Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
किताब -ए-दिल का कोई भी पन्ना सादा नहीं होता,
निगाह उस को भी पढ़ लेती है, जो लिखा नहीं होता.
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
मोहब्बत ही तो है लोग भूल जाते हैं दिल लगा के बड़े आराम से,
अक्सर हमने देखा है सूखे गुलाब को गिरते हुए किताब से.
काग़ज़ में दब के मर गए कीड़े किताब के
दीवाना बेपढ़े, लिखे मशहूर हो गया
कुछ लोगों की मोहब्बत भी सरकारी होती है,
न तो फाइल आगे बढती है, न ही मामला बंद होता है.
जिन्दगी की किताब कई पन्नों से पूरी है,
पर कुछ कहानियाँ है, जो लफ्जों में भी अधूरी है.
हिफाजत इश्क़ के तस्वीरों की कुछ पुरानी किताबों ने की थी,
और रद्दी वाला इनके भाव लगा रहा था.
इश्क की एक दास्ताँ लिखी जायेगी,
कॉलेज में किसी ने फिर किताब माँगा है.
दोस्त, हम भी खुली किताब थे,
मगर अफ़सोस अनपढ़ के हाथ में थे।
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
बिछड़ गया हूँ मगर याद करता रहता हूँ
किताब छोड़ चुका हूँ, पढ़ाई जारी है
मन बै-रागी तन अनूरागी क़दम क़दम दुश्वारी है
जीवन जीना सहल न जानो बहुत बड़ी फ़नकारी है
आज भी हौसले नज़र आते है लोगों में, कुछ बड़ा बनने के लिए,
आज भी सिर्फ किताब नज़र आती है हाथों में, वो पढ़ के कुछ बड़ा बनने के लिए।
किताबें अक्सर ढूंढ लिया करता था मै,
जब किताबों में मन भी नहीं लगता था मेरा।
तुमसे इश्क़ लड़ाने की, क्या इजाज़त है हमे?
ए किताब तुम्हे पढ़ने की, क्या इजाज़त है हमे?
सुकून था ज़िन्दगी में, किताबों की तरह,
किताबें हमें पढ़ना सिखाती थी, एक छोटे बच्चे की माँ की तरह।
किस्मत से आजमाई है ये ज़िन्दगी,
इसे किताबों में आजमाके तो देखो।
उस किताब के पन्नो को पढ़ कर, हमे याद आती हो तुम,
अब आ भी जाओ वापस, बस यही अल्फाज़ पढ़ के,
उस किताब में हम हो जाते है गुम।
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
किताबों के पन्ने पलट के देखो,
बचपन याद ज़रूर आएगा।
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखोज़िंदगी क्या है
किताबों को हटा कर देखो-निदा फ़ाज़ली
ये इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबेंइक शख़्स की
यादों को भुलाने के लिए हैं-जाँ निसार अख़्तर
किताबें ज़िन्दगी का वो अस्त्र हैं जो बिना किसी को घाव दिए,
हमे जीत हासिल करने मे सहायता करते है…
किताबों में ज्ञान रुपी वह खज़ाना है
जिससे आप अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. –
वह स्थान मंदिर हैं जहाँ पुस्तकों के रूप में
मूक किन्तु ज्ञान के देवता निवास करते हैं.
इल्म में भी सुरूर है लेकिन
ये वो जन्नत है जिस में हूर नहीं
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
नौ रत्नों से बढ़कर, किताब अनमोल रत्न है,
जिसकी कोई कीमत नहीं है.
किताबें आदमी को ये बताने के
काम आती हैं कि उसके मूल विचार
आखिरकार इतने नए भी नहीं हैं
किताबें मनुष्य को मानसिक और
भावनात्मक रूप से बढ़ने में मदद करती हैं.”
किताब वह सपना है जिसे
आप अपने हाथों में संभालते हैं
किताबों वे चीजें हैं जिनकी मदद से
आप बिना पाँव चलाए ही यात्रा पर निकल जाते हैं
उस पुस्तक को मत पढ़ों जो
कम से कम एक वर्ष पुरानी न हो.”
एक अच्छी किताब एक अच्छे बैंक
की तुलना में ज्यादा दौलत रखती है
विज्ञान और धर्म एक दूसरे के खिलाफ नहीं हैं.
बस विज्ञान अभी समझने के लिए बहुत छोटा है
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
किताबे वह साधन हैं जिनके माध्यम से हम
विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं.”
जिसे पढ़ते तो याद आता था तेरा फूल सा चेहरा
हमारी सब किताबों में इक ऐसा बाब रहता था
वख्त-ए-तह में रहने दो राज रिश्तों के…
आजकल किताबों से उड़ने लगी हैं तहरीरें हवा में।
होना एक दिन सब का हिसाब है…
ज़िंदगी कर्मों से लिखी किताब है…!!
