300+ खुशी की शायरी हिंदी Khushi Shayari in Hindi

खुशी की शायरी हिंदी Khushi Shayari in Hindi:

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

खुशी की शायरी हिंदी Khushi Shayari in Hindi

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे

चलो कोई निशाँ ढूँढ़ते हैं,
दिल का बहता हुआ कारवाँ ढूँढ़ते हैं,
मुद्दत हो गयी है मुस्कराये हुए,
चलो खुशी का कोई जहां ढूँढ़ते हैं।

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी।

दुआओं पे हमारे ऐतबार रखना
दिल में अपने ना कोई सवाल रखना
देना चाहते हो अगर खुशियां हमें
बस आप खुश रहना अपना ख्याल रखना !!

ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात
यूँ ही भटकती रही,
कभी उसे मेरा घर ना
मिला कभी उसे हम घर ना मिले।

हर पल में प्यार है,
हर लम्हे में खुशी है,
कह दो तो यादें है,
जी लो तो जिन्दगी है।

मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न
दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर
ख़राब कर दूँगा !!

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,
हर एक लम्हा खुशनुमा बना दिया,
मेरी उम्मीद को नई मंजिल मिल गई।

रिश्ते निभाना हर किसी के,
बस की बात नहीं,
अपना दिल दुखाना पड़ता है,
दूसरों की खुशी के लिए।

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!

आपकी पसंद हमरी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए।

ना जाने वक्त खफा है
या खुदा नाराज है हमसे,
दम तोड़ देती है हर
खुशी मेरे घर तक आते-आते।

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं हम,
जीते हैं इस आस पर के एक दिन तुम आओगे,
मरते इसलिए नहीं क्योंकि तुम अकेले रह जाओगे।

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी
से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया
आगाज होता हैं !!

जब भी उनकी गली से गुजरते हैं,
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं,
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं,
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं।

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं… साहब
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है
इसलिए घाटे में हैं..!

खशी के लिए काम करोगे तो,
खुशी नहीं मिलेगी,
मगर खुश होकरकाम करोगे तो,
खुशी जरूर मिलेगी।

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे !!

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं,
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है।

जो ख़ुशी सब को देता है,
आखिर में वही रोता है,
जो मिल ना सके उम्र भर,
क्यों प्यार उसीसे होता है।

खुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो की मैं फिर से उदास हो जाऊं।

कभी ख़ुशी से खुशी की तरफ़ नही देखा,
तुम्हारे बाद किसीकी तरफ़ नही देखा,
ये सोच कर कि तेरा इंतज़ार लाज़िम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ़ नहीं देखा।

अब तो ख़ुशी का ग़म है न
ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

इन्हीं ग़म की घटाओं से
खुशी का चाँद निकलेगा,
अँधेरी रात के पर्दों में
दिन कि रौशनी भी है।

मेरी खुशी के लम्हें,
इस कद्र छोटे हैं यारों,
गुजर जाते हैं मेरे,
मुस्कुराने से पहले।

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए !!

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है,
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नहीं होती।

अपने बच्चों को हर,
मुमकिन खुशी देता है,
एक पिता बस बच्चों के,
लिए ही सांसे लेता है ।

माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

मिल जाती है कितनो को ख़ुशी,
मिट जाते हैं कितनो के गम,
मेसेज इसलिए भेजते है हम,
ताकि न मिलने से भी अपनी दोस्ती न हो कम।

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको
हम चाहते हैं !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

ज़िन्दगी ने एक चीज़,
ज़रूर सीख दी है,
एक अपने में खुश रहना और,
दूसरों से उम्मीद न रखना।

ख़ुशी की आँख में आँसू की भी
जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते !!

किसी के साथ रहना है,
तो खुशी से रहो,
मजबूरी से साथ रहने,
का कोई मतलब नहीं।

शिकायत नहीं ज़िन्दगी से की,
तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना यार,
हमारी तो कोई बात नहीं।

पता न चला कि इश्क के जाल
में फँसे कब थे
मरते वक्त याद न आया कि
हँसे कब थे !!

