हद से चल आज गुजर चलते हैं,
चाहत के दिए में चल दोनो जलते हैं,
हो कर आज इस कदर एक दूसरे के
इस दुनिया को चल भुल चलते हैं।
Shayari for Boyfriend in Hindi (बॉयफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी)
तुझको अपनी रूह में उतार लूं,
खुद को तेरी चाहत में सवार लूं,
नहीं छैं मुझे इस दुनिया से कुछ और
बस एक मिल जाए तो अपनी जिंदगी गुजार लूं।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते !
राज खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर ,
कितनी खामोश मोहब्बत की
जुबान होती है !!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल मे कबूल है।।
तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
उस हकीम ने तो मेरे इलाज की
हद हीं पार कर दी
मेरे महबूब की तस्वीर ताब़ीज में
डाल कर दी
उस हकीम ने तो मेरे इलाज की
हद हीं पार कर दी
मेरे महबूब की तस्वीर ताब़ीज में
डाल कर दी
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी..!!
तेरा मन और मेरा मन, जिस दिन
सांझा हो जाता…
मेरी धड़कन हीर हो जाती , तेरा दिल
रांझा हो जाता .
पीया तोसे नैना लागे रे
जाने अब कया होगा आगे रे
एक तेरी ख़ामोशी मार देती है मुझे,
बाकी सब अन्दाज़ अच्छे हैं
तेरी तस्वीर के
तुम्हारी कसम मेरे सैंया जी
अब हिम्मत नहीं हारेंगे,
मर जायेंगे मगर तेरे सिवा
किसी और को नहीं चाहेंगे !
सुनो डॉक्टर्स एक इश्क का इंजेक्शन
हमे भी लगा दो
उसके इश्क मे दर्द
बहुत होता है
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ, और तू
रूह की तलब,
बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मुहब्बत बनकर
तुम्हें चलना ही कितना है सनम,
बस मेरी धड़कनों से गुजर कर इस दिल में
उतरना है
कमी नहीं थी मेरे अपनों की,
फिर क्यों वो अजनबी मेरे दिल में बस गया
दिल की धड़कनों में बसा कर
मुहब्बत का एहसास
इश्क़ की जंजीरों में बंध कर चलती है
हर साँस
सुनो ना सैंया जी
तुम्हारा नाम टमाटर केचप
रख दु क्या
तुम्हारे बिना जिंदगी
रूखी रूखी लगती है
दो पल के लिये ही सही
मेरी तन्हाइयों में खो जाओ
मैं भी तुम्हारी और तुम भी मेरे हो जाओ
नज़रों से ना देखो हमें
तुम में हम छुप जायेंगे
अपने दिल पर हाथ रखो तुम
हम वही तुम्हें मिल जायेंगे
वो चाहते है जी भर के
प्यार करना
हम सोचते है कि वो प्यार ही क्या?
जिस में जी भर जाये
वो चाहते है जी भर के
प्यार करना
हम सोचते है कि वो प्यार ही क्या?
जिस में जी भर जाये
कुछ दिनों से उनको भी हमारी
आदत हो गई हैं
शायद शरारत करते करते उन्हें भी
मोहब्बत हो गई हैं
सारा वक़्त औरो में बाट देते हो
हम कुछ नहीं लगते हैं क्या तुम्हारे
चढ़ा है जब से तेरे इश्क का
स्वाद जंबा पे
अलफाज खुद ब खुद शायरी में बदलने लगे
वो पागल सच्चा वाला ईश्क
कर बैठा है मुझसे
कोई बताओ उसको बहुत बडी
सरफिरी हूँ में
हक़ीम जी ज़रा मेरी आँखे देखना
आज-कल मेरे महबूब मेरे ख्वाबो में
नहीं आते
हर एक साँस मुझे खींचती है
उसकी तरफ़
ये कौन मेरे लिए बे-क़रार
रहता है
किसी के लिये किसी की अहमयित खास होती है,
और एक दिल की चाबी दूसरे के पास होती है.
गुज़र रही है जिंदगी,
बड़े ही नाजुक दौर से….!!
मिलती नहीं तसल्ली,
तुम्हारे सिवा किसी और से…!!
मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले तू हर हाल में क़ुबूल है..!!
छुपा लो मुझे अपने साँसों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी..!!
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
सब को मेरे बाद रखिये,
आप मेरे है ये बात याद रखिये..!!
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है..!!
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए..!!
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैने आपमें देखा है..!!