रात की नींद में एक ख्वाब उनका था
है कितना प्यार हमसे जब यह हमने पूछ लिया
मर जायेंगे बिन तेरे यह जवाब उनका था।
जहां में ढूंढ रहे हो तो इसे भूल कहो
फूल से लोग किताबों में मिला करते हैं।
उसने पढ़ा मुझे महीनों तक,
फिर कहा, मैं पढ़ने लायक नहीं।
मोहब्बत ही तो है लोग भूल जाते हैं
दिल लगा के बड़े आराम से,
अक्सर हमने देखा है
सूखे गुलाब को गिरते हुए किताब से।
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
किस तरह जमा कीजिए अब अपने आप को
काग़ज़ बिखर रहे हैं पुरानी किताब के
हर शख़्स है इश्तिहार अपना
हर चेहरा किताब हो गया है
वो कटी फटी हुई पत्तियां,
और दाग़ हल्का हरा हरा,
वो रखा हुआ था किताब में,
मुझे याद है वो ज़रा ज़रा..!
किधर से बर्क़ चमकती है
देखें ऐ वाइज़,
मैं अपना जाम उठाता हूँ
तू किताब उठा।
मुझको पढ़ पाना हर
किसी के लिए मुमकिन नहीं,
मै वो किताब हूँ
जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।
धुआँ भरा है यहां तो सभी की आँखों में
किसी को घर मेरा जलता नज़र नहीं आता
इस अँधेरे में तो ठोकर ही उजाला देगी
रात जंगल में कोई शामअ जलाने से रही
“कैफ़ियत बाक्नी पुराने कोहो-सहरामें नहीं। है जुदूँ’ तेरा नया, पैदा नया वीराना कर॥
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
किताबें, सबसे सस्ती छुट्टियां हैं, जिसे आप खरीद सकते हैं।
पुस्तकें वह विरासत हैं जो मानव जाति के लिए एक महान प्रतिभा छोड़ती हैं,
जो पीढ़ी से पीढ़ी तक उन लोगों तक पहुंचाई जाती हैं, जो अभी तक जन्मे नही हैं।
अच्छी किताबों को पढ़ना, पिछली सदियों के बेहतरीन
व्यक्तियों के साथ बातचीत करने के समान है।
कई किताबें केवल सत्ता की चापलूसी करने के लिए लिखी जाती हैं.
अच्छे किताबों की कोई कीमत तय हीं नहीं की जा सकती है, क्योंकि वे अमूल्य होती हैं.
किताबें हर कोई पढ़ता है, लेकिन क्या पढ़ना चाहिए और क्या नहीं पढ़ना चाहिए यह कम लोग जानते हैं.
पुस्तकों का इस तरह उपयोग करना चाहिए कि उनकी ज्ञानवर्धक बातों को आत्मसात कर लेना चाहिए.
और फिर किसी नई किताब की ओर बढ़ जाना चाहिए.
हर दिन हमारे जीवन में कुछ मिनट किताबें पढ़ने के लिए जरुर होने चाहिए.
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
यदि कोई एक ही किताब बार-बार पढने का आनंद ना उठा पाए तो उसे पढने का कोई फायदा नहीं है.
ऐसे मत पढो, जैसे बच्चे पढ़ते हैं, मजे के लिए, या जैसे महत्त्वाकांक्षी पढ़ते हैं, निर्देश के लिए. नहीं, जेने के लिए पढो.
किताबों से हमेशा सावधान रहना चाहिए,” टेसा ने कहा है, ”
और जो उनके अन्दर है, क्योंकि शब्दों में हमें बदलने की शक्ति होती है.
पोषण, आश्रय और साहचर्य के बाद, कहानियां वो चीजें हैं जिनकी हमें दुनिया में सबसे ज्यादा ज़रुरत होती है.
लेकिन मेरे लिए, अगर किताब अच्छे से लिखी गयी है, वो हमेशा मुझे बहुत छोटी लगती है.
किताबें आदमी को ये बताने के काम आती हैं कि उसके मूल विचार आखिरकार इतने नए भी नहीं हैं.
सबसे अच्छी किताबें….वे हैं जो आपको वो बताएं जो आप पहले से जानते हों.
मुझे तो किताबों कि गंध से भी प्यार है.
