200+ ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

खुद को भी खुश रखना
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है.

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी

भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…

बनो तो गुलाब के फूल बनो ,
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी
खुशबू छोड़ता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है।

ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है
जब जीना ही है हर हाल में
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है

अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना

जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से
तस्वीर अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुराने से
ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है

ज़िन्दगी में खुश रहना है
तो दूसरों की बातों का
बुरा मानना छोड़ दो।

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से ,
जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से।

नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है ,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है।
कश्तिया बदलने की ज़रूरत नहीं ,
दिशा को बदलो तो किनारे बदल जाते है।

क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लुटाकर जीते है ….

पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है..

लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में
यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख .

जीवन आइना-सा है ,
आप मुस्कुराओगे
तो ये भी मुस्कुराएगा।

अगर आप इस पल में खुश है ,
तो बस हर पल में खुश रहेंगे।

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं.

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना

बेशुमार मुस्कुराया करो ,
क्यूंकि थोड़ा-सा भी आपको
टैक्स नहीं देना है।

कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा ,
सिर्फ सिमटती हुई यादो का सिलसिला होगा।
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता ले।
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।

गलतिया बेशक करो।
मगर किसी का गलत
कभी मत करो।

कोई आपको ना समझे
तो कोई बात नहीं ,
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे
हर किसी के समझ नहीं आती।

मुझे गलत समझने से पहले
आप संतुष्ट हो जाओ
कि आप सही हो।

गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना..!!

इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठे है यह आस पाले,
कि कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा.

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

जिन्दगी में सबसे बड़ा
धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट
देकर उनका दिल जीत लेता हैं..!!

हस्ते रहिये और मुस्कुराते रहिये,
और अपनी जिंदगी में खूब
तरक्की भी करते रहिये..!!

तुम उदास-उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की..!!

अब हमने भी खुश रहना
सिख लिया हैं क्योंकि,
हमने दूसरो से ज्यादा खुद
पर भरोशा करना सिख लिया हैं..!!

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..!!

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..!!

हर पल तो खुसबो में खिले
चमके सदा दिन रात तेरे,
खुद को कभी तनहा न
समझ न मेरी दुआ है साथ तेरे..!!

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी..!!

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

अगर सुकून की जिंदगी
जीना चाहते हो तो,
आज से ही मुस्कुराने
की आदत डाल लो..!!

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!!

मोहब्बत मैं गुस्सा और शक वही करता है,
जिसमें मोहब्बत कूट कूट के भरी होती है..!!

इस शहर के अंदाज अजब देखे है यारों,
गुंगो से कहा जाता है बहरों को पुकारो..!!

अगर लोगो को खुशियां बाटने
का हुनर तुम अपने अंदर पालोगे,
तो उसके बदले में तुम ढेर
सारी दुआए और खुशियां पाओगे..!!

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी गम,
न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो..!!

मंज़िलों से अपनी कभी दूर मत जाना,
रास्तों की परेशानियों से टूट मत जाना,
जब भी जरूरत हो ज़िन्दगी में अपनों की,
ऐ दोस्त हम तेरे अपने हैं ये भूल मत जाना..!!

जीवन में सदैव मुस्कुराते रहिये और,
अपने माता-पिता के खुश
रहने का कारण भी बनते रहिये..!!

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

पुरानी गलतियों को सोचकर सिर्फ दिल उदास होता हैं,
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नही होता हैं..!!

जिंदगी जीने में मजा आने लगता हैं,
जब चेहरे पर निराशा से ज्यादा मुस्कराहट रहती हैं,
इसलिए मुस्कुराते रहिये..!!

क्या कीमत हैं आपके मुस्कुराने की जरा हमें भी तो बताइये,
आपको अपना बनाने के लिए हमें किस हद तक जाना होगा जरा ये भी तो बताइये..!!

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना, दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी, ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना..!!

ज़िन्दगी कभी मुश्किल तो कभी आसान होती हैं, कभी उफ़ तो कभी वाह होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी स्माइल, क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं..!

खुशियों के बादल आपके जीवन में आते रहेंगे,
अगर आप दूसरो से ज्यादा खुद पर भरोशा करने लगेंगे..