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
लम्हे ये सुहाने साथ हो न हो,
कल में आज ऐसी बात हो न हो,
आपसे प्यार हमेशा दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो न हो..!!
तुम्हारी मदहोश आँखों ने मेरे दिल का सिस्टम ही तोड़ दिया,
जब से तुमने आई लव यू है कहा मुझे,
मैंने तब से पढ़ना लिखना ही छोड़ दिया..!!
काश तुझे सर्दी के मौसम मे लगे मोहब्बत की ठंड,
और तु तड़प के मांगे मुझे कंबल की तरह..!!
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत,
वरना मै बहुत बार मिली हूँ आखरी बार उससे..!!
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है..!!
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यों हो खफ़ा ये बयां तो कीजिये,
अगर हो गई है कोई खता तो,
यूं याद न करके सज़ा तो ना दीजिये..!!
पहले प्यार के लिए दिल जिसे चाहता है,
वो हमे मिले या ना मिले दिल पे राज हमेशा उसी का होता है..
तेरे प्यार का किस्सा नहीं बनना मुझे,
अगर प्यार है सच्चा तो तेरी ज़िन्दगी का हिस्सा बना मुझे..!!
बड़े मुश्किल से मिले है ए वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते,
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहता..!!
कबूल हो गई हर दुआ हमारी,
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ,
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी..!!
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं..!!
आप नही तो जिन्दगी में क्या रह जाएगा,
दूर तक तनहाइयों का सिलसिला रह जाएगा,
हर कदम पर साथ चलना पिया मेरे ,
वरना आपका ये हमसफ़र अकेला रह जाएगा..!!
तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी साँसों से मिलकर तेरी ख़ुशबू बन जाऊं,
फ़ासले ना रहे हम दोनों के दरमियाँ कोई,
मैं मैं ना रहूँ बस तुम बन जाऊं..!!
ना उसने मनाया ना मैंने कोशिश किया,
बस इसी तरहा हमारे रिश्ते ख़तम हो गए..!!
ना जाने किस मोड़ पर आकर रुक गई है जिंदगी,
कुछ बोलो तो भी गलत और ना बोलू तो भी गलत..!!
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत हैं,
सब हँसते रहे इतना ही बहुत हैं,
हर कोई हर वक्त साथ नही रह सकता,
याद एक दुसरे को करते रहे इतना ही बहुत हैं..!!
उदास नही होना क्योकि मैं साथ हूँ,
सामने न सही पर आस पास हूँ,
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ..!!
जाती नही आँखों से सूरत आपकी,
जाती नही दिल से मोहब्बत आपकी,
महसूस ये होता हैं जीने के लिए,
पहले से ज्यादा जरूरत हैं आपकी..!!
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है..!!
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई..!!
ये दिल भुलाता नहीं है मोहब्बतें उसकी,
पड़ी हुई थी मुझे कितनी आदतें उसकी,
ये मेरा सारा सफर उसकी खुशबू में कटा,
मुझे तो राह दिखाती थी चाहतें उसकी..!!
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करीये हमसे मिलने का,
आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी..!
गिले भी हैं तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं…
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!!
Shayari for Boyfriend in Hindi (बॉयफ्रेंड के लिए शायरी हिंदी)
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने,
मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान से हमें मालूम ही नही।
ये प्यारी सी बाते तेरी,
ये प्यारी सी आवाज तेरी,
ये प्यारी सी मुस्कान तेरी,
ये प्यारी सी आँखें तेरी,
मुझे पागल ही बना गई….
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज अच्छी लगती है।
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है,
बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।
दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,
तू देखे तो अपनी आंखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है,
सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से
उजाले,, में सवेरा हो जाऊं,,
बस जाओ मुझ में रूह बन
कर,, में सुनहरा हो जाऊं।।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते…
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते…
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नज़र को रुला-रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में
तो कभी आंखों के पानी में।।
तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
जिंदगी गुजारने के दो तरीके होते हैं
एक तुझे नही आता और एक मुझे नही आता।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बनकर,
वो बात और है, अगर जिंदगी वफा ना करे।।
नजर से दूर है फिर भी फिज़ा में शामिल है,
की तेरे प्यार की खुशबू हवा में शामिल है,
हम चाह कर भी तेरे पास, आ नही सकते,
की दूर रहना भी, मेरी वफा में शामिल है।
मेरी रूह को अपनी रूह में मिलाकर
मुझे गुमनाम कर दो,
तुम्हे देख कर लोग मुझे पहचाने यूं
खुद को मेरा हमनाम कर दो।।
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयां करें हाल इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है।
हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं,
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं,
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा,
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का
सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम सुनकर
हम मुस्कुरा देते हैं।
दाग दिल पर लगी है ,और
हम है की लिबास धोये जा रहे है
बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही,
मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी.!
