मैंने दिल से प्यार किया है तुम्हें…
तुमको मुझसे प्यार ना सही
लेकिन मैंने सच्चा प्यार किया है तुम्हें!!
मुझे तुमसे दिल से प्यार था
लेकिन तुमने टाइमपास समझा…
जिंदगी भर साथ निभाने का सोचा था
लेकिन तुमने मेरा प्यार मतलबी समझा!
भगवान से मोहब्बत करना सीखो,
उन्हें पाने के लिए नहीं,
बल्कि उन्हें प्यार करने के लिए।
इस एक तरफा इश्क की दास्तान
का भी मैं क्या बयां करु??
जिसमें सिर्फ दर्द है, आंसू है…
जुदाई है और तरसना है…
कभी-कभी दो तरफा प्यार भी
एकतरफा हो जाता है!!
सनम बेवफा हो तो वह अपनी
बेवफाई से तकदीरें बदल देता है!!
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
सुबह की तमन्नाओं को
अब हम शाम तक टालने लगे हैं…
इस एक तरफा प्यार में कुछ इस तरह
हम जिंदगी गुजारने लगे हैं!!
मेरे दिल में तुम्हारे लिए प्यार कितना है
अगर तुम यह जान लेती तो…
मैंने जिस तरह दुआओं में सिर्फ तुम्हें मांगा है
उसी तरह तुम भी मुझे मांग लेती…
इस एक तरफा प्यार के
कुछ ऐसे अंजाम होते हैं!!
जो किस्मत में ना लिखें हो…
उसी के नाम दिल पर लिखें होते हैं!!
जो लोग किनारे पर बैठे-बैठे
डूबने से डरते रहते हैं वह लोग
एक तरफा प्यार की गहराई को
क्या समझ पाएंगे??
प्यार नहीं छूटता लेकिन दिल टूट जाता है!!
इस एक तरफा प्यार में सब कुछ लुट जाता है!!
मैंने उसे खो दिया
जो मुझे प्यार नहीं करता
लेकिन उसने उसे खोया है
जो सिर्फ उसी को प्यार करता है!!
One sided love में
कुछ इस तरह से गुजरती है जिंदगी
दिल टूटा सा रहता है…
लेकिन चेहरा मुस्कुराता रहता है!!
एक तरफा प्यार की मोहब्बत
कभी खत्म नहीं हो सकती
वो जिंदा रहती है दिल में
एक दर्द बनकर, एक याद बनकर!!
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
एक तरफा प्यार में…
कभी प्यार के बदले प्यार नहीं मिलता इस प्यार में
एक इंसान दूसरे को दिल से चाहता है.. और
दूसरा उसे बेवकूफ समझता है!!
तुमसे प्यार करने में हम इतना खो गए कि
पता ही नहीं चला कि कब तुम्हारा प्यार
छूट गया और मेरा प्यार एक तरफा ही रह गया!!
तुम्हें हमसे प्यार नहीं है
अब यह जानता है दिल
लेकिन फिर भी तेरी हां की उम्मीद में
तुझे चाहता है यह दिल!!
प्यार के बदले में प्यार तो
सभी करते हैं लेकिन
वह प्यार एकदम सच्चा होता है
जो एक तरफा होते हुए भी
निभाया जाता है!!
इस एक तरफा प्यार में कुछ इस तरह से
मैंने जिंदगी से समझौता कर लिया है!!
तेरी बेवफाई को भूल कर
तेरी यादों से मैंने प्यार कर लिया है!!
लोग दुआओं में अपना प्यार मांगते हैं…
लेकिन हम अपनी दुआओं में
अपने प्यार को भुला सके
वह शक्ति मांगते हैं!!
मेरा प्यार एक तरफा ही सही
लेकिन पूरा सच्चा है…
अगर तुम्हें उसकी कदर नहीं
तो तुम मेरे प्यार के लायक ही नहीं हो!!
एकतरफा प्यार में अक्सर
इस सोच में इंसान
हर दिन मरता रहता है कि…
तुम उसे चाहते हो
लेकिन वह तुम्हें नहीं चाहता!!
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
यूं तो मोहब्बत की दुनिया में
वफ़ाएं बड़ी मुश्किल से मिलती है!!
लेकिन एक तरफा प्यार
हमेशा वफ़ा निभाता है!!
एक तरफा प्यार मतलब…
रेत को मुट्ठी में कैद करना
या पानी को अपने हाथों में उठा लेना
जो कभी हो नहीं सकता!!