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
एक अच्छी किताब एक अच्छे बैंक की तुलना में ज्यादा दौलत रखती है।
अनेकों बार किसी एक किताब ने किसी का भविष्य संवारा है।
अच्छा लेखन एक शिल्प विद्या है, अन्त:स्थ चित्रण नहीं।
समझदार लोग मुश्किल वक्त में किताबों से ही सांत्वाना प्राप्त करते हैं।
किताबों का चयन, मित्रो के चयन की ही तरह महत्वपूर्ण है। हम जो पढते है उसके लिए हम उतने ही जिम्मेदार है जितना कि जो हम करते हैं उसके लिए।
ब्रह्माण्ड का सिर्फ एक कोना ऐसा है जिसे आप निश्चित रूप से सुधार सकते हैं और वह है आप खुद।
हथियार के बदले हाथों में
किताब आ जायें तो अच्छा है,
इंसान के खुली आँखों में कुछ करने का
ख्वाब आ जायें तो अच्छा है.
पुस्तक में होती नई खोज, पुस्तक से मिलती नई सोच।
बोलने से पहले सोचो, सोचने से पहले पढ़ो।
ना हो आपसे समाधान तो लो पुस्तकों से समाधान।
पुस्तकें ज्ञानवान होती हैं यह देश की शान होती हैं।
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
किताब जैसा वफादार कोई दोस्त नहीं।
जब कभी आप कोई अच्छी पुस्तक पढ़ते हो, तो दुनिया में कहीं एक नया दरवाजा खुलता है और कुछ अधिक रोशनी अंदर आती है।
आप खुशियां नहीं खरीद सकते, लेकिन किताब खरीद सकते हैं जो आपको खुशियां ही देगी।
किताब वह सपना है जिसे आप अपने हाथों में संभालते हैं।
यदि आप किसी किताब को बार-बार पढ़कर आनंदित नहीं होते, तो वैसी किताब पढ़ना किस काम का।
हमारे बचपन में पूरे आनंद के साथ बीता शायद ही ऐसा कोई दिन हो जो किताबों के साथ न गुजरा हो।
एक अच्छी किताब का कोई अंत नहीं होता।
किताबें आईने की तरह होती हैं: कोई बेवकूफ उसमें झांके तो प्रतिबिंब बुद्धिमान का दिखने की आप उम्मीद नहीं कर सकते।
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
हम पढ़ते हैं यह जानने के लिए कि हमी अकेले नहीं हैं।
एक चीज जो आपको बिल्कुल सही-सही जाननी चाहिए वह है लाइब्रेरी का पता।
याद रखिए: एक किताब, एक कलम, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते हैं।
किताबों को भारी होना चाहिए क्योंकि पूरी दुनिया उनके अंदर होती है।
किताबों में झरने गुनगुनाते हैं परियों के किस्से सुनाते हैं
किताबों में राकेट का राज हैं किताबों में साइंस की आवाज हैं
किताबों का कितना बड़ा संसार हैं
काग़ज़ में दब के मर गए कीड़े किताब के
दीवाना बेपढ़े, लिखे मशहूर हो गया
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
अधूरी शाम का अधूरा किस्सा हूँ मैं,
जो पढ़ा न गया किताब को वो हिस्सा हूँ मैं.
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
मैं भी हो गयी हूँ बिल्कुल किताबों सी अब,
शब्दों से भरी पड़ी पर बिल्कुल ख़ामोश सी अब.
यूँ ही नहीं जिंदगी के किताब को सबके सामने खोलता हूँ,
हार हो या जीत हर खेल को बड़ी शिद्दत से खेलता हूँ.
कोई मेरी जिन्दगी की किताब को पढ़ ले हजार में,
मुझे मंजूर नहीं कि दिल तमाशा बने बाजार में.
खुद ही किताब के पन्नो पर हमारा जिक्र किया करते हो और
कहते हो कि मेरी कलम से ज्यादा तुम सुर्ख़ियों में रहा करते हो.
दोस्त, हम भी खुली किताब थे,
मगर अफ़सोस अनपढ़ के हाथ में थे।
आज भी हौसले नज़र आते है लोगों में, कुछ बड़ा बनने के लिए,
आज भी सिर्फ किताब नज़र आती है हाथों में, वो पढ़ के कुछ बड़ा बनने के लिए।
मोहब्बत की किताब पढ़ कर, हम ऐसे बदल गए,
की मोहब्बत तो छोड़ गयी हमे, किताबो में हमे उलझा कर।
पढ़ना है हमे, तो किताबों में पढ़ लिया करो,
अक्सर दर्द की कहानी लिखा करते है हम वहा।
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
तुमसे इश्क़ लड़ाने की, क्या इजाज़त है हमे?
ए किताब तुम्हे पढ़ने की, क्या इजाज़त है हमे?
