आज हम आपके लिए Top 10 Funny Shayari in Hindi 2023 लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएगी. आप इस मजेदार शायरी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं टॉप 10 मजेदार शायरी इन हिंदी.
Funny Shayari in Hindi [मजेदार शायरी हिंदी]
जब दरवाजा खोलने गये तो चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी,
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।
खुद का बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
किसी और का रोये तो सर में दर्द होता है,
खुद की बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
किसी और की रोये तो दिल में दर्द होता है।
मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे,
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी।
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वर्ना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है।
अगर हसीन तुम हो तो बुरे हम भी नहीं,
महलों की तुम हो तो सड़कों पर हम भी नहीं,
प्यार करके कहते हो कि शादी-शुदा हैं हम,
तो कान खोल के सुन लो कुआँरे हम भी नहीं।
तेरे ग़म में तड़प कर मर जायेंगे,
मर गए तो तेरा नाम ले जायेंगे,
रिश्वत देकर तुझे भी बुलायेंगे,
तुम ऊपर आओगे तो साथ बैठकर कुरकुरे खायेंगे..!!
उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है,
वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है,
सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है..!!
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने।
जब देखा उन्होंने अपनी तिरछी नजर से,
कसम खुदा की मदहोश हो गए हम,
जब पता चला उनकी नजर ही तिरछी है,
तो वही खड़े खड़े बेहोश हो गए हम।
जो मुश्किल से मिले वो है खुशी,
जो किसी किसी को मिले वो है प्यार,
जो सबको मिले वो है गम,
जो नसीब वालों को मिले वो हैं हम।
गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
आशिक़ पागल हो जाते हैं प्यार में,
बाकी कसर पूरी हो जाती है इंतजार में,
मगर ये दिलरुबा नही समझती,
वो तो गोलगप्पे और पपड़ी,
खाती फिरती है बाजार में।
अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे,
तड़प रहा हूं अब और ना इंतजार दे,
अपनी आवाज नही सुनानी तो मत सुना,
कम से कम एक मिस कॉल ही मार दे।
अर्ज किया है…
मेरे इश्क़ की बॉलिंग ने, उसके दिल का विकेट गिरा दिया…
पर तकदीर तो देखो, उसका बाप अम्पायर था,
मेरी बॉल को “नो बॉल” देकर, “फ्री हिट” बना दिया।
दो हफ्तों से ज्यादा खाँसी हो
तो TB बन जाती है,
और समय पर गर्लफ्रेंड न बदलो
तो बीवी बन जाती है।
अर्ज़ किया है…
ना बुलाने पर आएगी,
ना ही मनाने पर आएगी,
ये नीद है जनाब…
जब पढ़ने बैठो, तब ही आएगी।
😝😝😂😂😂🤣
मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई,
मेरे दिल को अपनी यादों का पैगाम दे गई,
मैंने कहा मेरे दिल में दर्द है तेरे बिना,
तो वो जाते-जाते “झंडूबाम” दे गई।
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
वाह-वाह!
चाँद से रोशनी ज्यादा और सितारों से कम निकले;
जब भी मैं तुझे देखूं मेरी हंसी एक दम निकले
मोहब्बत करने वालों को इनकार अच्छा नहीं लगता;
इस दुनिया के बाशिंदों को इकरार अच्छा नहीं लगता;
जब तक लड़का भगा नहीं ले जाए लड़की को;
तब तक लोगों को प्यार सच्चा नहीं लगता
उसने हाथों पर मेहंदी लगा रखी थी,
हमने भी अपनी बारात सजा रखी थी,
क्यूंकि हमें मालूम था वो बेवफा निकलेगी,
इसलिए हमने भी उसकी सहेली पटा रखी थी..!!
प्यार कभी ना करो परदेशी से,
रोते रोते नैना थक जायेंगे,
प्यार करो पड़ोसी से,
खिड़की से भी दर्शन हो जायेंगे।
वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको,
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको।
दिल के अरमान आँसुओ मे बह गये,
हम गली मे थे और गली मे ही रह गये,
अपनी तो किस्मत ही खराब थी की लाइट चली गई
जो बात उसे कहनी थी वो उसकी मम्मी से कह गये….