हमारा प्यार था तो दो तरफा…
लेकिन तुम्हारी बेवफाई ने उस प्यार को
एक तरफा प्यार बना दिया!!
यूं तो प्यार करना कोई
बुरी बात नहीं है लेकिन एक तरफ प्यार
सिर्फ़ दुख और तकलीफ ही दे सकता है!!
एक तरफा प्यार भी अजीब होता है
दिल उसी को चाहता रहता है
जो दिल तोड़ देता है!!
एक तरफा प्यार…
बिना पेट्रोल की गाड़ी जैसा होता है,
जिसे देखकर आप खुश तो हो सकते हो
लेकिन अपनी जिंदगी को
कभी आगे नहीं बढ़ा सकते!!
एक तरफा प्यार में आप
ना किसी को कुछ कह सकते हो
ना किसी से शिकायत कर सकते हो
क्योंकि यह प्यार यह सिर्फ
एक ही तरफ पल रहा होता है!!
एक तरफा प्यार…
हमेशा दु:ख देता है क्योंकि…
जिसे आप चाहते हो
उसके दिल में आपके लिए
कोई प्यार और हमदर्दी नहीं होती!!
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
दिल में आज भी तुम्हारे लिए ही प्यार है
जुबां पर आज भी तुम्हारा ही नाम है..
हमारा हाल जैसा कल था वैसा ही आज है…
एक तरफा ही सही लेकिन मुझे
आज भी तुमसे ही प्यार है!
हम जुबां से कुछ कह ना पाए
तुम मेरी आँखें पढ़ ना पाए…
इस दर्दे दिल की दास्तां
अब क्या सुनाएं इस एक तरफा
प्यार का दर्द हम सह ना पाए!!
तेरा ख्याल इस दिल से,
मिटाया नहीं जाता!
मैंने तुझसे प्यार किया है,
अब भूलाया नहीं जाता!
एक तरफा ही सही…
लेकिन मेरा प्यार सच्चा है…
किसी तरह से इसे झुठलाया नहीं जाता!
तुम्हें हमसे प्यार नहीं था
यह बता तो दिया होता…
तुम्हारी खामोशी को हम प्यार समझ बैठे और हमारा प्यार
एक तरफा प्यार ही रह गया!!
एक तरफा प्यार…
जिन्हें तुम्हारी कदर नहीं
उनके लिए रोते रहते हो…
जो तुम्हारी कदर करते हैं,
दिल से चाहते हैं…
उन्हें तुम समझते ही नहीं!!
यूं अकेले जीने का शौक तो नहीं था हमें
लेकिन तुमसे प्यार करके ये मजबूरी बन गई है
तुम्हें प्यार नहीं हुआ लेकिन हमारे
एक तरफा प्यार ने हमें तन्हाई दे दी है!!
इस गलतफहमी में जीता रहा कि
प्यार उसे भी है मुझसे!..
लेकिन तेरी बेवफाई से पता चला..
प्यार सिर्फ मुझे ही था तुझसे!..
इस एकतरफा प्यार ने जिंदगी का
सबसे बड़ा सबक सिखा दिया!…
लोगों को मैं सिर्फ जानता था लेकिन…
प्यार ने पहचानना सिखा दिया!…
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
तुझे अपना बनाने के लिए मैंने तेरे आगे आकर
सर झुका कर भी देख लिया…
मेरे प्यार को तूने कमजोरी समझ ली
और मेरा प्यार एक तरफा रह गया!!..
ऐसा लगता था मुझे कि वक्त कैसा भी हो…
कभी मेरा साथ नहीं छोड़ोगे…
लेकिन चार कदम चल कर ही
पता चला कि तुम्हारा प्यार तो मतलबी था!!…
ऐसा लगता था मुझे कि वक्त कैसा भी हो…
कभी मेरा साथ नहीं छोड़ोगे…
लेकिन चार कदम चल कर ही
पता चला कि तुम्हारा प्यार तो मतलबी था!!…
तुमने कभी इजहार ए इश्क ना किया..
लेकिन तेरी आंखें सदा प्यार बरसाती थी
यह बात और है कि तूने मेरे प्यार को
एक तरफा कह दिया!.
तेरा मुझे ठुकराने का
अंदाज भी बड़ा निराला था!..