आपकी मुस्कुराहट देखकर ही तो हमें आता सबसे ज्यादा चैन हैं,
और जब आप हमारे करीब नहीं होती तो हमारा ये दिल हो जाता बेचैन हैं.

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना हैं हमारी

मुस्कुराना भी हमने आपसे ही सीखा हैं,
और सच्ची महोब्बत कर उसे निभाना भी.

Shayari On Happy Life In Hindi

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

गम चाहे जिंदगी में कितने भी क्यों ना हो,
अगर चेहरे पर मुस्कुराहट रहती हैं
तो इंसान गम के सागर से आसानी से बाहर आ जाता है.

पुरानी गलतियों को सोचकर सिर्फ दिल उदास होता हैं,
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नही होता हैं.

टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं, रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो, क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं

अगर आप खुश रहना सीख़ लेंगे तो,
जिंदगी में हर मुसीबत से आप हस्ते-हस्ते निपट लेंगे

गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना

चाहे मुस्कुराने की वजह मिले या ना मिले,
लेकिन जब मौका मिले तब मुस्कुरा लीजिये

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं.

आपकी मुस्कान हमें सबसे ज्यादा प्यारी हैं क्योंकि,
यही तो हमारे जीने की सबसे बड़ी वजह बनती जा रही है.

जिस चीज से हमें सबसे ज्यादा सुकून मिलता हैं,
वो हैं आपकी मुस्कुराहट.

मरी हँसी का हिसाब कौन करेगा,
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा,
ऐ ख़ुदा मेरे दोस्तों को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी में नागिन डांस कौन करेगा..

चलो मुस्कुराने की वजह ढूढ़ते हैं,
तुम हमें ढूढों हम तुम्हे ढूढ़ते हैं.

भूल जाओ बीता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल..

खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी.

हँसते दिलो में ग़म भी हैं, मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं..

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की..!

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी.

कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का बहाना ढूंढ लूँ..!

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये..

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी,
गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो..

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी,
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी.

दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी.

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

भूल जाओ बिता हुआ कल,
दिल में बसा लो आने वाला पल,
मुस्कुराओ चाहे जो हो कल,
फिर खुशिया ही लाएगा अगला पल…

बनो तो गुलाब के फूल बनो ,
क्यूंकि ये उसके हाथ में भी
खुशबू छोड़ता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है।

इतना खुश रहो कि
दुनिया परेशान हो जाये कि
इसे किस बात की ख़ुशी है।

खुद को भी खुश रखना
ये आपकी बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी है.

थोड़ा डूबूँगा
मगर फिर मैं तैर आऊंगा ,
ऐ ज़िन्दगी तू देख
मैं फिर जीत जाऊंगा।

मुझे गलत समझने से पहले
आप संतुष्ट हो जाओ
कि आप सही हो।

कोई आपको ना समझे
तो कोई बात नहीं ,
क्यूंकि अच्छे लोग और अच्छी किताबे
हर किसी के समझ नहीं आती।

गलतिया बेशक करो।
मगर किसी का गलत
कभी मत करो।

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा ,
सिर्फ सिमटती हुई यादो का सिलसिला होगा।
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता ले।
जाने कल ज़िन्दगी का क्या फैसला होगा।

बेशुमार मुस्कुराया करो ,
क्यूंकि थोड़ा-सा भी आपको
टैक्स नहीं देना है।

गम को दिल से आजाद करना,
हँसी से दिल को आबाद करना

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं,
जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं,
और पाने वाला निहाल हो जाता हैं.

अगर आप इस पल में खुश है ,
तो बस हर पल में खुश रहेंगे।

जीवन आइना-सा है ,
आप मुस्कुराओगे
तो ये भी मुस्कुराएगा।

लफ़्ज़ों के इत्तेफाक़ में
यूँ बदलाव करके देख
तू देख कर न मुस्कुरा
बस मुस्कुरा के देख .

पलकों में कैद रहने दो सपनो को,
उन्हें तो हकीक़त में बदलना है,
इन आँखों की तो एक ही तमन्ना है,
की हर वक़्त आपको मुस्कुराते देखना है..

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

क्या लूटेगा जमाना खुशियो को हमारी..
हम तो खुद अपनी खुशिया
दुसरो पर लुटाकर जीते है ….