हसीना से मिले नजरें तो अट्रैक्शन भी हो सकता है,
चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन भी हो सकता है,
हसीनो को मुसीबत समझ कर तुम दूर ही रहना,
ये अंग्रेज़ी दवाएं हैं रिएक्शन भी हो सकता है।
इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में;
जर्रा गौर फर्रमाँइए:
इतने कमज़ोर हुए तेरी जुदाई में;
कि चींटी भी अब खींच ले जाती है चारपाई से
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
उसके प्यार में उम्र भर इंतज़ार किया;
और उस इंतज़ार में जाने कितनों से प्यार किया
फ़िज़ाओं के बदलने का इंतजार मत कर
आँधियों के रुकने का इंतजार मत कर;
पकड़ किसी को और फरार हो जा;
पापा की पसंद का इंतजार मत कर
तुम्हारे सामने है इतने आयटम्स,
कभी हमें भी पिक करो!
हमारे प्यार के आइकन पे,
कभी तो तुम डबल क्लिक करो
मोहब्बत के अंजाम से डर रहे हैं
निगाहों में अपनी लहू भर रहे हैं
मेरी प्रेमिका ले उड़ा और कोई
इक हम हैं कि बस शायरी कर रहे हैं!
दुनिया को भूल कर सपनो मे खो जाओ,
किसी को अपना बनालो या किसी के हो जाओ,
अगर कुछ नही भी कर सकते हो तो,
कोई बात नही चादर तकिया लो और सो जाओ
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा…
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर मेडिकल खोल लू..मस्त चलेगा…
जब रूठ जाते थे तुम,
हम सोचते थे कि मना लेंगे!
अब सोचते हैं, तू नहीं सनम तो कोई बात नहीं,
हम किसी और को पटा लेंगे
मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा।
उसकी यादों में सुबह से शाम न हो जाए,
वो बुला रही है, बारिश में,
डर है मुझे कहीं जुकाम ना हो जाए।
कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।
बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि,
ये दिखती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
दिल में चुभती हैं तीर की तरह,
और छोड़ देती हैं फकीर की तरह।
Iss Sardi Ki Thandak Mere Dil Mein Utar Gayi Hai,
Isee Wajah Se Meri Shayari Jam Si Gayi Hai.
1995 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है. मिलने को दिल बेकरार है.
2022 की गर्ल ” साजन मेरा उस
पार है जल्दी से आज़ा वरना दूसरा
तैयार है
शादी से पहले कुंडली चेक
करवाने से अच्छा हैं,
लड़का लड़की के मोबाइल चेक
करवालो,
सब पता चल जाएगा कि किसकी जोड़ी
कहाँ बेस्ट जच रही हैं….
किसी ने सही ही कहा है
इंसान तीन ही अच्छे होते हैं
एक जो मर गया हो, दूसरा वो जो
पैदा नहीं हुआ और तीसरा वो जिसे
हम जानते नहीं
माना की
मोहब्बत बुरी नही पर
रोज तेरी गली में कूटा जाऊं
इतनी जरूरी भी नहीं
रिप्लाई अगर
किश्तों में आने लग जाये
तो समझ लो…
आपका बाबू कही और
लोन ले बैठा है…!
Wife – कैसी लग रही हूँ मैं?
Husband – बिलकुल प्रियंका चोपरा
Wife (खुश होते हुए ) – कौनसी वाली क्रिश वाली या
डॉन वाली?
