200+ ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी Zindagi Urdu Shayari in Hindi

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

जो गुज़ारी न जा सकी हम से

हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ

ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ

मुझे ज़िंदगी की दुआ देने वाले

हँसी आ रही है तिरी सादगी पर

उसी को कहते हैं जन्नत उसी को दोज़ख़ भी

वो ज़िंदगी जो हसीनों के दरमियाँ गुज़रे

कभी ख़िरद कभी दीवानगी ने लूट लिया

तरह तरह से हमें ज़िंदगी ने लूट लिया

ज़िंदगी परछाइयाँ अपनी लिए

आइनों के दरमियाँ से आई है

आख़िर इक रोज़ तो पैवंद-ए-ज़मीं होना है

जामा-ए-ज़ीस्त नया और पुराना कैसा

हयात आज भी कनीज़ है हुज़ूर-ए-जब्र में

जो ज़िंदगी को जीत ले वो ज़िंदगी का मर्द है

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

जिंदगी में तजुर्बा और ठोकरें
स्कूल की महंगी डिग्रियों से ज्यादा
भरोसेमंद साबित होती है..!

किसी के लिए वक्त बर्बाद करने से अच्छा है
खुद के लिए वक्त निकालो और
अपने आप को संवारो..!

मसला ये नहीं के मेरा दर्द कितना है
मुद्वा ये है कि तुम्हें परवाह कितनी है

जानता हूँ की मुश्किलें बड़ी हैं
इश्क़ की राहों में पर मुझे सुकून
आता भी हैं तो उसी की बाहों में!

किसी के लिए वक्त बर्बाद करने से अच्छा है
खुद के लिए वक्त निकालो और
अपने आप को संवारो..!

गलत बात पर भी जो लोग
वाह-वाह करते हैं असल में वही
आपकी जिंदगी तबाह करते हैं..!

हम लिखते हैं उनके बारे में पर वो
सोचते हैं किसी और के बारे में!

मन तो मरने का है अब लेकिन
तेरी यादें मुझे मरने नही देती
और ये जिंदगी मुझे जीने नही देती.!

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।

हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का!!

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।

याद नही कुछ पर याद जैसा कुछ तो है,
दरम्यान तेरे मेरे प्यार कैसा कुछ तो है।

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

इतनी मोहब्बत इतना
जुनून ए इश्क इतनी ये बेबसी है
दिल टूटने से पता चलता है
कि कितनी बेदर्द ये जिंदगी है.!

क्या कीमत लगाऊं मैं खुद की
अब पेड़ से गिरी पत्तियां तो
रद्दी के भाव में भी नही बिकती..!

ए जिंदगी
नसीहत गिरते पत्थरो को
रुकने की मूर्ख ही देता है
बारिश की बूंदों को भी अपने
अंजाम का पता होता है.!

जिसने चुनौतियों को
अपना दोस्त बना लिया
उसने ही लाइफ को
आसान बना लिया.!!

देखा है जिंदगी को कुछ इतना करीब से
जनाब अपने ही करते है बेगाने दर्द से.!

जिंदगी जीनी है तो हर
हाल में चलना सीख लो
खुशी हो या गम हर माहौल
में रहना सीख लो..!

पानी हमेशा शांत रहता था
उसे लहर कर दिया
ए जिंदगी तू ने इंसान को
दर्द सहना सिखा दिया..!

क्या हुआ करता था मैं
और क्या अब हो गया हूं
बच्चा भी हूं में कही में
या पूरा ही खो गया हूं..!

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन
उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा

मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी

थक के बैठ जाऊं तो गले से लगा लेना
ए जिंदगी अब किसी से उम्मीद नही
रही हमें इस फरेबी जमाने में.!

बड़े होंगे तो जिएंगे
जिंदगी अपने हिसाब से,
बचपन के इस ख्याल पर
अब बहुत हंसी आती है

मुझे तुमसे इश्क तुमसे बेपनाह हुआ है
यही मेरी जिंदगी की खूबसूरत लम्हा है !

जिंदगी में खुश रहने का सबसे
अच्छा तरीका उम्मीद रब से
रखो सब से नहीं.