नज़र को बदलो तो नज़ारे बदल जाते है ,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है।
कश्तिया बदलने की ज़रूरत नहीं ,
दिशा को बदलो तो किनारे बदल जाते है।

ज़िन्दगी में खुश रहना है
तो दूसरों की बातों का
बुरा मानना छोड़ दो।

फिक्र में रहोगे तो खुद जलोगे ,
बेफिक्र रहोगे तो दुनिया जलेगी।

पूरी दुनिया जीत सकते है संस्कार से ,
जीता हुआ भी हार सकते है अहंकार से।

जब कुछ पल के लिए मुस्कुराने से
तस्वीर अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुराने से
ज़िन्दगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती है

अगर ज़िन्दगी में खुश रहना है तो
पैसों को दिमाग में नहीं जेब में रखना

ज़िन्दगी में मुसीबतें तमाम हैं
फिर भी इस चेहरे पर मुस्कान है
जब जीना ही है हर हाल में
तो मुस्करा के जीने में क्या नुकसान है

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

हँसते दिलो में ग़म भी हैं,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी हैं,
दुआ करते है आपकी हंसी कभी न रुके,
क्योकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी हैं…

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मनाने की,
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख सकती हूँ,
तुम कीमत तो बताओ मुस्कुराने की…

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी…

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना

ज़िन्दगी कभी मुश्किल, तो कभी आसान होती हैं, कभी “उफ़”, तो कभी “वाह” होती हैं,
न भुलाना कभी अपनी “स्माइल” क्योकि इससे हर मुश्किल आसान होती हैं.

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये, आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको, कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये

बनती है अगर बात तो बांट लो हर ख़ुशी, गम न ज़ाहिर करो तुम किसी से कभी,
दिल की गहराई में गम छुपाते रहो, चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहो.

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

टेंशन से चेहरे पर पिम्पल पड़ते हैं, रोने से चेहरे पर रिंकल पड़ते हैं,
इसलिए दोस्त हमेशा हँसते रहो, क्योकि हँसने से चेहरे पे डिंपल पड़ते हैं…

फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी, मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ, हार कर खुशियाँ मनाना भी जिन्दगी…

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान होता हैं,
जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट देकर उनका दिल जीत लेता हैं…

मुस्कुराना एक ऐसा उपहार हैं, जो बिना मोल के भी अनमोल हैं,
इसमें देने वाले का कुछ का कम नही होता हैं, और पाने वाला निहाल हो जाता हैं..

खुद की होठों पर मुस्कुराहट रख लो,
दुनिया हँसती नजर आएगी.

कुर्बान हो जाऊ मुस्कुराहट पर तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का के बहाना ढूंढ लूँ…

दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं हमारी,
जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी…

पुरानी गलतियों को सोचकर सिर्फ दिल उदास होता हैं,
मुस्कुराता हुआ चेहरा कभी भी “आउट ऑफ़ फैशन” नही होता हैं.

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी,
मुस्कुराते रहना यही आख़िरी तमन्ना हैं हमारी.

तेरी मुस्कान पर हम यूं फिदा हो गये
देखा जब तेरा चांद सा मुखड़ा
तो हम पागल हो गये..!!

आपने इस जिंदगी को खुशियों से सजाया है
शुक्र उस रब का जिसने तुम्हे
इतना हसीन बनाया है..!!

सुंदरता के लिए रंग मायने नही रखता
इसके लिए तो विचार खूबसूरत होने चाहिए.!!

गम भरे लम्हों को जीने में किसका भला है
लाइफ में हैप्पी रहने से
ही सबका भला है..!!

मेरी लाइफ में अपनो का बड़ा ही सहारा है
इसी से मेरी जिंदगी में
खुशियों का उजियारा है.!!

.

जो अकेले में भी खुश होना जानता है
वही जिंदगी जीने का
सही मतलब जानता है.!!

मेरे एक आंसू पर पूरी कायनात बदलने वाले
क्या तुम ताउम्र मेरी
खुशियों की वजह बनोगे.!!

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

जो इंसान खुद से ज्यादा
औरो के बारे में सोचता है
वही इंसान इस जमाने में खुश रहता है.!!

जनाब एक शौक बड़ा ही मजेदार रखो
वक्त चाहे कैसा भी हो
बस हमेशा फेस पर मुस्कान रखो.!!

आपके चेहरे में चांद जैसा नूर है
इसीलिए तो ये जमाना
आपकी हंसी में चूर है..!