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते ह
उनकी यादों को मिटाना बहुत कठिन है।
अपने गम को भूल जाना बहुत कठिन है।।
जब राहे-मयखानों पर चलते हैं कदम।
होश में लौट कर आना बहुत कठिन है।।
एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे।
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे।।
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह।
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे।।
अपनी आँखों को आँसू दिया करते हैं।
जब नींद में तेरा नाम लिया करते हैं।।
पलक झपके तुम्हारी तो समझ लेना।
हम तुझे याद किया करते हैं।।
भूल न जाना अपनी वफ़ा की उन कसमों को।
तोड़ न देना हमारे प्यार की उन रस्मों को।।
आप हमें याद करो या न करो कोई बात नहीं।
बस याद रखना साथ बिताये उन लम्हों को।।
याद शायरी
ज़िंदगी कुछ अधूरी सी लगे तेरे प्यार के बिना।
मुनासिब नहीं है जीना अब तेरे साथ के बिना।।
छोड़कर तेरी चाहत पराई लगे ये दुनिया सारी।
दिल ने सीखा नहीं धड़कना तेरी याद के बिना।।
याद शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
याद आती है तो याद में खो लेते हैं।
आँसू आँखों में उतर आयें तो रो लेते हैं।।
नींद तो नहीं आती आँखों में लेकिन।
आप सपनों में आयेंगे इस लिए सो लेते हैं।।
यादों की शायरी
खामोशी और तन्हाई हमें प्यारी हो गई है।
आजकल रातों से यारी हो गई है।।
सारी सारी रात तुम्हें याद करते हैं।
शायद तुम्हें याद करने की बीमारी हो गई है।।
मिस यू शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
दोस्ती का फ़र्ज़ यूँ ही निभाते रहेंगे।
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे।।
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी।
वरना याद बनके आपको सताते रहेंगे।।
जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे।
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे।।
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे।
पर वादा है आपकी यादो में ज़रूर आएंगे।।
हम चाहे तो भी तुझे भुला नहीं सकते।
तेरी यादों से दामन चुरा नहीं सकते।।
तेरे बिना जीना एक पल भी मुमकिन नहीं।
तुम्हें चाहते हैं इतना कि बता नहीं सकते।।
मजबूरियाँ सारी हम दिल में छिपा लेते हैं।
हम कहाँ रोते हैं हमारे हालात रुला देते हैं।।
हम तो हर पल याद करते हैं सिर्फ आपको।
और आप भुला देने का इल्जाम लगा देते हैं।।
तुझे याद करना न करना अब मेरे बस में कहाँ।
दिल को आदत है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की।।
यादों को भुलाने में कुछ देर तो लगती है।
आँखों को सुलाने में कुछ देर तो लगती है।।
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान नहीं।
दिल को समझाने में कुछ देर तो लगती है।।
बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों का कारोबा।
मुनाफा कम ही सही मगर गुजारा हो ही जाता है।।
याद आते हैं तो कुछ भी नहीं करने देते।
आप की यही बात बहुत बुरी लगती है।।
आज यह कैसी उदासी छाई है।
तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है।।
टूट के रोया है फिर मेरा दिल।
जाने आज किसकी याद आई है।।
तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम।
बस यही एक वादा निभा पायेगें हम।।
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन।
तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम।।
बहुत ही याद आता है मेरे दिल को तड़पता है।
वो तेरा पास न होना बहुत मुझको रुलाता है।।
न वो आ सके न हम कभी जा सके।
न दर्द दिल का किसी को सुना सके।।
बस बैठे हैं उनकी यादों में खोये हुए।
न उन्होंने याद किया और न हम भुला सके।।
मत सोच कि मैं तुझे भुला नहीं सकता।
तेरी यादों के पन्ने मैं जला नहीं सकता।।
कश्मकश ये है कि खुद को मारना होगा।
और अपने खातिर तुझे रुला नहीं सकता।।
हम शिकायत नहीं करते जमाने से कोई।
अगर मान जाता मनाने से कोई।।
फिर किसी को याद करता ना कोई।
अगर भूल जाता भूलने से को।।
.