जिंदगी में खुश रहने का सबसे
अच्छा तरीका उम्मीद रब से
रखो सब से नहीं.

सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है,
नसीब भी होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए.

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

अपनी आवाज़ सुना दो जाना,
सब्र फिर कभी आजमा लेना।

थोड़ा इंतज़ार ही कर लेते,
मेरे दिन बुरे थे दिल नहीं.

ना जाने कौन मेरे हक में दुआ पढता है
डूबता भी हूँ तो समुंदर उछाल देता है !!

शतरंज हो… या जिंदगी…मजा तो तब आता है…!!!
जब रानी मरते दम तक साथ हो…!!!

तेरे बिना तो जिन्दगी खाली लगती है!
तु जो होती है साथ मेरे तो दिवाली लगती है….

मोहब्बत भी ठंड जैसी है, लग जाये तो बीमार कर देती है..!!

तु आये तो ईद, नही तो रोजा,
तन्हाई अब बन गयी है बोझा

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।

बहुत हसरत रही है#की तेरे साथ# चलें हम..#बस तेरी और से #ही कभी इशारा ना हुआ।

लब खामोश है दिल भी उदास है,मुद्दतों से जैसे जिंदगीलापता हो।

ना वो हमसे कहते है,
ना हम उनसे कहते है,
पर दोनों के दिलो में,
दोनों रहते है…।

छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी।

तुम मेरी बेचैनी हो या सुकून,
आज तक समझ नहीं पाया मैं।

मोहब्बत करना है, फिर से करना है
बार बार करना है, हज़ार बार करना है
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करना है।

इश्क़ का कोई लोकतंत्र नहीं होता,
वरना धरना दे दे के तुझे अपना बना लेते।

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

ज़िन्दगी तो तब पलट गयी मेरी,जब मुझे गिराने वाला कोईअपना निकला ।

बदल जाती है ज़िन्दगी की #सच्चाई ऊस वक़्त,#जब कोई तुम्हारतुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता।

बदल जाती है ज़िन्दगी की #सच्चाई ऊस वक़्त,#जब कोई तुम्हारा तुम्हारे# सामने तुम्हारा नहीं होता।

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,#ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।

.न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,ये ज़िन्दगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ींआँसू किसी की याद के कितने करीब हैं।

सुन जिंदगी आ बैठ बाते करते है थक गयी होगी तू भी मुझे भगाते भगाते ।

ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है न्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है।

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा, क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा

किसी को झूठी उम्मीद देने से अच्छा है,
सच बोलकर उससे दूर हो जाओ..

रात क्या होती है हम से पूछिए
आप तो सोए सवेरा हो गया

किसी के पास रहना हो
तो थोड़ा दूर रहना चाहिए

इंतज़ार…अच्छा लगता है,
जब भी… तुम्हारा होता है.

मर्दाना कमज़ोरी से रंगी हुई है शहर की दीवारें,
और तुम कहते हो औरतें कमज़ोर है !!

रोज तेरा इंतजार होता है,
रोज ये दिल बेकरार होता है,
काश तुम समझ सकते की
चुप रहने वालो को भी
किसी से प्यार होता है !

सारे ज़माने में बट गया वक्त उनका ,
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने आए.”

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

हम वो हैं जो ख़ुदा को भूल गए,
तुम मेरी जान किस गुमान में हो।

करीबी और गरीबी,
दोनों रुलाया ही करती है साहब।

तोड़ कर जोड़ लो चाहे हर चीज़ दुनिया की,
सबकी मरम्मत मुमकिन है ऐतबार के सिवा।

ज़िन्दगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

हमने तो ज़िन्दगी की बहुत सी खुशियों को बर्बाद किया है,
तब हमने दर्द में मुस्कुराने का हुनर आबाद किया है।

रोते हुए नयन देखे
मुस्कुराता हुआ अधर देखा
गैरों के हाथों में मरहम
अपनों के हाथों में खंजर देखा।

ऐसे माहौल में दवा क्या है दुआ क्या है,
जहाँ कातिल ही खुद पूछे कि हुआ क्या है?