मुझसे बेहतर तुझे मिल जाएगी…
ऐसा कहकर पीछा छुड़ाने का
बहाना भी कुछ निराला था!..
अभी मेरा साथ छोड़कर
किसी और के साथ हो!…
उसका साथ छूटेगा
तब मेरे प्यार की सच्चाई का
तुम्हें एहसास होगा!…
कभी तुम मुझे अकेला छोड़ कर
मेरा प्यार एक तरफा कर गए थे!..
आज देखो वक्त बदला है…
तुम्हारा प्यार भी,
एक तरफा बनकर रह गया!…
एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है उन्हें
हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा
नहीं होता पर एक तरफ़ा प्यार
एक तरफ़ा प्यार बिना पहियों के
कार चलाने जैसा है यह आपको
कहीं नहीं लेकर जाएगा.
दुनिया में मोहब्बत आज भी बरकरार
है क्युकी एक तरफा प्यार आज भी
वफादार है
जो लोग एक तरफ़ा प्यार करते हैं,
अपनी ज़िन्दगी को खुद बर्बाद करते हैं,
नहीं मिलता बिना नसीब के कुछ,
फिर भी लोग खुद पर अत्याचार करते हैं.
एक तरफा प्यार सिर्फ और सिर्फ वही कर
सकता है जिसे पता हो वह उसे नहीं मिल
सकता फिर भी कहे वो मेरी है.
बोहोत अजीब है ये मेरा एक तरफ़ा प्यार ये
न तो मेरा होता और न मुझे किसी और का
होने देता।
हम एक तरफ़ा प्यार को भूल सकते हैं
लेकिन यादें हमेशा दिल में रहती हैं.
यह तो नसीब का खेल है कोई नफरत कर के भी प्यार
पता है और कोई बेशुमार प्यार कर भी धोखा पता है.
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
एक तरफ़ा प्यार आपको अंदर से तोड़ देता है,आप
बिखर जाते हो और इस से छुटकारा भी नहीं मिलता.
मैंने तुम्हें जाने दिया इसका मतलब
ये नहीं कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करता.
इस दिल में प्यार था कितना, वो जान लेती तो
क्या बात होती, हमने माँगा था उन्हें खुदा से
वो भी माँग लेती तो क्या बात होती.
तेरे मेरे इश्क़ में मेरा इश्क़ एक तरफा सा हो गया है
मेरा होकर भी तू मुझसे जुदा सा हो गया है.
तेरे एक तरफा इश्क में कोई किताब लिख दू,
अगर तू साथ दे तो फिर,पूरा इतिहास ही लिख दू।
मेरी जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर तेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए।
सारे जहान को छोड़, ये दिल सिर्फ
तुझसे मिलने को मचलता है.
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
आजकल तेरा प्यार कम सा हो गए हैं सच्चा बताना
किया कोई और तुम्हे बहुत करीब हो गया है.
सुबह की ख़्वाहिशें शाम तक टाली हैं
कुछ इस तरह हमने ज़िंदगी सम्भाली है.
कितना खूबसूरत है आपसे मेरा रिश्ता,
न आपने कभी बांधा न हमने कभी छोड़ा।
तेरा इश्क़ अब एक तरफा सा हो गया है,
मेरा होकर भी तू मुझसे अब जुदा हो गया है।
उससे मिलने से पहले हम बहुत खुश रहते थे
एकतरफा प्यार करके दुखी से रहने लग गए.
एक तरफ़ा मोहब्बत का ऐसा भी अंजाम होता हैं,
जो नसीब में न हो, उसी का दिल पर नाम होता हैं.
तेरे इश्क में ना जाने कहा- कहा,क्या-क्या
लिखते जा रहे है, तेरा इश्क जंगल सा हो
गया है बहकते ही जा रहे है।
लोग नही समझ पाएंगे इश्क़ की गहरायी
जो किनारे पर डूबने से डरते है।
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
क्या हुआ जो वो किसी और की बाहों में हैं,
हमारी चाहत हमें चाहे ये ज़रूरी तो नहीं।
मोहब्बत मैं हारे हैं कितना था प्यार उससे
उसको ये एहसास तो करवाना पड़ेगा.