फूल के साथ कटे भी नसीब होते हैं,
खुशी के साथ गम भी नसीब होते हैं,
मजबूरी ही ले डूबती है हर आशिक को,
वरना खुशी से बेवफा कौन होता है.?

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है
और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो
ज़िंदगी क्या है !!

तेरी निगाहों से, दूर जा रहे हैं,
खुदा से सिर्फ तेरी ख़ुशी चाह रहे हैं।

अब अगर खुशी मिल भी,
गयी तो कहां रखेंगे हम,
आंखों में हसरतें हैं और,
दिल में किसी का गम।

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

ख़ुशी में न सही, गम में मुस्कुरा देता हूँ,
किसी को नहीं में तुम को,
याद कर लेता हूँ।

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे
इन्तजार की हैं
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद
तेरे दीदार की हैं !!

दो पल की ख़ुशी मिली उसके प्यार में,
फिर मैं उम्र भर रोया,
आँसू तब जाकर थमे मेरे,
जब मैं मौत की आगोश में सोया

जरुरी नहीं की हर रिश्तें का
अंत लड़ाई ही हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए
भी छोड़ने पड़ते है !!

न पूछो दर्द मंदों से,
हंसी कैसी, खुशी कैसी,
मुसीबत सर पे रहती है,
कभी कैसी – कभी कैसी।

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं।

दो दिल जब साथ होते है ना,
तब ख़ुशी ही ख़ुशी होती है।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

बड़े घरो मे रही है बहुत
ज़माने तक
ख़ुशी का जी नही लगता
ग़रीब ख़ाने मे !!

शब्दों के इत्तेफाक़ में यूँ बदलाव करके देख,
तू देख कर न मुस्कुरा बस मुस्कुरा के देख।

कभी ख़ुशी की आशा कभी मन की निराशा
कभी ख़ुशियों की धूप कभी हकीकत की छाँव
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा !!

ख़ुशी में न सही गम में मुस्कुरा देता हूँ
किसी को नहीं में तुम को
याद कर लेता हूँ !!

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते।

अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ !!

जिनके मिलते ही दिल को ख़ुशी
मिल जाती हैं
वो लोग क्यों जिन्दगी में कम
मिला करते हैं !!

सफ़ेद-पोशी-ए-दिल का
भरम भी रखना है
तेरी ख़ुशी के लिए तेरा ग़म
भी रखना है !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

चलिये कुछ बचकानी बातें करते है
हर वक्त की समझदारी तो बोझ है !!

एक वो हैं कि जिन्हें अपनी
खुशी ले डूबी
एक हम हैं कि जिन्हें गम ने
उभरने न दिया !!

ग़म खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ़ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए !!

उम्र कहती है अब संजीदा हुआ जाये
दिल कहता है कुछ नादानियॉ और सही !!

दूर हूँ तुझसे तेरी ख़ुशी के लिए
ये मत समझना कि दिल
दुखता नहीं मेरा !!

आप आए तो जीवन में खुशी
मिल गई मुश्किल राहों में चलने
की वजह मिल गई हर एक पल
खुशियों का मेरा लक्ष्य और मेरी
मंजिल मिल गई !!

मुझे क्या पता था कि मोहब्बत
क्या होता है लेकिन तुम से मिलने पर
लाइफ में इश्क हो गया !!

गम में खुशी का मजा नहीं होता है
उस पगली के बिना जिंदगी जीने
मैं कोई मजा नहीं है !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

मुस्कुरा के देखो तो सारा जहॉ रंगीन है
वरना भीगी पलकों से तो आईना
भी धुंधला दुखता है !!