जेब में जरा सा सूराख क्या हुआ,
सिक्कों से ज्यादा रिश्ते गिर पड़े।

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

काबा किस मुँह से जाओगे ‘ग़ालिब’
शर्म तुम को मगर नहीं आती

कौन है जो नहीं है हाज़त-मंद
किस की हाजत रवा करे कोई

बिछड़ा इस कदर से के रुत ही बदल गयी,
एक शख्स सारे शहर को वीरान कर कर गया।

खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं.

सुना हैं मुझे बहुत चाहती है वो मगर,
मैं उसकी जुबां से एक बार इज़हार चाहता हूँ।

o Apni Apni Najar Mein Samaye Jaate Hai, Sawarte Jaate Hai Aur Muskuraye Jaate Hai.

Mil Gayi Rahat, Hamesa Ke Liye Neend Aa Gayi, Charagar Rukshat Hue Bhimar Accha Ho Gaya.

Nakam-E-Tamnna Dil Iss Soch Mein Rehta Hai, Yu Hota To Kya Hota, Yu Hota To Kya Hota.

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

Sanam Sunte Hai Teri Bhi Kamar Hai, Kaha Hai Kis Taraf Hai, Aur Kidhar Hai.

Sanam Sunte Hai Teri Bhi Kamar Hai, Kaha Hai Kis Taraf Hai, Aur Kidhar Hai.

Qayamat Tak Sajde Mein Rahe Sar Mera Khuda, Ki Teri Nemato Ke Shukar Ke Liye Yeh Zindagi Kafi Nahi.

Jab Takaja Neend Ka Ho Aur Tanhai N Ho, Uff Wo Kafiyat Ki Ho Bhi Aur Nagdayi N Ho.

हसफ़र मिलता नहीं
आसानी से कभी।
बहुत जतन करने पड़ते है
जिन्दगी इतनी आसान नहीं।

किसी को दौलत की कदर नहीं
किसी के पास खाने को रोटी नहीं।
कोई चलता है तो फूलों की चादर पर
किसी के पास पहनने को चप्पल नहीं

जबूरियां भी गरीबों
के ही हिस्से आने थी।
हर गम, हर दर्द
हर ठोकर कम पड़ी थी।

कुछ कहूं तो क्या?
शब्द कम पड़ रहे।
जो लिखता भी रहूं सच
फिर भी रोज झूठ ही बढ़ रहे।

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

कोई गरीब ना हो
या कहूं, गरीबी ही ना हो।
चाहे एक पल की खुशी मांग ले खुदा
कोई बच्चा बिना रोटी ना हो।

जिंदगी कुछ भी दिखाए
पर गम की हद ना पार करे।
कुछ तकलीफ तो ठीक
पर गरीबी का वार ना करे।

वो लड़ कर भी सो जाए तोह उसका माथा चूम लू
उस से झगड़ा एक तरफ और मोह्हबत एक तरफ

हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी..

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..

रिश्ता बनाया है तो निभायेंगे,
हर वक्त तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनायेंगे!

हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो,
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते।

वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से,
दूर क्या हुए… कलम ने क़हर मचा दिया।

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से,
दूर क्या हुए… कलम ने क़हर मचा दिया।

वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे.

पलको पर रूका है ‘समन्दर’ खुमार का, कितना अजब नशा है तेरे ‘इंतजार’ का.

पलको पर रूका है ‘समन्दर’ खुमार का, कितना अजब नशा है तेरे ‘इंतजार’ का.

वह परी है मेरी मै उसकी
पर्रबा करता हूं!
वह मुझसे प्यार नहीं करती
मै एक तरफा करता हूं!

फुरसत में याद कर लेती थे हैं हमे,
और हम उसे प्यार समझ बैठा था।

हम लिखते हैं उनके बारे में पर वो
सोचते हैं किसी और के बारे में!

ये किस तरह की मोहब्बत मै तुमसे करता हूं
मै तुमसे ही तुम्हारी तारीफ़ करने से डरता हूं!

मेरे मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है
जो मुड़ के देखती थी अब देख कर मुड़ती है!