ज़िन्दगी से नहीं कोई गिला शिकवा हमे,
बस किताबें पढ़ना बाकी रह गया था।
किस्मत से आजमाई है ये ज़िन्दगी,
इसे किताबों में आजमाके तो देखो।
किताबों के पन्ने पलट के देखो,
बचपन याद ज़रूर आएगा।
vah mujhe kabhi gulab deti thi
ansuljhe sawalon ke jawab deti thi..
imtihan ki har agali shab ko
vo mujhe apni kitab deti thi..
kitab mein sajaon tujhe gulab ki tarah
tu uljhe sawal ke jawab ki tarah..
koi hukm na laga de kufr ka
tujhe chahta hun sawab ki tarah..
vo kitab hamraah lekar chalti thi
jiske pahlu me sanjh dhalti thi..
uske rukhsar ki lali se
tariki main shama si jalti thi..
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
वो कटी फटी हुई पत्तियां, और दाग़ हल्का हरा हरा,
वो रखा हुआ था किताब में,मुझे याद है वो ज़रा ज़रा..!
एक कहानी है हर शख़्स यहाँ यूँ तो,
बस हर क़िताब यहाँ खुली नहीं होती।
वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।
यह नियम बनाएं कि बच्चे को कभी ऐसी किताब न दें, जिसे आप खुद नहीं पढ़ेंगे.
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
जब पढने की मजबूरी ना हो तब आप क्या पढ़ते हैं
यही निर्धारित करेगा कि आप जब आपके बस
में ना हो तब आप क्या बनेंगे
किताबों के बगैर घर खिड़कियों
के बिना कमरे के सामान है
ताकत का नया स्रोत कुछ लोगों के हाथ में
धन होना नहीं है, बल्कि कई लोगों के
हाथ में सूचना होना है.
किताबें मनुष्य को मानसिक और
भावनात्मक रूप से बढ़ने में मदद करती हैं.”
Shayari On Books In Hindi [हिंदी में किताबों पर शायरी]
एक बार जब आप पढ़ना सीख लेते हैं,
तो हमेशा के लिए आजाद हो जाते हैं
किताबों वे चीजें हैं जिनकी मदद से
आप बिना पाँव चलाए ही यात्रा पर निकल जाते हैं
उस पुस्तक को मत पढ़ों जो
कम से कम एक वर्ष पुरानी न हो.”
एक अच्छी किताब एक अच्छे बैंक
की तुलना में ज्यादा दौलत रखती है
आप कभी भी इतना बड़ा चाय का प्याला
या इतनी बड़ी किताब नहीं पा
सकते जो मुझे सूट कर सके.
किताबें दर्पण की तरह हैं यदि एक मूर्ख अन्दर देखता है
तो आप किसी प्रतिभावान के बाहर देखने की
उम्मीद नहीं कर सकते
मनुष्य जाति ने अब तक जो भी किया है,
सोचा है और हासिल किया है, वह
सब पुस्तकों के पन्नों में समाया है.
जिस व्यक्ति के पास किताबों से भरी
अलमारी हो भला उससे बड़ा रहिस
और कौन हो सकता हैं.
किताब के अंदर एकमात्र महत्व की चीज है
आपके लिए उसमें निहित अर्थ
Shayari On Books In Hindi [किताब पर शायरी हिंदी में]
नौ रत्नों से बढ़कर, किताब अनमोल रत्न है,
जिसकी कोई कीमत नहीं है.
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह है
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।।
मैं सबके सामने घोषणा करता हूँ
पढ़ने जैसा कोई आनंद नहीं हैं
एक अच्छी किताब पढने का पता तब चलता हैं,
जब आखिरी पन्ना पलटते हुए आपको लगे
की आपने एक दोस्त को खो दिया।
यदि आप वही किताब पढ़ते है ,
जो और लोग पढ़ रहे है ,
तो यकीन मानो आप वही बनोगे,
जो वह लोग बनते है….
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश
फूलों की बमों की जीत की हार की,
प्यार की मार की, क्या तुम नही सुनोगे
इन किताबों की बातें ?
किताबों में झरने गुनगुनाते हैं
परियों के किस्से सुनाते हैं
किताबों में राकेट का राज हैं
किताबों में साइंस की आवाज हैं
किताबों का कितना बड़ा संसार हैं
Shayari On Books In Hindi [खुली किताब शेर शायरी हिंदी में]
अच्छी किताबें और अच्छे लोग,
तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता हैं।
ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी है,
उन की बात सुनी भी हमने अपनी बात सुनाई भी।
कौन कहता हैं कि हम झूठ नहीं बोलते,
एक बार खैरियत तो पूछ के देखियें।
शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है, जिसे आप दुनिया को बदलने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
विद्यार्थी जीवन की छोटी-छोटी आदतें, हमारे जीवन में बड़ा फर्क पैदा कर देती हैं।
शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले ही वो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।
आज के लिए और सदा के लिए सबसे बड़ा मित्र है अच्छी पुस्तक।
“बोलने से पहले सोचो, सोचने से पहले पढ़ो।”