मोहब्बत नही थी तो एक बार समझाया तो होता
बेचारा दिल तुम्हारी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा।।
ये तलब इश्क़ की है या तुम्हे पाने का नशा है
जो भी है कमबख्त सारा मन बस तेरी याद में लगा है।
मेने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार
नहीं करता था लेकिन तुमने वो खोया है
जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था।
सायद अब दिल टूटने लगा है,मेरा इश्क
टुटा नहीं है दिल की बात तुझसे कह नहीं
पाए पर मेरा प्यार झूठा नहीं है।
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही
नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा।
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
किसने कहा मोहब्बत सच हो तो मुकम्मल जरूर
होती है, इश्क़ तो हमने भी पूरे दिल से किया था.
एक तू ही मेरा दिलदार है लेकिन क्या करूं
एक दिलदार के साथ एक तरफा प्यार है।
वो प्यार ही क्या जो one-sided ना हो,
जो है नहीं हमारा उसके लिए एक्साइटेड ना हो.
प्यार करने का मजा ही क्या अगर वो कमिटेड ना हो.
पलकों की इस लुक-छुपी को दिल कहते है,
मैं प्यार मान लू, न कह के तुम हंस देती हो,
कैसे मैं इंकार मान लूँ.
आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता, जो
दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं.
बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम..
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया।
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।
कुछ इस तरह मेरी ज़िदगी को मैंने आसान कर लिया
भूलकर तेरी बेवफाई ,मेरी तन्हाई से प्यार कर लिया।
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।
तुम्हारा तो पाता नहीं पर मेरा दिल बोहोत
तरसता है तुमसे बात करने के लिए।
ज़िन्दगी उस दौर से गुज़र रही है
जहा दिल दुखता है और चेहरा हस्ता है।
बात नहीं करती अब मुझे से लेकिन
सच मनो तो आज भी वो मेरे लिए
बहुत खास है।
अगर पसंद नहीं है मेरा साथ तो दूर हो जाओ
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ।
बात तो वो किसी और से करते हैं मुझे तो
बस मूड ठीक और गुस्सा दुखने के लिए रखा है।
झे खुद पे इतना तो यक़ीन है की
रोयेगा वो शख्स फिर से मुझे पाने के लिए।
गुस्सा करोगे तो भी आएंगे तुम्हारे पास क्युकी
तुम्हारे बिना रहने की जो नहीं है हमें।
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
जो लोग क़दर नहीं करते उनके लिए लोग रोते है
और जो क़दर करते है उनको लोग रुलाते है।
हिम्मत नहीं है बहस करने की जो
तुम कहो वही ठीक है हमारे लिए।
बस इतना फर्क है दुनिया कहती है
जल्दी आना माँ कहती है संभलकर आना।
इश्क़ मत पूछो ये इश्क़ कैसा होता है बस जो
रुलाता हैना उसके ही गले लग के रोने को जी चाहता है।
अजीब बात है नाह कोई मरता रहता है बात
करने के लिए और किसी को परवाह तक नहीं।
भले मेरी वाइफ न बन सकती तुम लेकिन
तुम्हारा नाम हमेसा मेरे साथ ही जायेगा।
मोहब्बत कभी ख़तम नहीं होती सिर्फ बढ़ती है
या सुकून बन कर या दर्द बनकर।
कभी-कभी आप उस व्यक्ति से घृणा करते हैं जिसे आप सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, क्योंकि वह अकेला है जो आपको दुःख दे सकता है
Ek Tarfa Pyar Shayari in Hindi [एक तरफा प्यार शायरी]
तेरे एकतरफा इश्क में कोई किताब लिख दू, अगर तू साथ दे तो फिर, पूरा इतिहास ही लिख दू।
मेरे मुकद्दर में तेरी याद तो है लेकिन
तू जिसका मुकद्दर है जिंदगी उसे मुबारक
जो लोग भगवान पर भरोसा करते हैं,
वह कभी अकेले हो ही नहीं सकते।
यह तो नसीब का खेल है
कोई नफरत करके भी प्यार पाता है
और कोई बेशुमार प्यार
करके भी धोखा खा जाता है
गजब का एहसास है एक तरफा प्यार में
ना इजहार की खुशी ना इनकार का गम
वर्षो बीत गए तेरे इंतजार में
पागल हो गया हूं तुझसे
एक तरफा प्यार में
एक तरफा प्यार अधूरा ही सही
मगर सच्चा होता है
भले दूर हो अनजान हो
लेकिन दिल के करीब होता है
वो प्यार नही जो खत्म हो जाए
एक होकर फिर दूर हो जाए
इससे अच्छा एक तरफा प्यार किया जाए