खामोशी मे जो सुनोगे वो आवाज मेरी होगी
जिंदगी भर साथ रहे वो वफा मेरी होगी
दुनिया हर ख़ुशी तुम्हारी होगी
क्योंकि इन सबके पीछे दुआ हमारी होगी !!

जिंदगी मे कोई खास है
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है !!

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न
महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे
लाता चला गया !!

मैंने उस पगली को हंसाने की कोशिश
की थी लेकिन नजरों में थोड़ी
नमी रह गई थी !!

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,कभी
माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,होंठों
पर हँसी और हथेली पर जान होगी।

जो आपकी खुशी के लिये हार मान लेता
है, उससे आप कभी जीत नही सकते.

जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है.

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत
होंगे मगर हमारी बेचैनियों की
वजह बस तुम ही हो।

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम
चाहते हैं.

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना,
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे आप
जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे.

अपने दरमियान अफसाने बहुत हैं,
इम्तेहां ज़िन्दगी में आने बहुत हैं,
जो मिला नहीं उसका क्या गिला करना,
दुनिया में खुश रहने के बहाने बहुत है।

पागल नहीं थे हम जो तेरी हर बात
मानते थे, बस तेरी खुशी से ज्यादा
कुछ अच्छा ही नही लगता था.

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार
की हैं,क्योकि दिल में आज भी उम्मीद
तेरे दीदार की हैं.

जरुरी नहीं की हर रिश्तें का अंत
लड़ाई ही हो कुछ रिश्ते किसी की
ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है.

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

रिश्ते निभाना हर किसी के,बस की
बात नहीं,अपना दिल दुखाना पड़ता है,
दूसरों की खुशी के लिए।

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों
ने मार दिया वरना ख़ुशी खुद हमसे
मुस्कुराना सिखने आया करती थी.

जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझ
से रूठ गए, दुआ करो कि मैं
फिर से उदास हो जाऊं।

जिन्दगी में सबसे बड़ा धनवान वो इंसान
होता हैं, जो दूसरों को अपनी मुस्कुराहट
देकर उनका दिल जीत लेता हैं.

काश कुछ ऐसा हो कि फिर दर्दो
का बटवारा हो मेरी खुशियो पर
हक सिर्फ उनका सहारा हो.

रब से आपकी खुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो,
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं।

उस से मिलने की ख़ुशी बाद में
दुख देती है जश्न के बाद का
सन्नाटा बहुत खलता है।

खामोश हूँ तो सिर्फ़ तुम्हारी खुशी के लिए
ये न सोचना की मेरा दिल दुःखता नहीं.

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

ना जीने की खुशी ना मरने का गम,
बस तुमसे मिलने की दुआ करते हैं
हम, जीते हैं इस आस पर के एक दिन
तुम आओगे, मरते इसलिए नहीं क्योंकि
तुम अकेले रह जाओगे।

दुनिया की भीड़ में रब से एक दुआ हैं
हमारी, जिस से मांगी हर ख़ुशी तुम्हारी.

आजकल दिखावे का दौर चल रहा है
इसलिए लोग खुश होने की बजाय
अपनी खुशी को दिखाने लगे है.

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी ज़रूरी है।

खशी के लिए काम करोगे तो,
खुशी नहीं मिलेगी, मगर खुश
हो कर काम करोगे तो, खुशी
जरूर मिलेगी।

आये हो ज़िन्दगी में तो मुस्कुराना सीख लो,
ग़म को होठों के पीछे, छिपाना सीख लो,.

रिश्तों की यह दुनिया है निराली,
सब रिश्तों से प्यारी है रिश्तेदारी तुम्हारी,
मंजूर है आँसू भी आँखों में हमारे,
अगर आ जाये मुस्कान होठों पे तुम्हारी.

ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे
तो सही, मेरे न सही किसी के दिल में
बसे तो सही.

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ ना ही
गम बेच पाता हूँ फिर भी ना जाने
मैं क्यूँ हर रोज कमाने जाता हूँ.