Husband “बर्फी” वाली
बेलन का वार बाहुबली के तलवार से भी भारी था
मांगी थी मैंने दुआ रब से,
देना कुछ ऐसा जो अलग हो सबसे,
रब ने मिला दिया हमको आपसे और कहा
बस यही कार्टून डिफरेंट है सबसे ।
गहरी आंखों के समंदर में उतर जाने दे,
प्यार का मुजरिम हूं मुझे डूब के मर जाने दे,
बिल कितने तेरे फोन के भरे हैं मैने,
सोचता हूं मांग लूं पैसे मगर जाने दे।
मोहब्बत कर ली तुमसे बहुत सोचने के बाद,
अब किसी को देखना नही तुम्हे देखने के बाद,
दुनिया छोड़ देंगे तुम्हे पाने के बाद,
खुदा माफ करे इतना झूठ बोलने के बाद।
हल्की हल्की बारिश हो रही है
कुछ अच्छा खाने का मन करने लगा..
बीबी से कहा- जो सबसे अच्छा
बनाती हो वही बनाओ, फिर क्या
मुँह बना के बैठ गई
कॉलेज और स्कूल तो यु ही
बदनाम है…
असली मोहब्बत तो कोचिंग
सेंटर में होती है
आजकल आसमान में बादल ऐसे
घूम रहे है जैसे शादी में फूफा घूमते है
करना धरना तो कुछ है नहीं
बस इधर से उधर, उधर से इधर
सुनो कोई पापा की परी फ्री हों तो
प्लीज हिला दो ना
जियो का टवार उड़ के क्युकि मेरा नेट
नहीं चल रहा है सुबह से
इश्क़ की नाव में पहला छेद
तब होता हैं,
ज़ब गर्लफ्रेंड से खूबसूरत
उसकी सहेली हो..!
भले ही मुझसे 10 किलो की बोरी लेकर
नहीं भागा जा सकता
लेकिन पॉवर इतना है कि
40 किलो की फलनिया लेकर भाग सकता हूं.
शक्ल के हिसाब से DP
लगाया करो कन्याओं,
धोखा हो जाता है,
DP रवीना टंडन की और शक्ल
रानू मंडल जैसी..हे
समय का पहिया जरूर घूमता है
पहले के जमाने मे एक राजा की
10 रानियां होती थी आज कल हर
रानी के 10-20 राजा होते हैं
कुछ कमीने
दोस्त जबरदस्ती प्यार
करवा देते हैं
वह देख चश्मे
वाली तुझे ही देख
रही है
आज कुछ शर्माए से लगते हो,
सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है,
हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।
कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो,
जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
मेरी ख़ुशी के लम्हे इस कदर
मुख़्तसर हैं फ़राज़,
अभी मुजरा शुरू ही हुआ था
के छापा पड़ गया।
क्या मस्त मौसम आया है,
हर तरफ पानी ही पानी लाया है,
तुम घर से बाहर मत निकलना,
वर्ना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेंढक निकल आया है।
काला न कहो मेरे महबूब को,
काला न कहो मेरे महबूब को,
खुदा तो तिल ही बना रहा था,
स्याही का प्याला लुढ़क गया।
हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था आज भाई आये हुए हैं।
लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया,
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया।
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
तारीफ के काबिल हम कहाँ
चर्चा तो आपकी चलती है…
सब कुछ तो है आपके पास,
बस सींग और पूंछ की कमी खलती है।
मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़,
कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी।
मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत बना दूंगी,
जब की बनाना उसे दाल , चावल भी नही आती थी।
जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।
मीठी मीठी यादों को पलकों पे सजा लेना,
साथ गुज़रे लम्हों को दिल में बसा लेना,
मैं तो बरसों का प्यासा हूँ, ‘फराज़’
बिजली आ जाये तो याद से मोटर चला देना।
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है।
Top 10 Funny Shayari in Hindi 2023 टॉप 10 मजेदार शायरी इन हिंदी
तूम बहुत खूबसूरत हो आंखों में काजल लगाया करो,
मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,
गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो।
अर्ज़ किया है उंगली में अंगूठी और अंगूठी में नगीना,
New year पे तोहफे न दे वो सबसे बड़ा कमीना।
मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया,
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान,
उसके बाप ने मार मार के पिछबाड़ा लाल कर दिया।
इस मोहब्बत में हमने ये अंजाम पाया है,
हम लँगड़े लूले हो गए और मुंह से खून आया है,
हॉस्पिटल पहुचे तो नर्सो ने अर्ज किया,
देखो यारो आज फिर किसी का महबूब आया है।
हम किस किस का नाम ले अपनी बर्बादी में,
क्योंकि बहुत से लोग आए थे दुआ देना हमारी शादी में।
जब इन हसीनो से नज़रें लड़ाई है तो अट्रेक्सन हो भी सकता है,
जब इश्क का फीवर चढ़े तो एक्सन हो भी सकता है,
ये हसीनाएं बलाए हैं जिनसे दूर ही रहना क्योंकि,
ये अंग्रेजी दवाएं है रिएक्सन हो भी सकता है।
अगर खांसी ? दो हफ़्तों से ज्यादा हो तो टीवी ? बन जाती है, और अगर गर्लफ्रेंड ? टाइम पर चेंज न करो तो वो बीबी ? बन जाती है।
अरे यारो वो गुस्से में भी हम पर रहम कर गई,
लगाया कस कर चाटा और सर्दी में भी गाल गर्म कर गई। ???