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

वो मेरी ✧ सारी ज़िन्दगी बन गयी ✧
पर मैं उसका ✧ एक लम्हा भी ना बन सका

ये जिस्म क्या है कोई पैरहन उधार का है ।
यहीं संभाल के पहना, यहीं उतार चले ।।

ख्वाहिश है कि पहुँचूँ इश्क के उस मुकाम पर,
जहाँ सामना तेरा, मेरी दीवानगी से हो..!

मेरा दिल चोरी हो गया है
मुझे शक है तुम पर।
Mera dil chori ho gaya
ha mujhe shak ha tum pr.

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं

दिल तो करता हैं की रूठ जाऊँ कभी बच्चों की तरह,
फिर सोचता हूँ कि मनाएगा कौन.

.

नज़र अंदाज़ करने की वज़ह क्या है बता भी दो.
मैं वही हूँ, जिसे तुम दुनिया से अलग बताते थे

Teri एक झलक पाने के लिए taras जाता है मेरा दिल,
खुश kismat है वो लोग जो तुझे रोज़ देखते है..!

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

हाथ छूटे भी तो रिश्ते नही छोड़ा करते,
वक्त की शाख से लम्हे नही तोड़ा करते।

यूँ देखते रहना उसे अच्छा नहीं ‘मोहसिन’।
वो काँच का पैकर है तो पत्थर तिरी आँखें ।।

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं ।
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं ।।

तुमने बात ना की हम बतला ना सके, तुम समझ ना सके हम समझा ना सके।

अजीब वस्तु विनिमय प्रणाली है प्यार के बदले नफरत मिलती है।

दिल के फफूले जल उठे सीने के आग से।
इसघर को आग लग गई घर के चराग से।।

चलो बाँट लेते है अपनी सज़ाएं
ना तुम याद आओ न हम याद आएं

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

जो आसमान से तय है
वो तहे दिल से कुबूल है

अगर हारने से डर लगता हैं तो,
तो जितने की इच्छा कभी मत रखना

मुझे Zindagi ने इतना तो सीखा दिया है की,
ये दुनिया शराफत से जिन्दगी जीने नहीं देती

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी
अपने आप में खुश रहना,
और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

बदल जाती है, ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त.
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नही होता.!

न होके भी तू मौजूद है मुझमें

क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें

तेरे हुश्न पे कुर्बान हो जाऊ

तेरी बाहों में बेजान हो जाऊ

ऐसी नज़ाक़त है तेरी सूरत की

की मै तेरा गुलाम हो जाऊ

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

ज़िन्दगी में कभी कभी अपनों से हारना सीखो,
देख लेना जित जाओगे तुम

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ए ज़िन्दगी हम दूर से पहचान लेते हैं

इस दुनियां में सब कुछ एक जैसा नहीं चलता,
कुछ आपके खिलाफ तो कुछ आपके साथ चलता है.!

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

जिंदगी में दुनिया का असली चेहरा अगर देखना
हो तो आपके बुरे समय में दिख जाता है।

दुःख चाहे कितने भी हो,
ख़ुशी बस तुम हो।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।

Zindagi Urdu Shayari in Hindi [ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी]

Zindagi Urdu Shayari In Hindi (ज़िन्दगी उर्दू शायरी हिंदी)

बाज़ार जा के ख़ुद का कभी दाम पूछना

तुम जैसे हर दुकान में सामान हैं बहुत

आवाज़ बर्तनों की घर में दबी रहे,

बाहर जो सुनने वाले हैं शैतान हैं बहुत

सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,

जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।

ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था

हमीं सो गए दास्तां कहते-कहते

हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको,

परेशान करते करते जिंदगी भी थक जाएगी।

तलब ये की तुम मिल जाओ,
हसरत ये की उम्र भर के लिए।

कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए

ना वो हमसे कहते है,
ना हम उनसे कहते है,
पर दोनों के दिलो में,
दोनों रहते है…।

मेरी बेपनाह मोहब्बत का
एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले
तू हर हाल में क़ुबूल है।

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है

Leave a Comment