यह चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार
की हैं क्योकि दिल में आज भी उम्मीद
तेरे दीदार की है.

इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी का
चाँद निकलेगा, अँधेरी रात के पर्दों
में दिन कि रौशनी भी है।

तारीफ करूँ क्या तेरी, कुछ अल्फ़ाज
ही ना मिले, जब से देखा है तुझको दिल
में अरमान है जगे.

ख़ूबसूरत हो इसलिए मोहब्ब्त नहीं है,
मोहब्बत है इसलिए ख़ूबसूरत लगती हो

जिंदगी मे कोई खास है तन्हाई के
सिवा कुछ ना पास है पा तो लेंगे
जिंदगी की हर खुशी पर हर खुशी
मे तेरी कमी का एहसास है.

देख कर खूबसूरती आपकी चांद भी
शर्मा रहा है, तू कितनी खूबसूरत है
यही फरमा रहा है।

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ
करु, फिर ख्याल आया कहीँ पढ़ने
वाला भी तेरा दीवाना ना हो जाए।

ख़ुशी मेरी तलाश में दिन-रात यूँ ही
भटकती रही, कभी उसे मेरा घर ना
मिला कभी उसे हम घर ना मिले।

कितना हसीन चाँद सा चेहरा हैं,
उसपे सबाब का रंग गहरा हैं,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे,
तभी चाँद पर तारों का पहरा हैं।

उसके हाथों का खिलौना ही सही
खुश हूँ मैं, कुछ देर के लिए ही
सही मुझे चाहता तो है.

मेरी खुशी के लम्हें इस कद्र छोटे हैं
यारों, गुजर जाते हैं मेरे मुस्कुराने से पहले.

निगाह उठे तो सुबह हो,झुके तो
शाम हो जाएँ, एक बार मुस्कुरा
भर दो तो कत्ले-आम हो जाएँ.

किसी ने मुझ से कहा बहुत खुबसूरत लिखते
हो यार,मैंने कहा खुबसूरत मैं नहीं वो है जिसके
लिए हम लिखा करते है।

जिंदगी की हर खुशी हर गम मिला है मुझे
फिर भी दिल को क्यो उम्मीद है
बेहतर मिलेगा तुझे.!!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

मैं खुश हूं मेरे हमदम
कि तू मेरे साथ है
मेरा दिल खुश है कि
हाथो में तेरा हाथ है..!

काश कुछ ऐसा हो कि
फिर दर्दो का बटवारा हो
मेरी खुशियो पर हक
सिर्फ उनका सहारा हो..!

कही खो गया कही
अकेला बैठा रहा
तेरी खुशी के लिए मै ना
जाने क्या-क्या करता रहा..!

आजकल दिखावे का दौर चल रहा है
इसलिए लोग खुश होने की बजाय
अपनी खुशी को दिखाने लगे है..!

बस सबको खुश रखता हूं
क्योकि यही तो मुझको आता है
वैसे इसलिए भी ऐसा करता हूं
क्योकि इंसानियत से मेरा नाता है..!

मैं बद-नसीब हूँ मुझ को न
दे ख़ुशी इतनी
कि मैं ख़ुशी को भी ले कर
ख़राब कर दूँगा !!

ना ख़ुशी खरीद पाता हूँ
ना ही गम बेच पाता हूँ
फिर भी ना जाने मैं क्यूँ हर
रोज कमाने जाता हूँ !!

नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी
से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया
आगाज होता हैं !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

दिल दे तो इस मिज़ाज का परवरदिगार दे
जो रंज की घड़ी भी ख़ुशी से गुज़ार दे !!

जीने की उसने हमे नई अदा दी है
खुश रहने की उसने दुआ दी है
ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना
जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है !!

अब तो ख़ुशी का ग़म है न
ग़म की ख़ुशी मुझे
बे-हिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी !!

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाए !!

माँग कर तुझ से ख़ुशी लूँ मुझे मंज़ूर नहीं
किस का माँगी हुई दौलत से भला होता है !!