पत्नी के गुस्से से पति को लगता है डर, जब पत्नी कहती है मत मार नजरे इधर उधर थोड़ी बहुत शर्म तो कर। ?
आपकी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस ? गई है, जैसे छोटे से दरबाजे में भैंस ? फस गई है। ???
वो कहती है अपने भाइयों से,
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो।
पहले तुम खूब थे अब कमाल हो गए
गुलाब तुम्हें देख कर और लाल हो गए
इस गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गये हैं कि
आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी पढ़ने में तरबूजा ही आता है
आधियों से कहो औकात में रहें
यहाँ जरा सा तार हिल जाने से
बिज़ली चली जाती है
ना वफा का जिकर होगा,
ना वफा कि बात होगी,
अब मोहब्बत जिससे भी होगी,
गेहूँ काटने के बाद होगी..।।
मेरे दोस्त तुम भी करा करो श्यायरी
तुम्हारा भी नाम होगा
जब तुमपर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर
तो शाम की सब्जी का इंतजाम होगा
दिल की तमन्ना है
कि…….??
तुझे पलकों पे बिठाऊ
पर तु 72 किलो की है
इस दिल को कैसे समझाऊं…..!!!!!
इश्क में हम तुम्हे क्या बताए …????
किस क़दर चोट खाए हुए हैं …..
कल मारा था बाप ने उसके ..!!
आज भाई भी आये हुए हैं….
तेरे प्यार की रौशनी ऐसी है की हर तरफ
उजाला नजर आता है
सोचता हूँ बिजली कटवा दूँ
कम्बख्त बिल बहुत आता है
तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ…
तेरे प्यार में जी और मर भी सकता हूँ…!!!
फिर भी तू नहीं मिली तो कोई गम नहीं…..
ये फार्मूला किसी और पर भी ट्राई कर सकता हूँ..!!
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
दिल जल रहा है किस्मत आजमा रहा हूं,
खूब घुमाया उस बेवफा को बाइक पर ….
इसीलिए आज रिक्शा चला रहा हूं…!!!!
मैने कहा… मेरे इश्क़ में फ़ना हो जाओ
उसने भी कह दिया… पेपर चल रहे है
यहाँ से दफा …..हो जाओ…!!!!!
हटालो अपने चेहरे से ये जुल्फे –ऐ – जाने –तमन्ना
खुदा कसम अगली बार खाने में बाल आया तो सजनी से
गजनी बना दूंगा……!!!!
मेरे यार कहतें है तूने लड़की पटा के कमाल कर दिया
लेकिन यारों कैसे सुनाऊ अपने प्यार की दास्तान…
उसके बाप ने मार मार के मेरा पिछबाड़ा लाल कर दिया….!!!
एक लड़का अचानक लड़की देखकर शायर बन गया:
“लफ्ज़ तेरे, गीत मेरे,ग़ज़ल कोई सुना डालू क्या?
”लड़की बोली…………….
“हाथ मेरे, गाल तेरे,कान के निचे बजा डालू क्या….?????