उसे जब याद आएगा वो पहली बार का मिलना।
तो पल पल याद रखेगा या सब कुछ भूल जायेगा।।
उसे जब याद आएगा गुजरे मौसम का हर लम्हा।
तो खुद ही रो पड़ेगा या खुद ही मुस्कुराएगा।।
तुझे भूले पर तेरी यादों को ना भुला पाये।
सारा संसार जीत लिया बस तुमसे ना जीत पाये।।
तेरी यादों में ऐसे खो गए किसी को याद ना कर पाये।
तुमने मुझे तन्हा किया इस कदर किसी और के ना हो पाये।।
ना मैं शायर हूँ ना मेरा शायरी से कोई वास्ता।
शौक बन गया है तेरी यादो को बयान करना।।
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है,
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है,
कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते हैं हम,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
उसकी धड़कन में मेरी याद अभी वाकी है,
ये हकीकत मेरे जीने के लिए काफी है।
मैं जिन्दगी तेरे नाम कर जाऊंगा।
तू रोएगी मुझे याद करके तेरे दामन में इतनी खुशी छोड़ जाऊंगा।।
कभी यूं कभी उफ कभी फरियाद करते हैं।
निकल आते हैं आंसू जब तुम्हें याद करते हैं।।
प्यार बहुत कुछ छीन लेता है
कोई नहीं मेरा तो बस सुकून था
यादों में हम रहें यह अहसास रखना।
नजरों से दूर सही दिल के पास रखना।।
उजाले अपनी यादों के हमारे पास रहने दो।
न जाने किस डाली में जिन्दगी की शाम हो जाए।।
यादों में हम रहें यह अहसास रखना।
नजरों से दूर सही दिल के पास रखना।।
तुम मोती कितने भी बरसा लो, मैं मोहब्बत नहीं कर पाऊँगा,
पत्थर कितने भी पड़ जायें, मैं तुम्हें याद जरूर करूँगा।
आंखों में रहने वालों को याद नहीं करते,
दिल में रहने वालों से बात नहीं करते।
हमारे जो दिल में बस गई हो तुम,
इसलिए तो हम आपको बार-बार नहीं देखा करते।
यादों में हम रहें यह अहसास रखना,
नजरों से दूर सही दिल के पास रखना।
यह नहीं कहते कि हर पल रहो तुम,
दूर ही सही पर दिल के पास रखना।
तुम्हारी बोली कोयल सी गजब की कूक होती है,
जरा सी याद आये तो कलेजे हुक होती है।
थाली में रोटी पड़ी, पास में पानी भरा गिलास,
जब याद तुम्हारी आती है, तब भूख लगे ना प्यास।
कुछ तो कमी थी तेरे बिना।
सूनी-सूनी जिंदगी थी तेरे बिना।।
चले ले-लेकर नजर में हसी तेरे नजारे।
जिन्दगी काट लेंगे तेरी यादों के सहारे।।
मुहब्बत का मजा मिलता है प्यार करने वालों को।
दुनियाँ याद करती है इस राह में मरने वालों को।।
रातों को उठ-उठ कर जिनके लिए रोते हैं।
कुछ लोग अपने मकानों में आराम से सोते हैं।।फिजाओं से महकती साम हो तुम।
सागर सा झलकता साम हो तुम।।
सीने से लिए फिरता हूँ तस्वीर तुम्हारी।
मेरी जिन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।।
देख लेना आयेगी झकझोरने यादों की शाम।
तेरी धड़कन भी पुकारेगी जुबा पर मेरा नाम।।
जब भी सतायेगी मुझे मेरे सनम जो तेरी याद।
लिख ही डालूंगा कलम से अपने दिल का हाल।।
प्यार का रिश्ता इतना मजबूत होना चाहिए
कि किसी तीसरे इंसान की वजह से कभी न टूटे।
अगर मैं जानती हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो
दिल की धड़कन बन कर दिल मे रहोगे तुम
जब तक सांस है तब तक मेरे साथ रहोगे तुम।
कमाल की चीज है ये मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
ज़िन्दगीं में किसी का साथ काफ़ी है,
हाथों में किसी का हाथ काफ़ी है,
दूर हो या पास फ़र्क नहीं पड़ता
प्यार का तो बस एहसास काफ़ी है
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीं शाम के साथ
मेरी चाहतें तुमसे अलग कहाँ हैं,
दिल की बाते तुमसे छुपी कहाँ हैं,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर जिन्दगी को साँसों की जरूरत कहाँ हैं
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना मेरी फितरत बन गई है,
आपसे मिलना ये मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है।
तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमे कोई शक नही,
तुम्हे कोई और देखे किसी को ये हक नही।