ख़ुशी कहाँ हम तो गम चाहते हैं
ख़ुशी उसको दे दो जिसको हम चाहते हैं !!

ख़ुशी की आँख में आँसू की भी
जगह रखना
बुरे ज़माने कभी पूछकर नहीं आते !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

जब भी उनकी गली से गुजरते हैं
मेरी आँखें एक दस्तक दे देती हैं
दुःख ये नहीं वो दरवाजा बंद कर लेते हैं
खुशी ये है वो मुझे पहचान लेते हैं !!

पता न चला कि इश्क के जाल में फँसे कब थे
मरते वक्त याद न आया कि हँसे कब थे !!

मुझे ख़बर नहीं ग़म क्या है
और ख़ुशी क्या है
ये ज़िंदगी की है सूरत तो
ज़िंदगी क्या है !!

दिल में खुशी हो तो छलक जाती है
मुस्कुराहटें बजह की मोहताज नही होती !!

उसके हाथों का खिलौना ही सही खुश हूँ मैं
कुछ देर के लिए ही सही मुझे चाहता तो है !!

इन्हीं ग़म की घटाओं से खुशी
का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दों में दिन कि
रौशनी भी है !!

ये चेहरे की ख़ुशी सिर्फ़ तेरे इन्तजार की हैं
क्योकि दिल में आज भी उम्मीद तेरे दीदार की हैं !!

जरुरी नहीं की हर रिश्तें काअंत लड़ाई ही हो
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी छोड़ने पड़ते है !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

सजते रहे ख़ुशियों की महफ़िल
हर खुशियाँ सुहानी रहे
आप जिन्दगी में इतना ख़ुश रहे कि
हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे !!

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है
साँसों मैं छुपी हयात तेरी है
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है !!

अब अगर खुशी मिल भी
गयी तो कहां रखेंगे हम
आंखों में हसरतें हैं और
दिल में किसी का गम !!

बड़े घरो मे रही है बहुत ज़माने तक
ख़ुशी का जी नही लगता ग़रीब ख़ाने मे !!

कभी ख़ुशी की आशा कभी मन की निराशा
कभी ख़ुशियों की धूप कभी हकीकत की छाँव
कुछ खोकर कुछ पाने की आशा
शायद यही हैं जीवन की परिभाषा !!

ख़ुशी में न सही गम में मुस्कुरा देता हूँ
किसी को नहीं में तुम को
याद कर लेता हूँ !!

अगर तेरी ख़ुशी है तेरे बंदों की मसर्रत में
तो ऐ मेरे ख़ुदा तेरी ख़ुशी से कुछ नही होता !!

खुशियाँ छुपी है छोटी-छोटी अरमानों में
पता नही क्यों ढूढ़ते हैं इसे महंगी दुकानों में !!

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

Khushi Shayari in Hindi (खुशी की शायरी हिंदी)

दो पल की ख़ुशी मिली उसके प्यार में
फिर मैं उम्र भर रोया
आँसू तब जाकर थमे मेरे
जब मैं मौत की आगोश में सोया !!

फूल खिले ख़ुशी आपके कदम चूमे
कभी ना हो दुखो का सामना
धन ही धन आए आपके अंगना !!

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना सिखने आया करती थी !!

तेरे बिना ख़ुशियों का चिराग जलता नही
शहर की रौशनी से ये दिल बहलता नहीं !!

उस ख़ुशी का हिसाब कैसे हो
जो तुम पूछ लो जनाब कैसे हो !!

न पूछो दर्द मंदों से
हंसी कैसी खुशी कैसी
मुसीबत सर पे रहती है
कभी कैसी कभी कैसी !!

रब से आपकी खुशी मांगते हैं
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो
आपसे उम्र भर की मोहलत मांगते हैं !!

ख़ुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही
मेरे न सही किसी के दिल में बसे तो सही !!

Leave a Comment