मेरी झुकी नजर तुमसे कुछ सवाल करती है
क्या तुम्हें मुझसे मोहब्बत
है यह बवाल करती है..!

बांटता हूं खुशियां गम का खरीदार हूं
बांटे लोगों को खुशियां
मैं एक ऐसा किरदार हूं..!

उड़ती पतंग सा है वो चाहे कितनी
बुलंदियां छू ले उसकी डोर
मेरे दिल से जुड़ी रहती है..!

मैं आपको कुछ भी उपहार नही दे सकता
मै नफरतो के शहर में हूं
आपको खुशियां नही दे सकता..

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

दर्द ही जिया दर्द ही मिला दर्द ही पाया हमने
यह हुनर ता उम्र रहा फिर भी
हर हाल मे मुस्कुराना सीखा हमने..!

तेरी खुशी के लिए तुझसे ही दूर जा रही हूं
मैं बस तुझे खुश रखने का वादा निभा रही हूं..!

खुशी को खुशी नही कहते गम को गम नही कहते
जिसमे तू ना हो उसे हम जिंदगी नही कहते..!

इन आंखों में हजारों दर्द छुपा सकते हैं
अपने साथ हो तो हर दर्द में मुस्कुरा सकते है..!

बेहद खास है ये हंसी तुम्हारी
इसी हंसी की वजह से
खूबसूरत है जिंदगी हमारी..!

वजह ढूंढोगे तो जिंदगी
ऐसे ही गुजर जाएगी कभी
बेवजह भी मुस्कुरा दीजिए..!

आपकी मोहब्बत में
हम बेगाने हो गए
इसीलिए तो आपकी क्यूटनेस
के हम दीवाने हो गए !

तेरी नीली आंखों के हम कायल हो गए
तूने की स्माइल और हम घायल हो गए !

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

आज मेरे दिल में ख्याल आया है तुम्हारी
हल्की सी हंसी देख तुम पर प्यार आया है !

ऑनलाइन दुनिया का जमाना है
व्हाट्सएप पर स्माइली
वाली डीपी लगाना है !

तेरा मुस्कुराना मुझे अच्छा
लगता है इसीलिए मुझे मेरा
यह दिल बच्चा लगता है !

हुस्न वालों को क्या जरूरत है
संवरने की वह तो अपनी
इस्माइल से ही कयामत ढाते है

दोस्तों हमेशा हंसते रहो समय चाहे कैसा
भी हो हमेशा जिंदगी को खुशी से जीते रहो !

तुमने मेरी जिंदगी को हीरे मोतियों से सजाया है
तुम्हारी स्माइल ने ही तो मुझे जीना सिखाया है !

दुनिया की भीड़ में एक फरियाद करते हैं
तुम्हारी खुशी के लिए खुदा को याद करते हैं !

जिंदगी को ऐसे जियो मुश्किले चाहे कितनी
भी हो फिर भी चेहरे पर हमेशा स्माइल रखो !

Happiness Shayari In Hindi [ख़ुशी के बुखार की शायरियां]

200+ Best ख़ुशी के बुखार की शायरियां Happiness Shayari In Hindi 2023

तेरे मेरे इश्क की कहानी बड़ी ही सुहानी हैं खुशी से जिंदगी
को जीना रब की मेहरबानी है !

आसमान में चांद निकल आया है आपके लिए
खुशियों का पैगाम लाया है !

पल-पल समय की रफ्तार बढ़ती जा रही है जिंदगी भी
खुशियों के साथ चलती जा रही है !

तुमने मेरी जिंदगी को खुशियों से सजाया है खुदा का शुक्र है
जिसने तुम्हे इतना खूबसूरत बनाया है !

आओ मिलकर जीवन को एक नया ख्वाब देते हैं
जिंदगी में हमेशा खुश रहने की शुरुआत देते है !

हम दिल से यही फरियाद करते हैं
आप सदा आबाद रहो चाहे दिल्ली
रहो या गाजियाबाद रहो !

तेरे चेहरे पर मेरे इश्क का नूर झलकता है
तेरी स्माइल से ही तो मेरा दिल धड़कता है !

वजह मत ढूंढो मुस्कुराने की
कभी बेवजह भी हंसते रहिए
और जिंदगी को जीते रहिए !

Leave a Comment