26 January Speech in Hindi Shayari [2023] 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

26 January Speech in Hindi Shayari : गणतंत्र दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है. 1950 में आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. हमारा संविधान हमें विभिन्न अधिकार और उत्तरदायित्व भी देता है. हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं जहां लोगों को उनके मौलिक अधिकार प्राप्त हैं.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है हमें।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का।

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर।

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।

नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का !

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर लें।

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

काँटों में भूल खिलाएं,
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सबको गले लगायें
हम गणतंत्र का पर्व मनाएं।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

MERA BHARAT DESH MAHAN HAI KISNE KAHA KI MERA DESH GULAM HAI.
HUM TO ABHI NADAN HAI
KISNE KAHA KI HUM BE PAHCHAN HAI
YEHI TO HUMARA HINDUSTAN HAI

JAY BHARAT MATA KI JAY HO.

जमाने भर में मिलते है, आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है, आशिक कई ,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
!!हैप्पी गणतंत्र दिवस !!

नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के….||

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ।
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता ।।

मैं मुस्लिम हूँ, तू हिंदू है, हैं दोनो इंसान,
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले क़ुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

BALIDANO KA SAPNA SACH HUA DESH
TABHI AAJAD HUA AAJ SALAM KAREN
UN VEERON KO JINKI SHAHADAT SE YE GANTANTR HUA..

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ऐ मेरे देश तूू यूँ ही आजाद रहे, तेरा ये अधिकार रहे, तेरी इस आजादी पर, मेरे जैसे लाखों जान कुर्बान रहे।।

वतन हमारी शान है, वतन हमारा मान है, हम उस देश के वासी है, जिसका नाम हिंदुस्तान है।।

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता।

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है

देश की हर गली में हम तिरंगा फहराएंगे, गणतंत्र दिवस का यह त्यौहार हम शान से मनाएंगे।

आओ झुककर सलाम करें उन्हें जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है,
जय हिन्द जय भारत। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ||

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना||
॥ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ॥

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है।
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है॥

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे,
दिलो मैं कालिस है, निकालो इसे,
ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका,
ये सब का वतन है, बचालो इसे।
जय हिन्द, जय भारत।
|| वन्दे मातरम् ||

अलग है भाषा धर्म जाट
और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठा
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए

मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना…

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है॥

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है॥

चैन ओ अमन का देश है मेरा, इस देश में दंगा रहने दो
लाल हरे में मत बांटो, इसे शान ए तिरंगा रहने दो।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

सबके अधिकारों का रक्षक
अपना ये गणतंत्र पर्व है।
लोकतंत्र ही मंत्र हमारा
हम सबको ही इस पर गर्व है।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

”वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता ऐसा न कोई हमारा तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है

रात होते ही आप नींद में खो जाते है,
सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है…

इस गणतंत्र दिवस पर आओ खुद को जगाएं,
बापू के बताए सत्य अहिंसा के रास्तों पर चलकर दिखाएं।
गणतंत्र दिवस मुबारक हो आपको!

जो अब तक ना खौला, वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है

हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह दुश्मनों से सीधी बात करती है
वो तिरंगे वाली डीपी हो तो लगा लो जरा bhai ji
सुना है कल देशभक्ति दिखाने वाली तारीख है.

ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.

जय जवान, जय किसान, East of west, India is the best वंदे मातरम्.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

महान देशभक्तों के बलिदान से आजाद हुए हैं हम,
इसलिए उनके सम्मान में आज इकट्ठा हुए हैं हम.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

शम्मा-ए-वतन की लौ पर जब कुर्बान पतंगा हो,
होठों पर गंगा हो और हाथों में तिरंगा हो।

कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ।
हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे ।

राष्ट्र के लिए मान – सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक – दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे।

मैं इसका हनुमान हूँ
ये देश मेरा राम है
छाती चीर के देश लो
अंदर बैठा हिंदुस्तान है

विकसित होता राष्ट्र हमारा,
रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते,
हम सारे हिन्दोस्तानी है.

जिंदगी क्या है वो तो #सब जीते हैं,
हम तो तेरी ~मिट्टी के काफिर बन तेरे इश्क में दफनाये जाते हैं

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

देश भक्तो की बलिदान से स्वतन्त्र हुए हैं हम !!
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम !!

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

अलग है भाषा,
धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है,
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।

मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।,

चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको, सलाम करते हैं।

तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफ़ा-ए-जिंदगी,
देश के लिए मर मिटना कबूल है हमें,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून है
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,

गांधी स्वपन जब सत्य बना,
देश तभी जब गणतंत्र बना,
आज फिर से याद करे वह मेहनत,
जो थी कि वीरों ने और भारत गणतंत्र बना!

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये!

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ||

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को…
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
हैप्पी रिपब्लिक डे.