प्यार तो हम दोनों ने किया था
मैंने बहुत किया था और
उसने बहुतों से किया था 😂
“प्यार एक खूबसूरत एहसास है”
ये Line
बिलकुल बकवास है😜
काम ऐसा करो की TV पे आओ,
CCTV पे नहीं😝😂
मै प्यार करुँ तो करुँ कैसे
मुझे तो बाबू सुन कर ही
हंसी आ जाती है
मत निकालो मेरा जनाज़ा
उसकी गली से यारों,
वर्ना उसकी माँ कहेगी कि
कमीना मरते-मरते भी
एक राउंड लगा गया !!
मुझे सिर्फ दो तरह की ही
लडकियाँ पसंद हैं ,
1. चश्मे वाली
2. बिना चश्में वाली !!
आज ही एक कन्या का फेसबुक पे
रिकवेस्ट आया था,
साला खुशी खुशी मे
Not Now कलिक कर दिया
ख़त लिखा है खून से
स्याही मत समझ लेना
आशिक हूँ मैं तेरा
भाई मत समझ लेना
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है
वाह गालिब तूने क्या शेर मारा है
अरे यार!
देख जरा शेरनी कितना रो रही है
तू सवाल नहीं एक पहेली है
मेरी मंजिल तू नहीं तेरी सहेली है…!!! 😛 😀
अफ्रीका में एक काले बॉयफ्रेंड ने अपनी
काली गर्लफ्रेंड को काली रात में
समंदर के पास
रोमांटिक मूड में पूछा
तू बैठी है या चली गयी 😆 😀
ठंड के मौसम में रोज रजाई कहती है
अंदर तो आ गए, बाहर कैसे जाओगे…!!!
वो कहती है अपने भाइयों से
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले
इसे कुत्ते की तरह घसीटो…!!! 😆 😀
नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में
काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता…!!! 😉 😎
प्यार करने की अपनी एक रीत है
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर
क्यों की डर के आगे जीत है…!!! 😛 😀
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आयेगा
सच्चा आशिक तड़पेगा और मेला बाबू थाना थाएगा😝
अगर आपकी राह में छोटे छोटे पत्थर आएं तो समझ लेना
रोड पर काम चल रहा है😂😂😂
अर्ज किया है… मुझसे दूर जाकर किस्मत उसकी खोटी हो गई…
मै तो पहले जैसा ही रहा, मगर वो मोटी हो गई.!!😝
अगर आज जिन्दगी में एक भी GF/BF नही बना सके तो
जीवन बेकार है आपका मै खुद दूसरा जन्म लूंगा इसके लिए 😝
🤷♂️: सेठ जी मेरे 8 बच्चे हैं, नौवां होने वाला है, मेरी तनख्वाह बढ़ा दो..
सेठ: अबे मै तेरी फैक्ट्री चलाऊं या अपनी फैक्ट्री चलाऊं.😝
तेरे इश्क में जहर खाकर जान तो मै भी दे दूं लेकिन
घर की भी सोचनी पड़ती है मेरे सिवा भैंस किसी को दूध नही देती😝
जी तो रहा हुं मगर ज़िंदगी झंड लग रही है
दो कंबल ओढ़कर सोया हूं फिर भी ठंड लग रही है😝
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नही खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैने खा लिये,
एक तेरे आने से पहले, और एक तेरे आने के बाद
हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था आज भाई आये हुए हैं।
शादी करने और मोबाइल खरीदने के बाद
एक ही बात का अफसोस होता है..
. काश थोड़े दिन और रुक जाता तो
अच्छा मॉडल मिल जाता…
अब तो वो चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ी है,
बस मैंने इतना ही कहा कि
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा।
लड़की रो-रो कर लड़के से कह रही हैं,
हाथ छोड़ो, मेरी नाक बह रही हैं
आज का ज्ञान जब पाप का घड़ा भर जाए
तो हटा कर ड्रम लगा देना चाहिए
क्योंकि सुधरना तो है नहीं
अपनी खुद की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं
पर बीवी की गलतियों पर हँसना
आपकी उम्र घटा सकता है
Yee Mohabbatt Nahin, Usool-E-Vafaa Hai Aei Dost,
Ham Jaann To Dee Denge Jaann Ka Numbarr Nahin Dengee.