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||

ना मरो सनम बेवफा के लिए,
ना मरो सनम बेवफ़ा के लिए.
2 गज जमीन नही मिलेगी दफन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए,
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए ||

मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…
Happy Gantantra Diwas.

चलो फिर से खुद को जगाते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है…

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
| जय हिन्द , जय भारत ।
|| वन्दे मातरम ||

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ये नफरत बुरी न पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
न तेरा न मेरा न इसका न उसका,
ये वतन है हम सब का बचा लो इसे|

वो फिर आया नए सवेरे के साथ,
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिंरगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच !

गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पायेंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है!

ना पूछो ज़माने से की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत

दाग गुलामी का धोया है, जान लुटा कर लाए हैं
कितने दीप बुझा कर मिली है यह आजादी
फिर इस आजादी को रखना होगा आज हर एक दुश्मन से बचाकर!!

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता !!

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ना मरो सनम बेवफा के लिए
2 गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए!!

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।

नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में ख़लिश है निकालों इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका न उसका,
ये सबका वतन है संभालो इसे।

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

चढ़ गए जो हँसकर सूली,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते है,
जो मिट गए देश के लिए,
हम उनको सलाम करते है।

जान तो करदी हमने वतन के नाम पर
शान तो करदी हमने वतन के नाम पर
कुर्बानियों से पायी है हमने आजादी
हमारा वतन तो लाखों में एक है
आन भी करदी हमने वतन के नाम पर..

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

चाँद में आग हो तो अम्बर क्या करे
समान ही दुष्ठ हो तो चमन क्या करे
मुझसे मेरे तिरंगे ने रो रोकर कहा
कुर्सियां ही भर्स्ट हो तो मेरा वतन क्या करे।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

कांटो के बीच फूल खिलाएं, धरती को हम स्वर्ग बनाएं,
आओ सबको गले लगाएं, मिल कर गणतंत्र दिवस मनाएं।

ऐ मेरे देश तू यूँ ही आजाद रहे, तेरा ये अधिकार रहे,
तेरी इस आजादी पर, मेरे जैसे लाखों जान कुर्बान रहे।

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

देश की हर गली में हम तिरंगा फहराएंगे,
गणतंत्र दिवस का यह त्यौहार हम शान से मनाएंगे।

किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ के आया हूँ !
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ !
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत_माँ !
में अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ !!
‎जय हिन्द..

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे
क्योंकि भारत हमारा देश है
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे

कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा,
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा,
हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा,
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा ||

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इन बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायेंगे,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायेंगे,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें।

खून से लिखी कहानी है भारत के इतिहास की,
ये मेरी नहीं खुद भारत माता की जुबानी है,
मेरी तो छोड़ ही दो, भारत की आजादी के पीछे न जाने कितनों की कुर्बानी है।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
खुशनसीबी हमारी जो मिली जिंदगी इस चमन में,
भुला न सकेंगे इसकी खुशबु सातों जन्म में।

मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ||

चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे सहिदो को हम सब सर झुकाते है ||
आपको गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता ||

मेरे हर कतरे-कतरे में, हिन्दुस्थान लिख देना,
और जब मोत हो, तन पे, तीरंगे का कफन देना,
यही खुवाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना,
अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना ||

इंसाफ की डगर पे, बच्चो दिखाओ चल के,
ये देश है तुम्हारा, नेता तुम ही हो कल के ||

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
| जय हिन्द , जय भारत ।
|| वन्दे मातरम ||

नफरत करना है बुरी बात,
देश की उन्नति के लिए चाहिए सब का साथ,
न करो तेरा-मेरा ये देश तो है हम सब का !

वो फिर आया नए सवेरे के साथ,
मिल जुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिंरगा कितना प्यारा और है सबसे न्यारा,
दे देंगे आहुति पर आने न देंगे इसपे आंच !

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ना पूछो ज़माने से की क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की बधाई!

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

बाइबिल वो चट्टान है जिस पर ये गणतंत्र टिका है.
Andrew Jackson एंड्रू जैक्सन

दुनिया सामान्यता का एक गणराज्य है, और हमेशा था.
Thomas Carlyle थॉमस कार्लाइल

हमारा संविधान काम करता है. हमारा महान गणतंत्र कानूनों की सरकार है, पुरुषों की नहीं.
Gerald R. Ford गेराल्ड आर फोर्ड

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत

दाग गुलामी का धोया है, जान लुटा कर लाए हैं
कितने दीप बुझा कर मिली है यह आजादी
फिर इस दी को रखना होगा आज हर एक दुश्मन से बचाकर!!

ना मरो सनम बेवफा के लिए
2 गज जमीन नहीं मिलेगी दफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए
हसीना भी दुपट्टा उतार देगी कफ़न के लिए!!

आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक
भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरो धर्म के नाम पर
इंसानियत ही धर्म वतन का
बस जिओ वतन के नाम के नाम पर!!

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है जोर कितना बाजू ए कातिल में है!!

इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियो गणतंत्र दिवस फिर आया है|
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये

वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वो जज्बा जो कुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वो हौसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए।

याद रखेंगे वीरो तुमको हरदम,
यह बलिदान तुम्हारा है,
हमको तो है जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा है।

देश भक्तो की बलिदान से
स्वतंत्रा हुए है हम
कोई पूछे कोन हो
तो गर्व से कहेंगे
..भारतीय है हम..

वतन की सर बुलंदी में
हमारा नाम शामिल
गुज़रते रहना है हमको सदा
ऐसे मुकामो से जय हिन्द।

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की
तोड़ता है दीवार नफरत की
मेरी खुश नसीबी मिली ज़िन्दगी इस चमन में
भुला न सके कोई इसकी खुशबु सातों जनम में।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चाँदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा
यह वतन शांति का उन्नति का
प्यार का चमन..
हैप्पी रिपब्लिक डे

आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
अपनी ये पहचान है।

आजादी का जोश कभी कम न होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे।

देश की हर गली में हम तिरंगा फहराएंगे,
गणतंत्र दिवस का यह त्यौहार हम शान से मनाएंगे।

वतन हमारी शान है, वतन हमारा मान है,
हम उस देश के वासी है, जिसका नाम हिंदुस्तान है

गणतंत्र दिवस पर हम आपके और आपके पूरे परिवार के कुशल क्षेम की कामना करते हैं, साथ ही देश की तरक्की की भी कामना करते हैं। – जय हिंद

गणतंत्र दिवस पर हम और आप यह शपथ लेते हैं कि हम भारत की तरक्की के लिए काम करेंगे और सदा अपने देश के प्रति ईमानदार रहेंगे। – जय हिंद वंदे मातरम

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ज़र्रे जर्रे में छुपा है हौसलेवालों का जोश
पैदा होते है इसी मिट्टी से ही सरफ़रोश
ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

आज सलाम है उन वीरो को
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चो का
देश के काम आता है !!

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए,
ना देगी दुप्पटा कफ़न के लिए,
मरना है तो मारो वतन के लिए,
तिरंगा तो मिलेगा कफ़न के लिए.

तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे।

बलिदानों का सपना सच हुआ
देश तभी आजाद हुआ
आज सलाम करें उन वीरों को
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत

संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।

मेरे सभी साथियो को मैं कहना चाहूंगा की, ये देश हमारा अपना है, हमें गर्व होना चाहिए इस देश में हमें जन्म मिला, ये सपनो का वो भारत है जिसने अभी तो सिर्फ कुछ कदम ही बढ़ाए है, अभी तो इसे दौड़ना है.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

लेकिन संविधान क्या है ये कितने लोग जानते है, संविधान का मतलब क्या है और क्या हम उसका ठीक से पालन करते है.

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

ये वो समस्याए है जिन्हे कई बार हम छोटा समझ कर नजर अंदाज कर देते है, लेकिन ये ही धीरे धीरे गंभीर बीमारी का रूप लेती है, और समाज को , देश को खोखला करती है.

बस अब मैं अपना स्थान ग्रहण करूँगा, और उज्जवल भविष्य के लिए आप सबको शुभकाना दूंगा.

भूल नहीं सकते है तीन रंगो को जो हमें शांति अमन और भाईचारा सिखाते है, प्रेरणा उत्साहित करते है, हमारे मन में उमंग भरते है.

नजारो से मिली नजर, तो सितारों ने कहाँ
पूछा जब एक से हमने, तो हजारो ने कहाँ

हुश्न फीका, इश्क छोटा, तेरी मोहब्बत के आगे
बने तिरंगा कफ़न मेरा, तुझसे बस हम ये माँगे
दिल की दौलत और आँखों के ख्वाब लुटा दूँ
धन क्या है मेरे लिए मैं सर की तुझे भेंट चढ़ा दूँ

वो मौत कितनी हसीन होती है
वो शाम कितनी रंगीन होती है
जब सर पे हो लहराता तिरंगा
और हाथों में संगीन होती है

नहीं डरते है जो मौत से, उन्हें डराया जाता नहीं
जो शेर हो पैदाइशी, उन्हें कभी हराया जाता नहीं

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं…

26 January Speech in Hindi Shayari, 26 जनवरी भाषण हिंदी शायरी

सारे जहाँ से अच्छा, हिन्दोस्ताँ हमारा
हम बुलबुलें हैं इसकी, यह गुलिस्ताँ हमारा ||

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

अलग है भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर हम सब का एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा
श्रेष्ठ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ||

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ ||

ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर ||
|| भारत माता की जय ||

Leave a Comment