Vo Aaj Bhii Humein Dekh Kar Muskuraate Hai,
Vo Aajj Bhee Humein Dekh Karr Muskuraatee Hai,
Ye Too Unkeee Bachee Hii Kambakhakt Hai,
Jo Hamein Maama-Mama Bulaate Haii.
Uss Kee Galee See Gujaree Too Usakee Rangolii Bhii Dekhh Aae.
Gajab Kii Banaatee Hain….
Hame Too Lagaa Tha Bass Munh Banaanaa Aataa Hogaaa…
मुझे आखिरी पल में भी उम्मीद थी कि वो जरूर आएगी
वो आयी तो पर अपने पति के साथ।
धोखा मिला जब भी प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ देंगे इस राह को,
कमबख्त फिर एक नई नंबर से मिस कॉल आ गयी।
माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे।
इश्क करते हैं लोग बड़े शोर के साथ,
हमने भी किया था बड़े जोर के साथ,
मगर अब करेंगे जरा गौर के साथ,
क्यूँकि कल देखा था उसे किसी और के साथ।
धोखा मिला जब प्यार में हमें,
ज़िन्दगी में उदासी छा गई,
सोचा था छोड़ देंगे प्यार करना,
पर आज मोहल्ले में दूसरी आ गई।
Ye kalyug hain sahab,
Yaha bhid ko rush kahte hain,
Aur jo bhid mein pasand aa jaye,
Use crush kahte hain…
Ladkiyon ne zindagi bhar hame gum hi diye,
Jitne chahe number diye wo sare ke sare band diye hain…
Dhoka mila mujhe pyaar mein,
Zindagi mein puri udasi cha gayi,
Socha aag laga denge iss duniya ko,
Kambakht waise hi colony mein dusri aa gayi..
Hamari kismat bhi kuch aisi hain,
Zameen milti hain banjar aur,
Admin milti hain khanjar..
Jis kisi ka bhi sugar hain,
Kripya wo sabra na kare,
Kyuki sabra ka fal meetha hota hain..
Ye kaisa afwah hai bhai,
Bf matlab barwih fail,
Aur ka matlab gyarwih fail..
Aapki surat kuch iss tarah bas gayi hain,
Jaise ghar ke darwaje mein bhaish fas gayi hain…
Hum puchte hain ki aasman mein taare kitne hain,
Magar ye nahi puchte ki dharti me kuware kitne hain..
Kaam aisa karo ki,
TV par aao,
Na ki CCTV par..
Crush ho ya brush,
Waqt aane par badal lena chahiye,
Kyuki dil ho ya daat,
Samay aane par toot hi jaate hain..
मेरा दिल भी ले गयी मेरा चैन भी ले गयी,
हद हो गयी तब जब मैंने देखा,
वो मेरा पाँच रूपये का पेन भी ले गयी !
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नजरें ही तिरछी हैं,
तो हम बेहोश हो गए !
अर्ज किया है…
ना इश्क करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
ना इश्क़ करो झूठा,
ना प्यार करो फर्जी,
आगे नही बताऊंगा,
मेरी शायरी मेरी मर्जी !
जो लोग भी अपनी जिंदगी से परेशान हैं😔
मुझे कल काली पहाड़ी पर आकर मिलें,
वहीं से धक्का दे दूंगा !😂
ना नींद आए रातों को,
ना चैन आए दिन भर,
खुदा से पूछा मैंने,
क्या ये प्यार का बुखार है,
खुदा ने जवाब दिया,
अरे नहीं गर्मी में सबका ही ऐसा हाल है !
Yeh Ishq Bhi Test Cricket Ke
Jaisa Hai Janab Run Bane
Ya Na Bane Wicket Par
Tika Rahana Jaruri hai…
Jo log jalte hai aapse
unme thodi Havan Samagri
dalkar kahiye
swaha….🤣🤣🤣